हर साल दिवाली, होली या नवरात्रि की सही तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच जाती है। इस बार फिर यही सवाल है कि दिवाली कब है या दिवाली किस दिन ही है (Diwali kab hai)? त्योहारों के आते ही ये सवाल हर घर में सुनाई देते हैं। इस बार लोगों को दिवाली, गोवेर्धन और भाई दूज की तारीखों को लेकर असमंजस हो रहा है। तो चिंता मत कीजिये। अब आपको बार बार इन तारीखों के लिए गूगल खंगालते रहने की जरूरत नहीं है। आज हम यहां कुछ बेहतरीन Hindu Panchang apps बता रहे हैं, जो न सिर्फ तिथि और मुहूर्त बताती हैं, बल्कि आने वाले त्योहारों की पूरी डिटेल भी आपके फोन पर दे देंगी।
वैसे यहां हम आपको ये भी बतायेंगे कि धनतेरस से शुरू होने वाले ये 5 त्यौहार कौन-कौन से दिन पड़ रहे हैं।
1. Drik Panchang

सबसे पॉपुलर और भरोसेमंद Hindu calendar app में से एक है – Drik Panchang। ये ऐप आपके शहर के हिसाब से तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त और चौघड़िया तक की सही जानकारी देती है। इसमें Vastu Compass और cloud sync feature जैसे मॉडर्न टूल्स भी हैं। ये Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।
2. Dharmayana – Daily Hindu App

अगर आप सिर्फ पंचांग नहीं, बल्कि पूजा-विधि और त्योहारों की पूरी गाइड भी चाहते हैं, तो यह ऐप परफेक्ट है। रोज़ का होरोस्कोप। कुंडली मिलाना और शुभ मुहूर्त जैसी सुविधाएं इसे सबसे अलग बनाती हैं। ये कई भाषाओं में उपलब्ध है और Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध भी।
3. Hindu Calendar (by Alok Mandavgane)
ये ऐप उन लोगों के लिए है जिन्हें ऑफलाइन हिन्दू पंचांग चाहते हैं। इसमें विक्रम संवत और सका सम्वत दोनों सिस्टम का सपोर्ट है। एकादशी और अमावस्या जैसी डेट्स भी आसानी से देख सकते हैं, और चाहें तो PDF share भी कर सकते हैं।
4. Vaishnava Calendar

ये भी एक बेहद शानदार ऐप है, जो आपकी जेब में पूरा Vaishnava tithi guide लेकर आती है। इस ऐप में डेट पर क्लिक करके आप ये भी जान सकते हैं कि हिन्दू पंचांग के अनुसार तिथि दिन में कितने बजे से शुरू होकर अगले दिन कितने बजे ख़त्म होने वाली है, जैसे कि इस बार की कार्तिक अमावस्या है, यानि दिवाली। यही कारण है कि दिवाली और गोवेर्धन के बीच में 1 दिन का अंतर आ गया है।
वैष्णव परंपरा से जुड़े लोगों के लिए ये और बेहतर है, क्योंकि इसमें आप Ekadashi tracking, fasting end time और Google Calendar sync जैसे फीचरों का लाभ उठा सकते हैं।
अब हर त्योहार की तारीख के लिए पुजारी या गूगल का इंतज़ार करने की ज़रुरत नहीं। ये Top Hindu Panchang Apps आपको बताएंगी कि अगला Shubh Muhurat कब है, Diwali 2025 date क्या है, और कौन-सा समय त्यौहार मनाने के लिए आपके शहर में सही रहेगा। बस डाउनलोड करें और अपने फोन को बनाइए डिजिटल पंचांग।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।