हर साल की शुरुआत के साथ कारों की कीमतों में भी वृद्धि हो जाती है, ठीक उसी तरह साल 2025 शुरू होने वाला है, और कार कंपनियों ने 2025 तक कार कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। यदि ग्राहक 2024 का मॉडल लेना चाहते हैं, तो उन्हें कारें डिस्काउंट ऑफर पर ही मिलेगी, लेकिन 2025 मॉडल के लिए ग्राहकों को बड़ी हुई कीमत ही खर्च करा होगी।
ये पढ़ें: TECNO PHANTOM V Flip 2 और TECNO PHANTOM V Fold 2 धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Maruti Suzuki
Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी है, कंपनी ने अपनी सभी कारों की कीमत पर 4% वृद्धि की घोषणा की है, इसका मतलब है, कि कंपनी के 2025 मॉडल्स अब बड़ी हुई कीमतों पर मिलेंगे। इसके पीछे का कारण कंपनी ने इनपुट लागत और परिचालन व्यय बताया है।
Nissan
Nissan ने भी अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Nissan Nissan की कीमत पर 2% की वृद्धि की घोषणा की है। पहले इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.99 रूपए थी, और कीमत में वृद्धि होने की वजह से इसका 2025 मॉडल अब लगभग 12,000 रूपए की ज्यादा कीमत पर मिलेगा, फिर भी ये कार उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जो कम कीमत पर SUV जैसा फील चाहते हैं, इसके अतिरिक्त X-Trail SUV की कीमत में वृद्धि की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।
Hyundai
अन्य कंपनी के साथ साथ Hyundai ने भी अपनी कारों की कीमत पर 25,000 रूपए तककि वृद्धि की घोषणा कर दी है, हालाँकि ये वृद्धि कौनसे मॉडल्स पर लागू होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है। हो सकता है, कंपनी इस वृद्धि को सिर्फ Venue, Creta, Alcazar, और Tuscon जैसी बड़ी गाड़ियों पर ही लागू करें। छोटी गाड़ियों की कीमत पर कंपनी कम प्राइस हाईक लागू कर सकती है।
Audi
कीमतों में वृद्धि करने पर लक्ज़री ब्रांड्स भी पीछे नहीं है। Audi ने भी अपनी कारों की कीमतों पर 3% की वृद्धि की घोषणा की है। फ़िलहाल भारत में A4, A6, Q3, Q3 Sportback, और Q5 जैसे मॉडल्स को असेम्बल करती है। हो सकता है, ये प्राइस हाईक कंपनी की इम्प्रोर्टेड गाड़ियों पर ही लागू हो, जिनमें A5 Sportback, Q8 SUV, e-tron GT, और RS e-tron GT जैसी कारें शामिल है बाकि अन्य अपर कम प्राइस हाईक देखने को मिल सकता है।
Mercedes-Benz और BMW
इन दोनों लक्ज़री ब्रांड्स ने भी अपनी कारों की कीमतों पर 3% तक की वृद्धि की घोषणा की है। Mercedes-Benz के GLC लाइनअप की कीमत में 2 लाख रूपए की वृद्धि हो सकती है, वहीँ Maybach S680 लाइनअप V12 की कीमत में 9 लाख रूपए की वृद्धि की जा सकती है। बात करें BMW की तो कंपनी की भारत में असेम्बल की हुई कारों की कीमत पर कम वृद्धि और बहार से इम्पोर्ट की गयी कारों की कीमतों पर ज्यादा वर्द्धि देखने को मिल सकती है। हालाँकि, ये कीमतें 2025 मॉडल के लिए होगी, 2024 मॉडल को ग्राहक पुरानी कीमतों पर ही खरीद सकते हैं।
Tata Motors ने कीमतों में वृद्धि की या नहीं?
कंपनी ने फ़िलहाल 6 दिसंबर 2024 3:00 PM IST तक किसी भी प्रकार के प्राइस हाईक की घोषणा नहीं की है। इस साल के शुरुआत में कंपनी ने अपनी पैसेंजर कार्स की कीमत पर मात्र 0.7% की वृद्धि की थी। इस साल कंपनी कीमतों पर वृद्धि करती है, या नहीं, फ़िलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।
ये पढ़ें: Pixel Drop दिसंबर 2024 रोलआउट: मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।