Amazon vs Flipkart Sale 2025: हर साल सितंबर में भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग जंग छिड़ती है – Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival। त्योहारों का मौसम शुरू होने से ठीक पहले, इन sales में आपको iPhone, Samsung Galaxy S24, Pixel 9, जैसे फ्लैगशिप फोनों, घर के लिए अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स, गेमिंग लैपटॉप और स्मार्ट टीवी जैसे डिवाइसों पर ज़बरदस्त ऑफर्स मिलते हैं। लेकिन प्रश्न ये है कि Amazon vs Flipkart Sale 2025 में से आखिर किस के लिए कौन सी बेहतर है ?
ये पढ़ें: OnePlus 15 में मिलेगा ये सबसे बड़ा कैमरा व डिज़ाइन अपग्रेड, जिसके सामने iPhone 16 भी हो जाएगा फीका
स्मार्टफोन युद्ध: Flipkart का दांव
Flipkart के लिए iPhones और Pixel फोन्स सबसे बड़ा हथियार हैं। 2024 में इस प्लैटफॉर्म ने iPhone 15 और Pixel 8 पर ऐसे डिस्काउंट दिए, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा। इस बार उम्मीद है कि iPhone 16 deals in India पर ICICI और Axis Bank कार्ड के साथ और आकर्षक डिस्काउंट मिलेंगे। साथ ही Flipkart Black नाम का नया loyalty प्रोग्राम भी लॉन्च हुआ है, जिसमें YouTube Premium और extra rewards जैसे लाभ भी शामिल हैं।

Amazon की पकड़ Appliances और Laptops पर
Amazon ने घर के अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स या एप्लायंस और लैपटॉप पर भरोसेमंद डिलीवरी और बेहतर डिस्काउंट के दम पर अपनी बढ़त बनाई है। पिछले साल Amazon पर बड़े एप्लायंसों पर 48% तक की छूट दी। और ज़्यादा fulfillment centers द्वारा तेज़ डिलीवरी और बेहतर हुई। इस साल Galaxy S24 Ultra और iQOO 15 जैसे फ्लैगशिप पर भी Amazon ने हाल ही में आकर्षक डील्स टीज़ की हैं।

ये पढ़ें: Samsung के 200 MP कैमरा वाले फोन पर 60,000 का डिस्काउंट, जानें कैसे पाएं ये बम्पर ऑफर
Bank Offers का असली खेल
Amazon vs Flipkart Sale 2025 में दोनों प्लेटफॉर्म 10% instant discount देते हैं, लेकिन असली फर्क बैंकों की साझेदारी से आता है। Flipkart आमतौर पर ICICI और Axis के साथ, जबकि Amazon SBI कार्ड्स पर बेहतर ऑफर देता है। साथ ही Flipkart का “Credit For All” और Amazon का “Pay Later” EMI स्कीम महंगे प्रोडक्ट्स को खरीदना आसान बनाते हैं।

Flash बनाम Flow
Amazon vs Flipkart Sale 2025 के बीच, Flipkart के flash sales और gamified deals से ग्राहक और उत्सुक होते होते हैं। वहीं Amazon स्टेडी डिस्काउंट और बेहतर इन्वेंटरी पर भरोसा करता है। दोनों प्लेटफॉर्म Prime और Plus मेंबर्स को अर्ली एक्सेस भी देंगे।
Amazon vs Flipkart Sale 2025: स्मार्ट शॉपिंग टिप्स
- प्रचलित फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना हो तो Flipkart देखें।
- Fridge, TV या laptop के लिए Amazon compare करें।
- हमेशा Smartprix जैसे price comparison tools का इस्तेमाल करें।
- सिर्फ flashy ads या influencer reviews पर भरोसा न करें, खुद अच्छे से रीसर्च करें।
दोनों प्लैटफॉर्मों पर सेल आते ही, एक ही प्लेटफॉर्म पर वफादारी न निभाते रहें, दोनों जगह प्रोडक्ट के दाम व ऑफर्स के बीच तुलना करें और फिर अपने लिए बेस्ट डील चुनें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।