भारत में बहुत से लोग हनीमून या दोस्तों व परिवार के साथ इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने का सपना देखते हैं, लेकिन खर्चों के डर से ये सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन ये लोग ये नहीं जानते कि Foreign Trips Under 1 Lakh भी मुमकिन हैं। जी हाँ! जितना आपको केरला या अंडमान घूमने में खर्चा आता है, उतने ही खर्च में कई अंतराष्ट्रीय देशों में घूमकर आना भी संभव है। 1 लाख में इंटरनेशनल ट्रिप की बात हो, तो दिमाग में फ्लाइट टिकट, होटल, वीज़ा, करेंसी एक्सचेंज और खाने-पीने के खर्चों की चिंता पहले होने लगती है, लेकिन अगर स्मार्ट प्लानिंग की जाए तो कुछ ऐसे देश हैं, जहां आप 1 लाख में अपना ट्रिप आसानी से पूरा कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में 6 ऐसे इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के बारे में बताएँगे जहां आप 1 लाख रुपये से भी कम में घूम सकते हैं।
इस खबर के साथ एक और अच्छी खबर ये है कि अब आप इन जगहों ने लिए सस्ती और बेस्ट टिकट भी सारी साइटों से तुलना करके आसानी से Smartprix द्वारा खरीद सकते हैं। इसके लिए आप Smartprix Flights पर जा सकते हैं।
ये पढ़ें: ₹50,000 में सबसे बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन: अब पहले यादगार ट्रिप के लिए जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा
Affordable international destinations – किफायती इंटरनेशनल डेस्टिनेशन
1. नेपाल

अगर आप पहली बार विदेश यात्रा कर रहे हैं तो Foreign Trips Under 1 Lakh वाली जगहों में नेपाल एक बेहतरीन जगह है। भारतीय नागरिकों को नेपाल के लिए वीज़ा की ज़रुरत भी नहीं पड़ती। फ्लाइट्स की कीमत 4 से 10 हजार के बीच मिल सकती है और यदि आप सड़क मार्ग से जाएं तो खर्च और भी कम हो जाएगा। नेपाल में बजट होटलों की कीमत मात्र 1000 रुपये प्रति रात से शुरू हो जाती है और खाने-पीने का खर्च भी भारत के मुकाबले में बहुत कम है। पोखरा और काठमांडू जैसे शहरों में आपको एडवेंचर से लेकर कल्चरल वाइब तक सब कुछ मिलेगा। नेपाल में घूमने की कुछ प्रमुख जगहें आप नीचे देख सकते हैं और सबसे सस्ती या बेस्ट हवाई यात्रा के लिए Smartprix पर Nepal Cheap Flights सर्च कर सकते हैं –
- काठमांडू – भारत से सीधी फ्लाइट (दिल्ली, कोलकाता, वाराणसी)
- पशुपतिनाथ मंदिर – काठमांडू शहर में स्थित, लोकल टैक्सी/ऑटो से आसानी से पहुंच सकते हैं
- पोखरा – काठमांडू से फ्लाइट या बस द्वारा
- लुंबिनी – काठमांडू से फ्लाइट या बस-लोकल ट्रांसपोर्ट से
- चितवन नेशनल पार्क – काठमांडू/पोखरा से बस या टैक्सी
- जनकपुर – काठमांडू से रोड या फ्लाइट द्वारा
- लांगटांग नेशनल पार्क – काठमांडू से सड़क मार्ग से
- सागरमाथा नेशनल पार्क (एवरेस्ट) – काठमांडू से लुकला तक फ्लाइट, फिर ट्रेक
- अन्नपूर्णा रिजन – पोखरा से ट्रेकिंग द्वारा
2. भूटान

Visa free travel for Indians में भूटान सबसे ऊपर आता है और ये भी आपका Foreign Trips Under 1 Lakh का सपना पूरा कर सकता है। यहां सिर्फ एंट्री परमिट की ज़रुरत होती है, जो सीमावर्ती चेकपोस्ट पर आसानी से मिल जाता है। यहां जाने के फ्लाइट टिकट महंगे हैं, लेकिन सिलीगुड़ी या न्यू जलपाईगुड़ी से सड़क के रास्ते पहुंचना सबसे सस्ता पड़ता है। पारो और थिम्पू जैसी जगहों की प्राकृतिक खूबसूरती और शांत वातावरण यहां बेहद खास अनुभव देते हैं। अगर आप थोड़ा सर्च करके होटल ढूंढें तो यहां रहने और खाने का प्रतिदिन का खर्च लगभग 2 से 3 हजार में समेटा जा सकता है।
भूटान में घूमने की मुख्य जगहें:
