Apple ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिसने लोगों को हैरान भी किया है और हँसाया भी है। कंपनी ने इस बार कोई नया iPhone नहीं बल्कि उसके लिए बना एक अजीब लेकिन स्टाइलिश एक्सेसरी iPhone Pocket पेश किया है।
इसे जापान के मशहूर Issey Miyake Design Studio ने तैयार किया है, वही टीम जिसने स्टीव जॉब्स के आइकॉनिक ब्लैक टर्टलनेक बनाए थे। Apple का कहना है कि इसका कॉन्सेप्ट “a piece of cloth” यानि एक कपड़े के टुकड़े से प्रेरित है।

कैसा दिखता है iPhone Pocket?
पहली नजर में यह iPhone Pocket किसी फैशन स्लिंग बैग और फोन के मोज़े के बीच की चीज़ लगता है। यह 3D-knitted रिब्ड मेश फैब्रिक से बना है और इसमें आप अपने iPhone, AirPods और छोटे ज़रूरी सामान रख सकते हैं।
इसका शॉर्ट स्ट्रैप वर्ज़न $149.95 (लगभग ₹12,000) और लॉन्ग स्ट्रैप वर्ज़न $229.95 (लगभग ₹20,000) में मिलेगा। Apple ने बताया है कि यह सभी iPhones (iPhone 8 से आगे) और सभी AirPods मॉडल्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Smartphone Prices फिर बढ़े, जानिए क्यों OnePlus, Realme और iQOO के नए फोन्स होंगे महंगे
कहां मिलेगा और किन रंगों में
iPhone Pocket की बिक्री 14 नवंबर से शुरू होगी। यह चुनिंदा Apple Stores में उपलब्ध होगा, जैसे अमेरिका, यूके, जापान, फ्रांस और अन्य देशों में। इसके रंगों के विकल्प भी काफी अनोखे हैं, इनमें Lemon, Cinnamon, Peacock, Sapphire और Black शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर चर्चा, बना फैशन या मज़ाक?
iPhone Pocket की लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं। कई यूज़र्स ने इसे “लक्ज़री सॉक” कहा, तो वहीं मशहूर टेक यूट्यूबर MKBHD ने मज़ाक में इसे “Apple फैंस की निष्ठा की परीक्षा” बताया।
कई लोगों का कहना है कि यह एक फैशन स्टेटमेंट से ज़्यादा महंगा प्रयोग है। खासकर तब, जब बाकी टेक कंपनियां AI की रेस में हैं और Apple मोजे बना रहा है।

क्या यह नया ट्रेंड बनेगा या फिर मज़ाक का विषय?
यह पहली बार नहीं है जब Apple ने ऐसा कुछ पेश किया हो। 2004 में कंपनी ने iPod Socks भी लॉन्च किए थे, लेकिन तब कीमत सिर्फ $29 थी, अब $229 है।
तो सवाल यही है कि क्या ये फैशन इनोवेशन है या सिर्फ एक प्रीमियम एक्सपेरिमेंट?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































