OnePlus 13T के बारे में तो हम जानते ही हैं, ये चीन में अप्रैल में लॉन्च होने वाला है। हमें हाल ही में इसके बारे में जानकारी मिली है, जिसका कोडनेम ‘Pagani’ है, जो कि पहले भी सामने आया है। लेकिन ताज़ा ख़बर ये है कि ये स्मार्टफोन चीन के अलावा, भारत सहित वैश्विक बाज़ारों में टेस्टिंग के दौर से गुज़र रहा है। ऐसा लगता है कि OnePlus अपने 2025 प्रोडक्ट रोडमैप पर तेज़ी से काम कर रहा है, क्योंकि कंपनी इस समय भारतीय बाज़ार में तीन अलग-अलग स्मार्टफोनों की टेस्टिंग कर रही है।
ये पढ़ें: ये होगा Snapdragon 8s Gen 4 के साथ आने वाला पहला फोन – मिलेंगे ये सभी दमदार फीचर
OnePlus के फोनों के कोडनेम कार ब्रांड्स से जुड़े हैं
हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, OnePlus इस साल अपने स्मार्टफोनों के कोडनेम के लिए प्रचलित कार ब्रैंड्स के नामों का इस्तेमाल कर रहा है। ये नाम संभावित रूप से प्रोडक्ट सेगमेंट की तरफ इशारा करने वाले हो सकते हैं।
- Pagani – OnePlus 13T के लिए इस्तेमाल किया जा रहा ये कोडनेम, कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला माना जा रहा है।
- Lexus – वहीँ Lexus मिड-रेंज में आने वाले OnePlus Nord 5 का कोडनेम हो सकता है।
- Honda – इसके अलावा अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये OnePlus Nord CE 5 के लिए हो सकता है।
OnePlus आमतौर पर अपने सभी फोनों को लॉन्च करने से लगभग 3 से 6 हफ्ते पहले अपनी कम्युनिटी में टेस्ट करता है। अगर ऐसा है तो भारत में ‘Pagani’ (OnePlus 13T) को जून में लॉन्च किया जा सकता है।
ये पढ़ें: CMF Phone 2 का टीज़र सामने आया, मिली कैमरा सेटअप की एक झलक
OnePlus 13T स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

अभी तक सामने आयी रिपोर्टों के अनुसार, OnePlus 13T में 6.3-इंच की AMOLED पैनल, 1.5K रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इस कॉम्पैक्ट फोन में भी Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर आएगा, जिसमें 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलने की सम्भावना है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो, इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का 2X टेलीफ़ोटो सेंसर मिल सकता है। इस फोन में बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा, मिलेगा। एक और बदलाव जो इस फोन में देखने को मिलेगा, वो ये कि इसमें OnePlus का अलर्ट स्लाइडर नहीं, बल्कि नया एक्शन बटन मिलेगा।
अन्य फीचरों में लेटेस्ट Oxygen OS 15, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68/69 रेटिंग, 6,000 mAh की बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं।
ये पढ़ें: Moto Edge 60 Fusion alternatives: Edge 60 Fusion खरीदने से पहले ये फोन देखना न भूलें
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।