- पारो – टाइगर नेस्ट मॉनेस्ट्री, रिनपुंग ज़ोंग, क्यिचू लहखांग
- थिम्पू – राजधानी; ताशीछो ज़ोंग, बुद्धा दोर्डेनमा स्टैच्यू, मेमोरियल चोर्टेन
- पुनाखा – पुनाखा ज़ोंग, सस्पेंशन ब्रिज, चिमी लहखांग
- बुमथांग – जाम्बे लहखांग, कुर्जे लहखांग जैसे प्राचीन मंदिर
- दोचुला पास – हिमालय के विहंगम दृश्य
- चेले ला पास – भूटान का सबसे ऊँचा मोटरेबल पास
- फोब्जिखा वैली – ग्लेशियल घाटी, गैंटे मॉनेस्ट्री और पक्षी दर्शन के लिए प्रसिद्ध
- जिग्मे दोरजी नेशनल पार्क – वन्यजीवों से भरपूर राष्ट्रीय उद्यान
कैसे पहुँचें:
- हवाई यात्रा से:
पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरें (Delhi, Kolkata, Guwahati से Druk Air और Bhutan Airlines की डायरेक्ट फ्लाइट्स) - सड़क मार्ग से:
- फुंटशोलिंग: भारत के जयगांव से
- गेलेफू: पश्चिम बंगाल से
- सामद्रुप जोंगखर: असम से
- ट्रेन से:
हासीमारा या न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) तक ट्रेन, फिर सड़क मार्ग से फुंटशोलिंग पहुँचें
3. श्रीलंका

श्रीलंका उन देशों में से है जहां भारतवासियों को वीज़ा ऑन अराइवल या ई-वीजा के जरिए आसानी से एंट्री ले सकते हैं। ये भी Foreign Trips Under 1 Lakh का सपना देखने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। भारत से श्रीलंका जाने वाले हवाईजहाज़ की टिकट 9 से 12 हजार रुपये में मिल जाती हैं। ये देश वैसे तो साफ़ समुद्री तटों के लिए प्रचलित है। यहां कोलंबो, कंडी, नुवारा एलिया और गाले जैसे शहरों में न सिर्फ खूबसूरत समुद्र तट हैं बल्कि आपको यहाँ के शहरों में बौद्ध संस्कृति की झलक और हेरिटेज साइट्स भी मिलेंगी। 4-5 दिन की ट्रिप को आप 1 लाख रुपये के बजट में आसानी से पूरा कर सकते हैं। आप भारत से श्रीलंका के लिए सबसे सस्ती और बेस्ट फ्लाइट Smartprix Flights पर सर्च कर सकते हैं।
- कोलंबो – भारत के प्रमुख शहरों (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई) से सीधी फ्लाइट उपलब्ध
- गंगारामाया मंदिर – कोलंबो शहर में स्थित, टैक्सी/टुक-टुक से आसानी से पहुंच सकते हैं
- कैंडी – कोलंबो से ट्रेन या बस द्वारा लगभग 3-4 घंटे में पहुंचा जा सकता है
- टूथ रिलिक टेम्पल – कैंडी में स्थित, लोकल टैक्सी/ऑटो से जाना आसान
- नुवारा एलिया – कैंडी से ट्रेन या टैक्सी द्वारा, हिल स्टेशन व चाय बागानों के लिए प्रसिद्ध
- सिगिरिया – कोलंबो या कैंडी से टैक्सी या बस द्वारा
- डंबुला गुफा मंदिर – सिगिरिया या कैंडी से सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है
- गाले – कोलंबो से ट्रेन या बस द्वारा 2-3 घंटे का सफर
- गाले फोर्ट – गाले शहर में स्थित, पैदल या टैक्सी से आसानी से भ्रमण
- मिरिस्सा – गाले से सड़क मार्ग द्वारा टैक्सी या लोकल बस से
- बेंटोटा – कोलंबो से ट्रेन या बस द्वारा लगभग 2 घंटे में पहुँचा जा सकता है
- अनुराधापुर – कोलंबो से ट्रेन या बस द्वारा पहुंचा जा सकता है
- पोलोन्नरुवा – अनुराधापुर या कैंडी से टैक्सी या बस द्वारा
4. इंडोनेशिया
इंडोनेशिया को लोग सिर्फ Bali (बाली) की खूबसूरती तक सीमित मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। इसमें 17,000 द्वीप हैं और इस देश में आपको यॉग्याकार्टा के मंदिर, माउंट ब्रोमो की ट्रेकिंग और कोमोदो आइलैंड की खोज के अनोखे अनुभव भी मिल सकते हैं। खासतौर से अब, जब भारतीयों के लिए यहां 30 दिन तक वीज़ा फ्री एंट्री मिलती है। Affordable international destinations की बात हो तो इंडोनेशिया में रहना और खाना भी काफी सस्ता है। बाली में आप स्कूटर किराए पर लेकर पूरे द्वीप को आराम से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- जकार्ता – भारत से सीधी फ्लाइट (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई)
