Flipkart भारत में प्रचलित ईकॉमर्स कंपनी है, जिससे हम घर बैठे कई प्रकार के सामान खरीदते हैं, और इसके लिए कभी फ्री डिलीवरी तो कभी एकत्र डिस्काउंट का फायदा भी मिलता है, लेकिन क्या आपको पता है, कि अब Flipkart से सामान ऑर्डर करने पर आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करना होंगे, हालांकि उसमें फायदा आपका ही है। दरअसल, ईकॉमर्स कंपनी ने “Flipkart Protect Promise fee” नाम से एक नया शुल्क जोड़ा है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Vivo V50 लॉन्च की तारीख ऑफिशियली रिवील, इस तारीख को बेहतरीन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
Flipkart Protect Promise fee क्या है?
दरअसल ये एक तरह का अतिरिक्त शुल्क है, जो इलेक्ट्रॉनिक सामनों पर लगाया जा रहा है। जब भी हम कोई सामान ऑर्डर करते हैं, तो वो कई Flipkart सेंटर्स से हो कर आता है, ऐसे में प्रोडक्ट के टूटने की संभावना भी बनी रहती है।
लेकिन, यदि हम ये Flipkart Protect Promise fee देते हैं, तो हमारे प्रोडक्ट को हम तक सही सलामत पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी कंपनी की हो जाती है। इसमें पहले से ओपन बॉक्स डिलीवरी की सुविधा देती है, जिसमें डिलीवरी बॉय पहले आपके सामने ही पार्सल को खोल के बताता है, कि उसमें वो सामान है या नहीं, जो आपने ऑर्डर किया था।
कौनसे समानों पर कितना शुल्क देना होगा?
दरअसल, ये एक फिक्स अमाउंट नहीं है, बल्कि सामान के अनुसार आपको कम या ज्यादा शुल्क देना होगा। ज्यादा से ज्यादा ये शुल्क 49 रुपए तक होगा, जिसमें बड़े साइज वाले होम अप्लायंस पर 49 रूपये का शुल्क लगेगा, वहीं साउंड बार जैसे थोड़े मीडियम प्रोडक्ट्स पर 29 रूपये का शुल्क देना होगा। टैबलेट्स प्रिंटर जैसे प्रोडक्ट के लिए 19 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है, और ऑडियो प्रोडक्ट्स, स्मार्टवॉच, और अन्य प्रोडक्ट्स के लिए मात्र 9 रूपये का अतिरिक्त शुल्क खर्च करना होगा।
इसके अतिरिक्त साउंड बार और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर कंपनी 49 रूपये का अतिरिक्त ऑफर हैंडलिंग शुल्क लगा रही है। वहीं स्मार्टफोन्स के लिए भी ऑफर हैंडलिंग शुल्क 49 रूपये और 59 रुपए का अलग से पैकेजिंग शुल्क रहेगा। जो प्रोडक्ट्स Flipkart Protect Promise fee के अंतर्गत नहीं आते, उन पर 3 रुपए का प्लेटफॉर्म शुल्क लगता है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy F06 जल्द ही यूनिक डिजाइन के साथ 10,000 से कम कीमत पर बाजार में धूम मचाएगा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।