Disney+ Hotstar भले ही पिछले कुछ समय से आपने कोई क्रिकेट लीग नहीं देखी है, लेकिन इस साल Asia Cup 2023 और ICC Men’s Cricket World Cup के स्ट्रीमिंग राइट्स Disney+ Hotstar ने पा लिए हैं। आप केवल ये क्रिकेट टूर्नामेंट्स Hotstar पर देख ही नहीं सकेंगे, बल्कि फ्री में देख सकेंगे। Jio Cinema से टक्कर लेने के लिए पहली बार Disney+ Hotstar मोबाइल ऐप ये क्रिकेट टूर्नामेंट फ्री में प्रसारित करने का निर्णय लिया है।
Disney+ Hotstar पर फ्री में देखें Asia Cup 2023, ICC Men’s Cricket World Cup
ये क्रिकेट मैच सितम्बर 2023 और अक्टूबर 2023 में खेले जाने हैं। Asia Cup 2023 में 13 मैच खेले जाने हैं, जिन्हें आप 30 अगस्त 2023 से Hotstar पर देख पाएंगे और ICC Men’s Cricket World Cup टूर्नामेंट में 48 मैच होंगे, जिनकी शुरूआत 5 अक्टूबर 2023 से होगी। इनमें एशिया कप के मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे। वहीँ ICC Men’s Cricket World Cup में 10 देशों के खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत होगी और ये सभी 48 मैच भारत में ही खेले जायेंगे। इन क्रिकेट टूर्नामेंट्स की खबर Hotstar के ही Twitter या X के अकाउंट द्वारा पोस्ट की गयी है।
दरअसल, Disney+ Hotstar ने ये घोषणा की है कि इन सभी मैचों को आप Hotstar की मोबाइल ऐप पर फ्री में देख सकते हैं, लेकिन अगर आप इसे अपने घर या ऑफिस की टीवी की बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते है, तो आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा l
ये हैं Disney+ Hotstar के बेस्ट प्लान
- Disney Hotstar में Super और Premium, दो तरह के प्लान हैं।

- Disney+ Hotstar Super प्लान की कीमत 899 रुपए है। इसमें एक साल के लिए 2 डिवाइसों पर फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन में आप Hotstar का सारा कंटेंट देख सकते हैं। हालांकि इसमें ऐड (विज्ञापन) आते हैं।
- Disney+ Hotstar Premium monthly प्लान की कीमत 299 रूपए है। इसमें आपको एक महीने के लिए Hotstar का ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यानि आप किन्हीं चार (4) डिवाइसों पर 4K रेज़ॉल्यूशन में हॉटस्टार का सारा कंटेंट देख सकते हैं।
- Disney+ Hotstar Premium yearly प्लान की कीमत 1,499 रुपए है। इसमें भी आप Hotstar के सभी शो, फिल्में, Disney और Marvel का भी सारा कंटेंट 4K रेज़ॉल्यूशन में और बिना ऐड के एक साल तक देख सकते हैं। साथ ही ये आने वाले टूर्नामेंट के क्रिकेट मैच भी हाई-क्वॉलिटी में स्ट्रीम कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।