आपके और हमारे जैसे ऐसे कई लोग हैं, जो Apple MacBook लेना तो चाहते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से ऑनलाइन ईकॉमर्स सेल का इंतजार करते हैं, जिससे इन्हें अच्छे डिस्काउंट ऑफर के साथ कम कीमत पर खरीदा जा सके। हालांकि, फिलहाल Amazon और Flipkart दोनों पर ही Freedom सेल चल रही है, ऐसे में ये बड़ा कन्फ्यूजन होता है, कि कहां आपको बेस्ट डील्स मिलेगी, और इसी परेशानी को दूर करने के लिए हमनें इस लेख में Amazon vs Flipkart: Apple MacBook Deals की जानकारी दी है, जिससे आप इसे अच्छे डिस्काउंट ऑफर के साथ बेहतर कीमत पर खरीद पाएं।
ये पढ़ें: Samsung के इन तीन फोन्स पर आया बंपर ऑफर, कीमत हुई 33,000 रुपए तक कम
Amazon vs Flipkart: Apple MacBook Deals
MacBook Air 13-inch (2025, M4, 16GB RAM, 256GB SSD)
Amazon पर ये लैपटॉप 90,900 रूपये से 91,900 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसके साथ ही SBI कार्ड द्वारा अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। हालांकि, Flipkart पर 91,350 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन ICICI कार्ड से 10,000 रूपये का अतिरिक्त लाभ ले पाएंगे।
MacBook Air 15-inch (M3, 16GB RAM, 512GB SSD)
Amazon पर ये लैपटॉप 1,36,990 रूपये की कीमत पर मिल रहा है। वहीं Flipkart पर इसे 1,54,900 रूपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है, और Wow Deal के साथ 1,50,900 रूपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
MacBook Pro 14.2-inch (2024, M4 Pro, 24GB RAM)
Amazon पर इस लैपटॉप को 1.85 लाख रूपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। जबकि, Flipkart पर भी लगभग इसी कीमत के साथ कुछ शानदार डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहे हैं।
MacBook Air 13-inch (2022, M2, 8GB RAM, 256GB SSD)
Amazon पर ये लैपटॉप 69,900 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है, और इसी के साथ SBI, HDFC कार्ड द्वारा शानदार ऑफर मिल रहा है। वहीं Flipkart पर इसे 89,900 रूपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है, Wow Deal के साथ इसे 85,900 रूपये में खरीद सकते हैं।
Amazon vs Flipkart: कौनसी सेल बेहतर है?
यदि Apple MacBook Deals के आधार पर बात की जाए, तो Amazon सेल बेहतर है, क्योंकि यहां सभी मॉडल्स उपलब्ध है, और काफी कम कीमत पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, यहां पर आपको SBI, HDFC, ICICI कार्ड द्वारा अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ बैटर डील्स भी दी जा रही है।
ये पढ़ें: इस रक्षाबंधन अपने सिबलिंग्स को दें ये कूल गिफ्ट्स, आखिरी वाला सबसे मजेदार
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।