Nothing Phone 3a सीरीज़ का लॉन्च बस कुछ ही दिन दूर है, लेकिन लीक रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। हाल ही में Nothing के AI-बेस्ड “Essential Space” का लीक आया था और अब बारी है Nothing Phone (3a) Pro के कैमरा UI और फीचरों की। हमारे पार्टनर शिवम से हमें ये एक्सक्लूसिव लीक मिले हैं, जिनमें Nothing की नयी कैमरा ऐप का लुक काफी विस्तार में लीक हुआ है।
एक स्टार्टअप के तौर पर Nothing काफी हद तक कम्युनिटी के फीडबैक के आधार पर काम करता है और इसीलिए कैमरा सिस्टम में कुछ बदलाव किये गए हैं।
ये पढ़ें: मार्च 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones In March 2025
Nothing Phone 3a Pro में आने वाली नयी कैमरा ऐप काफी हद तक OnePlus और Samsung की कैमरा ऐप से मिलती जुलती है, जो कि इसके मज़बूत प्रतियोगी ब्रैंड हैं। कैमरा ऐप में व्यूफाइंडर में स्वाइप करते हुए आपको अलग अलग मोड, जैसे – Photo, Portrait, Video, इत्यादि नज़र आएंगे। इसमें कुछ डिवाइस के लिए ख़ास मोड भी हैं। उदाहरण के लिए Phone 3a Pro डेडिकेटेड Macro मोड (जो कि 6x ज़ूम तक जाता है) और नाईट मोड ऑफर करता है। इसके अलावा और भी मोड हैं, जो आपको “More” सेक्शन में मिलेंगे।

यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए, Nothing ने व्यूफाइंडर पर Photo मोड में भी कुछ क्विक मोड दिए हैं। Nothing Phone (3a) Pro के इस क्विक लॉन्चर में 5 प्रीसेट्स उपलब्ध हैं – ‘Original,’ ‘Soft Focus’ (50mm पोर्ट्रेट्स के लिए), ‘B&W Film’, ‘Wide Angle,’ ‘Lenticular,’ और ‘Close Up’ (140mm मैक्रो शॉट्स के लिए)। आप इन प्रीस्टेस का आर्डर बदल भी सकते हैं और किसी एक को डिफ़ॉल्ट प्रीसेट भी सेट कर सकते हैं।
इसके अलावा इस फ़ोन में एक ‘Expert mode’ और ‘Night mode’ भी है, जो कैमरा से सभी तरह की फोटोज़ लेने में काम करते हैं। इसका प्राइमरी कैमरा डिफ़ॉल्ट रूप से 12MP की फोटो लेता है और Photo मोड में 6x ज़ूम शॉट्स तक के विकल्प देता है। इसके अलावा इसमें 50MP मोड भी है, लेकिन उससे आप केवल 3x ज़ूम तक ही क्लिक कर सकते हैं।

ये पढ़ें:iPhone 17 सीरीज़ में ऐसा क्या नया है? लीक हुई तस्वीरों ने सबको चौंका दिया
कैमरा ऐप में AI भी इंटीग्रेटेड है, जिसके साथ आपको सीन डिटेक्शन, डॉक्यूमेंट स्कैनिंग, QR कोड स्कैनर, इत्यादि फीचर मिलेंगे। Portrait मोड में आप 24mm, 50mm, 70mm, और 100mm फोकल लेंथ में शूट कर सकते हैं।
इन बदलावों के अलावा, कैमरा ऐप में कुछ नए फीचर और भी हैं। इनमें सबसे खास है TrueLens 3.0 Engine। ये हाई-एंड हार्डवेयर और AI का कॉम्बिनेशन है, जो इमेज को समझकर उसे बेहतर बनाता है। ये AI टोन मैपिंग और सीन डिटेक्शन का इस्तेमाल कर ज़्यादा नैचरल फोटो क्रिएट करता है, जहां हाइलाइट्स और शैडोज़ को बेहतरीन तरीके से बैलेंस किया जाता है, जिससे टोनल क्वालिटी बहुत अच्छी मिल सके।

Nothing Phone 3a सीरीज़ के कैमरा स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro लगभग एक जैसे कैमरा स्पेसिफिकेशनों के साथ आते हैं, लेकिन टेलीफोटो और सेल्फी कैमरा में अंतर है। Nothing Phone 3a में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, और 2x टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीँ Nothing Phone 3a Pro में भी 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है, लेकिन इसमें OIS सपोर्ट वाला 3x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।
सेल्फी कैमरा की बात करें तो Nothing Phone 3a में 32MP का फ्रंट कैमरा है, जबकि Phone 3a Pro में 50MP का सेल्फी सेंसर मिलता है, जिससे थोड़ी और क्रिस्प और डिटेल्ड सेल्फी ली जा सकती हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।