हाइवे पर लगातार सफर करते समय थकान की वजह से कई घटनाएं होती है, और लगातार गाड़ी चलाने की वजह खास कर ट्रक ड्राइवर्स को आराम की काफी जरूरत होती है। ऐसे में उनकी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा एक नया ऐप “Apna Ghar” लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से ड्राइवर्स काफी सस्ते में या फ्री में एक AC रूम में आराम कर सकते हैं, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: OTT Release This Week: 2 जुलाई से 6 जुलाई तक धूम मचाएगी ये फिल्में
Apna Ghar ऐप लॉन्च
हाल ही में प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा X अकाउंट पर इससे संबंधित जानकारी साझा की गई है। जिसमें, उन्होंने बताया, कि हाइवे पर ज्यादातर दुर्घटनाएं नींद पूरी न होने की वजह से होती है। और नेशनल हाइवे पर “Apna Ghar” ऐप इस समस्या का समाधान करेगा।
यहां ड्राइवर्स को सारी व्यवस्था मिलेगी, जिसमें एयर कंडीशन रूम, भोजन या स्वयं खाना पकाने की व्यवस्था, और ठंडे गर्म पानी की व्यवस्था के साथ स्नान ग्रह, शौचालय, पार्किंग, बेड आदि की व्यवस्था शामिल हैं।
मात्र इतना आएगा खर्च
इस सुविधा को लॉन्च करने के साथ साथ सरकार ने ड्राइवर्स की जेब का भी ध्यान रखा है। इन विश्राम ग्रहों या कमरों को आप 8 घंटे के हिसाब से बुक कर सकते हैं, जिसके लिए आपको मात्र 112 रुपए ही खर्च करना होंगे।
इस सुविधा की सबसे मजेदार बात है, कि यदि ट्रक में आप 50 लीटर पेट्रोल या डीजल बहरवाते हैं, तो ये सुविधा आपके लिए निःशुल्क हो जाएगी, और आपको एक भी रुपए खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी।
अपना घर ऐप फीचर्स
इस ऐप को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से हाइवे के नजदीकी होटल्स की जानकारी मिल जाती है। इसी के साथ, आप ऐप के माध्यम से ही कमरा बुक कर सकते हैं। आप चाहें तो सिर्फ हाइवे ही नहीं, बल्कि शहरों में भी कमरा बुक कर पाएंगे।
इस ऐप में आपको भारत पेट्रोलियम से जुड़े हुए होटल ही नजर आयेंगे, जो ये सुविधा प्रदान करते हैं। ऐप के माध्यम से आप बुकिंग को कैंसिल भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें बुकिंग हिस्ट्री देखने का भी ऑप्शन है, और पेमेंट के लिए यूपीआई, कार्ड और वॉलेट जैसे ऑप्शंस भी दिए गए हैं। इस ऐप को अभी तक 50 हजार से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
ये पढ़ें: अभी Google Maps में घर को करें ब्लर, वजह जान आपके भी उड़ जाएंगे होश
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।