बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के Breach Candy Hospital में भर्ती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 89 वर्षीय एक्टर को सांस लेने में तकलीफ़ के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था और वे फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हालांकि, उनके परिवार की ओर से बताया गया है कि स्थिति स्थिर है और Dharmendra ji धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।

8 दिसंबर को 90 वर्ष के होने जा रहे धर्मेंद्र ने अपने करियर में अनगिनत किरदार निभाए हैं – रोमांटिक हीरो से लेकर एक्शन स्टार तक। 1960 में Dil Bhi Tera Hum Bhi Tere से शुरुआत करने वाले इस ही-मैन ने Sholay, Chupke Chupke, Satyakam, Dharam Veer जैसी फिल्मों से खुद को भारतीय सिनेमा का अमर चेहरा बना दिया।
आज जब देशभर में फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं, तो क्यों न इस मौके पर हम भी उनकी कुछ यादगार फिल्मों को फिर से याद करें, वो फिल्में जिन्होंने धर्मेंद्र को सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक भावना बना दिया।
ये भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana की Thamma जल्द आएगी OTT पर, जानिए कहाँ और कब देख पाएंगे ये bloody love story
10 Best Films of Dharmendra – धर्मेंद्र जी की 10 बेहतरीन फिल्में
1. Sholay (1975)

वीरू का किरदार निभाकर Dharmendra ने दोस्ती, जज़्बे और इंसानियत को एक नई पहचान दी। वीरू और बसंती की जोड़ी बॉलीवुड इतिहास में अमर हो गई। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी ये फिल्म आज भी हर पीढ़ी की पसंदीदा है और अक्सर देखी जाती है।
2. Chupke Chupke (1975)

कॉमेडी में धर्मेंद्र का सधा हुआ अंदाज़ इस फिल्म की जान था। शर्मिला टैगोर संग उनकी मासूम नोकझोंक और हिंदी-इंग्लिश के बीच चलती मज़ेदार कहानी ने दर्शकों को खूब हंसाया। ऋषिकेश मुखर्जी की ये फिल्म आज भी ताज़गी देती है।
3. Satyakam (1969)

एक आदर्शवादी इंजीनियर की भूमिका में Dharmendra ने ऐसा अभिनय किया जिसे आज भी उनके करियर की बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक माना जाता है। शर्मिला टैगोर के साथ उनकी जोड़ी ने फिल्म को गहराई दी, और नैतिक मूल्यों पर आधारित कहानी ने दिल छू लिया।
ये भी पढ़ें: Mirzapur: The Film – इस बार बड़े पर्दे, और भी बड़ा खून-खराबा, 2026 में धमाकेदार वापसी
4. Seeta Aur Geeta (1972)

हेमा मालिनी की डबल रोल वाली इस ब्लॉकबस्टर में धर्मेंद्र ने दिल जीत लेने वाला रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया। उनका हल्का-फुल्का अंदाज़ और कॉमिक टाइमिंग ने कहानी में मिठास घोली। शोले से पहले धर्मेंद्र-हेमा की जोड़ी ने इस फिल्म में भी दर्शकों का दिल जीत लिया था।
5. Yaadon Ki Baaraat (1973)

तीन भाइयों की जुदाई और मिलन की भावनात्मक कहानी में Dharmendra ने एक्शन और इमोशन दोनों का बेहतरीन मेल दिखाया। नासिर हुसैन की इस फिल्म का म्यूज़िक और ड्रामा आज भी नॉस्टैल्जिया का एहसास कराता है। इस फिल्म का गाना यादों की बरात आज भी करोड़ों लोगों का पसंदीदा गाना है।
6. Jugnu (1973)

‘Jugnu’ ने धर्मेंद्र को एक सुुपरस्टार की पहचान दिलाई। इस फिल्म में वो एक जिंदादिल चोर के रूप में नज़र आए, जो गरीबों का रॉबिनहुड था। हेमा मालिनी के साथ उनकी केमिस्ट्री और रोमांचक एक्शन सीन ने इस फिल्म को 70 के दशक की सुपरहिट बना दिया।
ये भी पढ़ें: Kantara 2 OTT Deal में Amazon ने मारी बाज़ी: जानें कितने में खरीदी गई, आज से Prime Video पर होगी स्ट्रीम
7. Anupama (1966)

एक संकोची लड़की और संवेदनशील लेखक की इस कहानी में धर्मेंद्र ने बेहद सौम्य और दिल छू लेने वाला किरदार निभाया। शर्मिला टैगोर के साथ उनकी अंडरस्टेटेड केमिस्ट्री ने फिल्म को एक भावनात्मक गहराई दी।
8. Dharam Veer (1977)

फैंटेसी और दोस्ती पर बनी इस फिल्म में धर्मेंद्र और जितेंद्र की जोड़ी ने पर्दे पर ज़बरदस्त हंगामा मचाया था। तलवारबाज़ी, शौर्य और भाईचारे के इस रंगीन ड्रामे में धर्मेंद्र का रॉयल अंदाज़ आज भी यादगार है।
9. The Burning Train (1980)

एक सुपरस्पीड ट्रेन में लगी आग और सैकड़ों जानें बचाने की जद्दोजहद, Dharmendra ने एक सच्चे हीरो की तरह ज़िम्मेदारी और बहादुरी दिखाई। इस फिल्म में विनोद खन्ना और जितेंद्र संग उनकी तिकड़ी ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया था। ये पूरी फिल्म लगभग ट्रेन में दिखाई जाती है, लेकिन इसमें भावनाएं और इन मंजे हुए कलाकारों का अभिनय आपको भी फिल्म की गहराइयों और भावनाओं में बहा ले जायेगा।
ये भी पढ़ें: Globe Trotter में दिखा नया विलन KUMBHA – पृथ्वीराज का ये रूप देखकर Mahesh Babu भी रह गए दंग
10. Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani (2023)

एक लम्बे के अर्से के बाद और 87 की उम्र में, इस फिल्म के द्वारा Dharmendra ने दिखाया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स के बीच भी उन्होंने अपनी मासूमियत और सादगी से अपनी एक अलग छाप छोड़ी। हालांकि फिल्म में उनका रोल बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन उन्होंने सबका दिल जीत लिया। शबाना आज़मी संग उनका रोमांटिक सीन इंटरनेट पर काफी समय तक ट्रेंड करता रहा।
धर्मेंद्र भारत के लोगों के लिए सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि अपनी फिल्मों के कारण एक एहसास हैं, जिनकी मुस्कान और फिल्मों ने हमें हंसाया, रुलाया और इंसानियत सिखाई। इन फिल्मों को देखते हुए आप भी उनकी तबीयत जल्दी सुधरने की दुआ कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































