Saiyaara movie इस समय बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म बन चुकी है। Mohit Suri के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म से Ahaan Pandey (अहान पांडे) और Aneet Padda) अनीत पड्डा फ़िल्मी दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। एडवांस बुकिंग का ₹4.41 करोड़ तक पहुंचना दर्शाता है कि Saiyaara movie tickets को लेकर फैंस के बीच क्रेज़ तो है।
लेकिन पहली फिल्म से ही स्टार बनना कोई नया ट्रेंड नहीं है। इससे पहले बॉलीवुड में कई ऐसी डेब्यू फिल्में आई हैं जिन्होंने न सिर्फ कलाकारों का करियर बना दिया, बल्कि इंडस्ट्री का चेहरा भी बदल दिया है। आइए नज़र डालते हैं best Bollywood debut movies में से ऐसी 10 फिल्मों पर जिन्होंने साबित किया कि शुरुआत बहुत मायने रखती है। नीचे आप ये भी जान सकते हैं कि ये सभी फिल्में कौन से OTT प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

1. Dhadak (2018)

ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर ने जब करण जौहर के बैनर तले Dhadak से डेब्यू किया, तो सबकी नज़रें इन पर टिक गई थीं। ये फिल्म मराठी सुपरहिट Sairat का हिंदी रीमेक थी और इसमें राजस्थानी बैकड्रॉप को बेहद खूबसूरती से पेश किया गया था। फिल्म में जान्हवी की मासूमियत और ईशान की परिपक्वता ने फिल्म को काफी इमोशनल बना दिया था। इस फिल्म में इन नए चेहरों को काफी प्यार मिला और फिल्म ने ₹74 करोड़ का कारोबार किया। इस फिल्म से खासकर जान्हवी कपूर को उनके करियर की काफी अच्छी शुरुआत मिली।
कहाँ देखें: Zee5
2. Student of the Year (2012)
इस मल्टीस्टारर डेब्यू फिल्म में करण जौहर ने तीन नए चेहरों को एक साथ बड़े पर्दे पर पेश किया – वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा। ये एक हाई क्लास स्टाइलिश कॉलेज ड्रामा फिल्म है। फिल्म की लोकेशंस, आउटफिट्स, डांस सीक्वेंसेज़ और हिट गानों ने इसे युवा पीढ़ी के बीच तुरन्त पॉपुलर बना दिया। खासकर आलिया भट्ट की स्क्रीन प्रेज़ेंस ने उन्हें नई पीढ़ी की लीडिंग स्टार बना दिया।
देखें: Netflix, Prime Video
3. Heropanti (2014)
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने इस एक्शन रोमांटिक फिल्म से डेब्यू किया। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के बेहतरीन स्टंट्स और ‘Whistle Baja’ जैसे गानों ने यंग ऑडियंस को इस फिल्म की तरफ खींचा। वहीं कृति की खूबसूरती और अभिनय ने उन्हें आगे कई अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनाया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹53 करोड़ कमाए, जो एक डेब्यू फिल्म के लिए काफी शानदार है।
देखें: Zee5, JioCinema
4. Vicky Donor (2012)

ये एक कॉमेडी फिल्म होने के साथ साथ एक बेहद संवेदनशील कहानी है – स्पर्म डोनेशन। इतने गंभीर विषय के साथ दो नए एक्टर (आयुष्मान खुराना और यामी गौतम) लॉन्च किये गए। बिना किसी ग्लैमर या बड़े बजट के, एक अच्छी और प्रेरणादायक कहानी के साथ भी इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। आयुष्मान की सहज एक्टिंग और जॉली स्क्रिप्ट ने इसे एक ठोस सक्सेस बनाया। इस फिल्म की सफलता ने साबित किया कि कंटेंट ही असली स्टार है।
देखें: JioCinema, YouTube
5. Rock On!! (2008)
फरहान अख्तर की बतौर एक्टर और सिंगर डेब्यू फिल्म थी Rock On!!, जिसके बारे में किसी को बताने की ज़रुरत नहीं है। ये एक रॉक बैंड के उतार-चढ़ाव की कहानी कहती है। इस फिल्म ने भारतीय म्यूज़िकल ड्रामा को एक नई परिभाषा दी। गानों से लेकर किरदारों तक सब कुछ बहुत रियल लगा, और शहरी युवाओं के बीच ये फिल्म कल्ट क्लासिक बन गई।
देखें: Netflix
6. Pyaar Ka Punchnama (2011)
छोटे बजट और अनजान चेहरों के साथ बनी इस फिल्म ने रिलेशनशिप की रियलिटी को बिना लाग-लपेट के पेश किया। कार्तिक आर्यन का लंबा मोनोलॉग आज भी यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा गया है। फिल्म ने धीरे-धीरे वर्ड-ऑफ-माउथ से इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की कि इसका सीक्वल भी बना और कार्तिक आज एक टॉप स्टार हैं।
देखें: Zee5
7. Band Baaja Baaraat (2010)

रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की यह फिल्म दिल्ली की गलियों से होती हुई सीधे ऑडियंस के दिल में उतर गई। शादी के बिज़नेस पर बनी इस फिल्म की ताजगी, एनर्जी और लोकल टोन ने इसे बहुत रिलेटेबल बनाया। रणवीर की एक्टिंग और एनर्जी ने सबको चौंका दिया और तभी से उनका करियर ग्राफ ऊपर ही गया है।
देखें: Prime Video
8. Ishaqzaade (2012)
अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की यह लव स्टोरी पॉलिटिक्स और पर्सनल रिवेंज के इर्द-गिर्द घूमती थी। परिणीति की दमदार परफॉर्मेंस और अर्जुन की रूखी मगर इमोशनल एक्टिंग ने फिल्म को ग्रिपिंग बनाया। एक छोटे शहर की सच्चाई और तीखे संवादों ने इसे यादगार बना दिया।
देखें: Prime Video
9. Jaane Tu… Ya Jaane Na (2008)

इस फिल्म में इमरान खान और जेनेलिया डिसूज़ा ने मिलकर कॉलेज रोमांस को एक नई मासूमियत दी। ‘Kabhi Kabhi Aditi…’ जैसे गाने और Aamir Khan के प्रोडक्शन की शुद्धता ने इस फिल्म को यंगस्टर्स की फेवरिट बना दिया। इमरान भले ही ज्यादा लंबे समय तक इंडस्ट्री में नहीं टिके, लेकिन इस फिल्म ने उन्हें सही शुरुआत दी।
देखें: Netflix
10. Masaan (2015)
बनारस की पृष्ठभूमि में बनी यह फिल्म शहरी चमक से दूर मगर भावनात्मक रूप से बेहद सशक्त थी। विक्की कौशल ने इस फिल्म में जो सरलता और गहराई दिखाई, वह आज भी कई स्टार्स नहीं दिखा पाते। फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा बटोरी और विक्की को गंभीर अभिनेता के रूप में स्थापित किया।
देखें: Netflix
11. Kaho Naa… Pyaar Hai (2000)

ऋतिक रोशन की ये पहली फिल्म थी और इसने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। डबल रोल, डांस मूव्स और एक्शन के साथ ऋतिक ने ऐसा तहलका मचाया कि हर कोई उनका फैन बन गया। फिल्म का संगीत और लव स्टोरी भी सुपरहिट रही।
देखें: Zee5
क्या Saiyaara movie इस लिस्ट में जगह बना पाएगी?
ऊपर मौजूद फिल्मों ने ये साबित किया है कि अगर स्क्रिप्ट, म्यूज़िकल और परफॉर्मेंस सही हो, तो डेब्यू फिल्म भी करियर की सबसे बड़ी छलांग बन सकती है। Mohit Suri के पास रोमांस और इमोशन को पर्दे पर खूबसूरती से उतारने का अनुभव है। अगर Saiyaara movie दर्शकों से कनेक्ट करती है, तो ये भी आने वाले समय में best Bollywood debut movies में शामिल हो सकती है।
अगर आपने Saiyaara movie tickets अब तक नहीं लिए हैं, तो ध्यान दें कि पहले दिन दो टिकटों पर ₹200 की छूट दी जा रही है, यानि ये दो दिन सही मौका है नए सितारों की शुरुआत को बड़े पर्दे पर देखने का।