Free Perplexity Pro airtel – AI की दुनिया में हलचल मचाने वाला Perplexity अब भारत में भी तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है। भारत में AI को और ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए Airtel ने Perplexity AI के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत सभी Airtel मोबाइल, DTH और ब्रॉडबैंड यूज़र्स को अब Perplexity Pro का 1 साल का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। यानि अब बिना कोई अतिरिक्त कीमत चुकाए Airtel यूज़र इस पावरफुल AI टूल के सारे प्रीमियम फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। Perplexity pro जिसकी असली कीमत करीब ₹17,000 है, अब वो आपको Airtel Thanks App के ज़रिए बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा।
ये पढ़ें: ये 2 Instagram सेटिंग्स बदलते ही आपकी फीड से निगेटिविटी हो जाएगी दूर
Airtel Perplexity Pro Free Subscription: जानिए क्या है ऑफर
Perplexity Pro एक AI-powered answer engine है जो ChatGPT और Google Gemini की तरह है, लेकिन इसमें वेब से लाइव जानकारी लाकर उसे बातचीत के स्टाइल (conversational style) में पेश किया जाता है। इसके Pro version में GPT-4.1, Claude 3, Grok जैसे एडवांस AI मॉडल्स का एक्सेस, डेली प्रो सर्च लिमिट से ज़्यादा, इमेज जनरेशन, फाइल एनालिसिस और Perplexity Labs जैसे टूल्स मिलते हैं, जो स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए काफी उपयोगी हो सकता है।
Perplexity के को-फाउंडर Aravind Srinivas के मुताबिक, भारत उनके टॉप 5 मार्केट्स में से एक बन चुका है। और अब Airtel के साथ यह पार्टनरशिप Perplexity को हर भारतीय यूज़र की जेब में लाने की कोशिश है।

Perplexity AI Airtel Offer कैसे पाएं?
Airtel यूज़र अपने फोन में Airtel Thanks App खोलकर ये Airtel AI Offer, पा सकते हैं। इस ऐप में ‘Rewards and OTTs’ सेक्शन में जाएं और उन्हें वहाँ Perplexity AI Free ऑफर रिडीम करने का मौका मिलेगा। लेकिन ध्यान रहे ये ऑफर सिर्फ 12 महीने के लिए वैलिड है। साथ ही ये इसके बाद ऑटो-रिन्यू नहीं होगा। साथ ही Airtel ने इस नए ओफिर के साथ ये AI मॉडल भारत में एक उचित ChatGPT Alternative बन सकता है।
ये पढ़ें: अब नहीं होगी महंगे कंप्यूटर की जरूरत, Jio की नई सर्विस से टीवी बन जाएगा कंप्यूटर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।