Jio ने हाल ही में अपना 189 वाला सबसे सस्ता और किफायती ओपन लॉन्च किया था, जिसको टक्कर देने के लिए अब Airtel ने भी अपना सस्ता और किफायत 189 रुपए वाला प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा और SMS की भी सुविधा मिलेगी। आगे इस Airtel 189 प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Airtel 189 प्लान डिटेल्स
कंपनी ने हाल ही ने Airtel का किफायती प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसी के साथ इसमें टोटल 1GB डेटा और 300 SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैलेडिटी 21 दिनों की है। यूजर्स को 100 SMS प्रतिदिन का कोटा मिलता है, और इसके बाद या 300 SMS पूरे होने पर 1 रुपए या 1.5 रुपए प्रति मैसेज भेजने के लग सकते हैं।
हालांकि, Airtel की टर्म्स एंड कंडीशन में ये मेंशन किया गया है, कि ये कीमत उत्तर प्रदेश और बिहार सर्किल के लिए है। कंपनी का ये प्लान इन सर्किल के लिए वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
मात्र 10 रुपए देकर मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी
जो लोग इस प्लान की वैलेडिटी से खुश नहीं है वो मात्र 10 रुपए खर्च करके Airtel का 199 रुपए वाला प्लान ले सकते हैं, जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है। इसके साथ ही यूजर्स 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 2GB डेटा, और 100 SMS प्रतिदिन जैसी सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे।
Jio Vs Airtel: 189 रुपए वाला प्लान
दोनों ही कंपनियों ने अपना 189 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है लेकिन बात करें, कि कौनसी कंपनी ज्यादा फायदा दे दी है, तो जहां Airtel में 189 रुपए वाले प्लान के 21 दिन की वैलिडिटी मिल रही है, वहीं, Jio में 28 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है। इसके अतिरिक्त, Airtel 1GB डेटा की सुविधा दे रहा है, जबकि Jio में आपको 2GB डेटा मिल जाता है।
ये पढ़ें: Wednesday Season 2: इस तारीख को OTT पर धूम मचाएगी Netflix की नंबर वन वे सिरीज़, ट्रेलर रिलीज़
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।