टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ने के बाद हाल ही में Airtel Telecom कंपनी ने भारत में नए डेटा बूस्टर प्लान्स पेश किये हैं। यदि यूजर्स के पास कोई 5G प्लान एक्टिव नहीं है, तो भी इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा, इसके अतिरिक्त आप इस प्लान्स में 4G डेटा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये प्लान्स कम से कम 2GB डेटा लिमिट के साथ आते हैं। आगे नए Airtel अनलिमिटेड 5G डेटा बूस्टर प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Instagram ने पेश किया multi-audio tracks feature: एक रील में जोड़ पाएंगे 20 ऑडियो ट्रैक्स
नए Airtel अनलिमिटेड 5G डेटा बूस्टर प्लान्स भारत में लॉन्च
पहले जो 1GB, 2GB वालें डेटा बूस्टर प्लान्स आते थे, कंपनी उनमें 5G कनेक्टिविटी नहीं देती थी, लेकिन अब कंपनी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से पुष्टि की है, कि यूजर्स को डेटा बूस्टर प्लान्स में भी 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी, और यूजर्स इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा का उपयोग कर पाएंगे। इन नए Airtel अनलिमिटेड 5G डेटा बूस्टर प्लान्स की कीमत 51 रूपए, 101 रूपए, और 151 रूपए होगी। खबरों के अनुसार 51 रूपए वाले प्लान में अनलिमिटेड 5G एक्सेस के साथ 3GB 4G डेटा दिया जा सकता है, इसके अतिरिक्त बाकि अन्य दो 6GB और 9GB 4G डेटा के साथ आएंगे।
अनलिमिटेड 5G डेटा बूस्टर प्लान्स कैसे काम करेंगे
इसकी वैलिडिटी आपके मौजूदा 4G प्लान की वैलिडिटी के अनुसार ही रहेगी। उदाहरण के लिए आपने को कोई 4G मंथली पैक का रिचार्ज 90 दिनों के लिए किया है, जो 20 अक्टूबर को खत्म होगा, और यदि आप उसके साथ आप कोई भी अनलिमिटेड 5G डेटा बूस्टर प्लान का रिचार्ज करते हैं, तो उसकी वैलिडिटी भी 20 अक्टूबर तक रहेगी, फिर चाहें आप इस प्लान के साथ रिचार्ज करें, या 20 अक्टूबर के 5 दिन पहले वो प्लान मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ ख़त्म हो जायेगा।
ये पढ़े: Whatsapp ने पेश किया Favorites फ़िल्टर: जानें कैसे काम करेगा?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।