यदि आप Airtel Black का उपयोग करते हैं, तो ये खबर आपके काम की होने वाली है, क्योंकि कंपनी ने अपने कस्टमर को अतिरिक्त सुविधा देने की घोषणा कर दी है। दरअसल अब Airtel Black 399 प्लान में IPTV सर्विस को भी शामिल किया जा रहा है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Motorola के इस फोल्डेबल फ़ोन ने ले ली भारत में धमाकेदार एंट्री, इस कीमत पर मिल रहे तगड़े फीचर्स
Airtel Black 399 प्लान IPTV के साथ
कंपनी ने अपने Airtel Black 399 प्लान में IPTV सर्विस को शामिल कर दिया है, फिर भले ही आप लैंडलाइन, DTH, या ब्रॉडबैंड कस्टमर हो आप इस प्लान के साथ इस सुविधा का उपयोग कर पाएंगे। ये Airtel Black का शुरुआती प्लान है। इस सुविधा के अतिरिक्त, इसमें पहले से अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है।
IPTV के साथ आपको 29 OTT के कंटेंट को एक्सेस करने की सुविधा मिलती है, जिसमें Amazon Prime Video, Apple TV+, Netflix, और ZEE5 जैसे कई OTT शामिल हैं। हालांकि, कुछ चुने हुए प्लान्स में कुछ एप्स का उपयोग नहीं किया जा सकता है।
अन्य फायदें
Airtel Black के 399 वाले प्लान में IPTV सुविधा के अतिरिक्त, लैंडलाइन कनेक्शन पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अतिरिक्त, Airtel ब्रॉडबैंड के जरिए आप 10Mbps इंटरनेट स्पीड का लाभ ले पाएंगे। हालांकि, लिमिट पूरी होने के बाद ये स्पीड 1Mbps हो जाती है। ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ आपको 260 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने को सुविधा मिलती है, जिसे Airtel डिजिटल टीवी कनेक्शन के माध्यम से देखा जा सकता है।
हालांकि, IPTV ko इसमें शामिल करने के बाद आप 350 से भी ज्यादा टीवी चैनल्स को एक्सेस कर पाएंगे। इसका खास फायदा है, कि ये ट्रेडिशनल सेटअप बॉक्स की तरह नहीं है, जिसे टीवी से कनेक्ट करने पर सिर्फ उसी में चैनल्स को देखा जा सकता था। इसमें आपके इंटरनेट से कनेक्ट किसी भी डिवाइस पर कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं।
ये पढ़ें: Vivo का ये फोन 15 तारीख को मचाएगा भारत में धमाल, देखें फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।