अगर आप एक बेहतरीन फ्लैगशिप Android phone की तलाश में हैं, तो इस साल की Flipkart Big Billion Days sale आपके लिए एक शानदार डील लेकर आने वाली है। ये सेल 23 सितम्बर से शुरू होगी और इसमें आपको पिछले साल लॉन्च हुआ Google Pixel 9, जो 79,999 रुपये में आया था, मात्र आधे से भी कम दाम में मिल सकता है।
कैसे? आइये जानते हैं।
ये पढ़ें: Flipkart Big Billion Days बनाम Amazon Great Indian Festival 2025: किस पर मिलेगी सस्ती डील?
Flipkart Big Billion Days sale में Pixel 9 पर बंपर डिस्काउंट
google pixel 9 flipkart bbd sale में मात्र 34,999 रुपए में मिलेगा। ये खबर खुद Flipkart ने कन्फर्म की है कि Pixel 9 का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट इस सेल के दौरान 34,999 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने ये गूगली तो फेंक दी है, लेकिन ये साफ नहीं है कि इस कीमत में बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी शामिल हैं या नहीं। फिलहाल इस फोन की कीमत Flipkart पर 64,999 रुपये है, यानि सेल में सीधे 30,000 की छूट।
Google Pixel 9 discount की वजह से ये फोन टेक लवर्स के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बन सकता है, क्योंकि इसमें मिलता है 7 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा।
Pixel 9 के फीचर्स
इस फोन में 6.3-इंच का डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा (50MP वाइड-एंगल), फ्रंट में 10.5MP सेल्फी कैमरा और पावरफुल Tensor G4 चिपसेट दिया गया है। Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर और 4,700mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।
और क्या-क्या मिलेगा सेल में?
केवल Pixel 9 ही नहीं, बल्कि इस बार best smartphone deals India में iPhone 16 Pro Max, Samsung Galaxy S24 और Motorola Edge 60 Pro जैसे फ्लैगशिप फोन्स पर भी जबरदस्त ऑफर रहेंगे। साथ ही Axis Bank और ICICI Bank कार्ड से पेमेंट करने पर extra discount मिलेगा।
इसके अलावा इस सेल में और भी कई धमाकेदार डील्स उपलब्ध होंगी, जिनकी जानकारी हम आपको सेल के शुरू होने के साथ ही देते रहेंगे। Flipkart bbd sale 22 सितंबर से Flipkart Plus/Black यूज़र्स के लिए और 23 सितंबर से बाकी कस्टमर्स के लिए शुरू हो रही है।
ये पढ़ें: Amazon और Flipkart सेल में ₹40,000 से कम में मिल सकते हैं ये सभी फ्लैगशिप फोन; मिलेंगी आकर्षक डील्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।