भारतीय जनता के लिए डिजिटल भुगतान को सरल और सुलभ बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने BHIM (भारत इंटरफेस फॉर मनी) ऐप का नया वर्ज़न BHIM 3.0 लॉन्च किया है। ये वर्ज़न यूज़र्स के लिए कई तरीकों से बेहतर होगा। इस नए वर्ज़न के साथ उपयोगकर्ताओं को खर्चों की निगरानी, उसे मैनेज और दोस्तों के साथ खर्चे बाँटने में मदद करने के लिए कई नई सुविधाएँ मिलती हैं।
ये पढ़ें: राशन कार्ड ई-केवाईसी कैसे करें? अभी जान लें, वरना नहीं ले पाएंगे कई योजनाओं का लाभ
दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे अपने खर्चे
इस नए BHIM 3.0 वर्ज़न के साथ अपने दोस्तों और परिवार या सहयोगियों के साथ खर्चों को एक बराबर बाँट सकते हैं, जैसे रेस्टोरेंट के खाने का बिल या किराया। इस सुविधा के साथ ग्रुप के खर्चों को आपको बैठकर कैलकुलेट नहीं करना पड़ेगा। Split Expenses फीचर के साथ ये ऐप आपका ये काम अपने आप कर देगी।
इसके अलावा यूज़र के लिए अपने हर महीने के खर्चों को ट्रैक करना और मॉनिटर करना भी आसान होगा। Spend Analytics फीचर के साथ एप अपने आप ही आपके खर्चों को अलग अलग केटेगरी में कर देती है, जिससे आपके लिए बजट बनाना या उसे मैनेज करना आसान हो जाता है। इसके अलावा, बिल भुगतान रिमाइंडर जैसी सुविधाएँ भी इसमें शामिल की गई हैं।

Family मोड के साथ ट्रैक कर सकेंगे पूरे घर का खर्चा
इसमें आपको एक Family mode भी मिलता है, जिसके द्वारा परिवार के सदस्यों को इस ऐप से और अपने अकाउंट से जोड़कर आप सभी सदस्यों के खर्चों को देख परख सकते हैं और परिवार के अन्य सदस्यों को पेमेंट्स असाइन कर सकते हैं। इससे आप सभी घर के लोगों द्वारा किये गए खर्चों को यही एक जगह पर देख सकते हैं, जिससे महीने का बजट बनाना और उसके अनुसार चलना आसान होता है।
इसके अलावा इसमें व्यापारियों के लिए, BHIM Vega नाम ही सर्विस भी है, ये एक इन-ऐप पेमेंट सर्विस है, जो भुगतान को सरल और सुरक्षित बनाती है, जिससे व्यापारियों को अपने ग्राहकों से भुगतान प्राप्त करने में आसानी होती है।
ये पढ़ें: सरकारी नौकरी ढूंढने वालों को चेतावनी, ये वेबसाइट बना सकती है ठगी का शिकार
BHIM 3.0 का इंटरफ़ेस आसान है और अब ये 15 से अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे देश के अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल अपनी पसंदीदा भाषा में कर सकते हैं। इसके अलावा NPCI के अनुसार, BHIM 3.0 को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि ये धीमे या अस्थिर इंटरनेट कनेक्शन के साथ भी प्रभावी ढंग से काम कर पाए, जिससे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में भी लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें।
भारत में BHIM 3.0 वर्ज़न को चरणों में रोलआउट किया जायेगा और अप्रैल के अंत तक ये सभी के लिए उपलब्ध होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।