अगर आप सोच रहे हैं कि घर बैठे Netflix फ्री मिले और इंटरनेट भी अच्छी स्पीड में मिलता रहे, तो हमारे पॉपुलर टेलीकॉम ऑपरेटर आपको निराश नहीं करते हैं। JioFiber, Airtel Xstream Fiber और ACT Fibernet, तीनों ही कंपनियां इस वक्त धमाकेदार broadband plans with OTT benefits अपने ग्राहकों के लिए ऑफर कर रही हैं। इनमें सालभर की वैधता के साथ अनलिमिटेड हाई स्पीड डाटा, फ्री कॉलिंग और प्रीमियम OTT ऐप्स का एक्सेस भी मुफ्त, सब कुछ एक ही पैकेज में मिलता है। आइए जानते हैं कि आपके लिए इनमें से best broadband plan with free Netflix” प्लान कौन सा है।
ये पढ़ें: दरवाजे नहीं खुले, Smart Car में भड़क उठी आग – Xiaomi SU7 बनी मौत का फंदा
Airtel Xstream Fiber, JioFiber और ACT Fibernet, ये तीनों कंपनियां ही 1 साल की वैलिडिटी के साथ ब्रॉयडपलन प्लान ऑफर करते हैं, जिनके साथ आपको OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। ये सभी प्लान हम आपको यहां बता रहे हैं, ताकि आप आसानी से तय कर सकें कि आपके लिए कौन सा प्लान पैसा वसूल है।
Airtel Xstream Fiber

Airtel का ₹999 वाला प्लान उन लोगों के लिए है जो सिर्फ इंटरनेट नहीं, एंटरटेनमेंट भी चाहते हैं। इसमें 100 Mbps की स्पीड के साथ Netflix, Amazon Prime, Apple TV+, Disney+ Hotstar, और 22+ OTT apps का फ्री एक्सेस मिलता है।
अगर आप इसे 3, 6 या 12 महीने के लिए एक साथ लेते हैं, तो Wi-Fi राउटर और इंस्टॉलेशन भी बिल्कुल फ्री। एक तरह से ये प्लान all-in-one entertainment combo है।
JioFiber के इस प्लान के साथ 1 साल का free Netflix

Jio का ₹10,656 वाला सालाना प्लान हर महीने के हिसाब से करीब ₹888 बैठता है। इसमें 30 Mbps की स्पीड और Netflix (Basic), Amazon Prime Lite, YouTube Premium समेत 14 से ज्यादा OTT platforms मिलते हैं।
साथ ही 800+ TV चैनल और 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी और भी अच्छा बोनस में। इंटरनेट खत्म होने पर भी 64 Kbps की स्पीड से चलता रहेगा, यानि आपका नेट कभी बंद नहीं होगा।
ACT Fibernet

ACT का ₹899 वाला प्लान उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट है जो किफायती दामों में ब्रॉडबैंड के साथ free Netflix ढूंढ रहे हैं। 75 Mbps स्पीड, Amazon Prime Video, Hotstar, और 450+ live TV channels के साथ ये प्लान भी एंटरटेनमेंट पैक है।
अगर आप “best broadband plan with free Netflix” की तलाश में हैं, तो Airtel Xstream का ₹999 वाला प्लान प्रीमियम ओटीटी एक्सेस के साथ सबसे संतुलित साबित हो सकता है। वहीं, JioFiber लॉन्ग टर्म वैल्यू देता है और ACT बजट सेगमेंट में सही बैठता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।