- योग्याकार्ता – जकार्ता से ट्रेन या फ्लाइट द्वारा
- बाली – भारत से फ्लाइट द्वारा; जकार्ता से कनेक्टिंग फ्लाइट या इंटरनल ट्रांज़िट
- उबुद (बाली) – बाली एयरपोर्ट से टैक्सी या बस द्वारा
- लॉम्बोक – बाली से फेरी या स्पीडबोट द्वारा
- गिली द्वीप – बाली या लॉम्बोक से स्पीडबोट द्वारा
- कोमोडो द्वीप – बाली से फ्लाइट द्वारा लाबुआन बाजो, फिर नाव से
- राजा अम्पाट – जकार्ता से फ्लाइट द्वारा सोरॉन्ग, फिर नाव से
- सुमात्रा – जकार्ता से फ्लाइट द्वारा मेदान या पादांग
- सुलावेसी – जकार्ता से फ्लाइट द्वारा मकास्सर या मानाडो
- नुसा लेम्बोंगन – बाली (सानूर) से स्पीडबोट द्वारा
- माउंट ब्रोमो – जकार्ता से फ्लाइट द्वारा सुराबाया, फिर बस या टैक्सी द्वारा
5. थाईलैंड

थाईलैंड हमेशा से उन भारतीयों का पसंद रहा है, जिन्हें बड़ी बड़ी इमारतों के बीच, पार्टी नाइट्स के साथ छुट्टियाँ बिताना पसंद है। अब थाईलैंड में भी भारतीयों को 60 दिन तक वीज़ा फ्री एंट्री मिल रही है, जिससे अब ये Foreign Trips Under 1 Lakh चाहने वालों के लिए ये और भी आकर्षक विकल्प हो गया है। बैंकॉक की नाइटलाइफ, पटाया के फ्लोटिंग मार्केट और फुकेट के समुद्री तट, ये सब मिलकर इस जगह को और भी खूबसूरत बनाते हैं, जिससे आपका ये अंतर्राष्ट्रीय साफा और भी यादगार हो। यहां के लिए आपको 15 से 20 हजार में फ्लाइट्स मिल जाएँगी। इसके बाद यहां पहुचंने पर होटल और खाना-पीना ज़्यादा महंगा नहीं है। होटल – 1000-1200 से शुरू होते हैं और खाना-पीना भी 2,500 रुपए प्रतिदिन के अंदर तक सिमट जाता है। यदि आप लोकल ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें और लोकल स्ट्रीट फूड चुनें, तो ये ट्रिप 1 लाख से काफी नीचे आ सकती है।
आप भारत से Srilanka Cheap Flights के लिए आप Smartprix पर भी सर्च कर सकते हैं।
- बैंकॉक – भारत के प्रमुख शहरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई) से सीधी फ्लाइट द्वारा
- ग्रैंड पैलेस, वाट अरुण, वाट फो – बैंकॉक शहर में स्थित, टैक्सी या टुक-टुक से आसानी से पहुंचा जा सकता है
- फ्लोटिंग मार्केट – बैंकॉक से लोकल टूर या बस/टैक्सी द्वारा
- फुकेट – बैंकॉक से फ्लाइट या बस द्वारा
- पटोंग और काता बीच – फुकेट में स्थित, लोकल टैक्सी या बाइक रेंट से पहुंच सकते हैं
- बिग बुद्धा, ओल्ड टाउन – फुकेट में स्थानीय परिवहन से आसानी से घूम सकते हैं
- चियांग माई – बैंकॉक से फ्लाइट या नाइट बस द्वारा
- वाट फ्रा थात डोई सुतेप मंदिर – चियांग माई में स्थित, लोकल टैक्सी या ग्रैब ऐप से पहुँचा जा सकता है
- एलिफेंट सेंक्चुअरी और ट्रेकिंग स्पॉट्स – चियांग माई से लोकल टूर पैकेज के माध्यम से
- क्राबी – बैंकॉक से फ्लाइट, ट्रेन या बस द्वारा
- राइले बीच और आइलैंड हॉपिंग – क्राबी से नाव या स्पीडबोट द्वारा
- राष्ट्रीय उद्यान और रॉक क्लाइम्बिंग स्पॉट्स – क्राबी टाउन से टैक्सी/लोकल टूर द्वारा
- फी फी आइलैंड्स – फुकेट या क्राबी से फेरी या स्पीडबोट द्वारा
- माया बे, बेम्बू आइलैंड, स्नॉर्कलिंग स्पॉट्स – फी फी आइलैंड पर नाव टूर या लोकल बोट के माध्यम से
ये पढ़ें: NHAI पर लाइव हुआ FASTag Annual Pass, जानिए कौन और कैसे ले सकते हैं ये ₹3000 वाला प्लान
6. मालदीव्स
अगर आप मालदीव्स जाने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट कम है, तो रिसॉर्ट्स की जगह लोकल आइलैंड्स जैसे माफुशी या फुलिडू पर रुकें। यहां आपको सस्ते गेस्टहाउस 2 से 3 हजार में मिल जायेंगे और लोकल फेरी की मदद से आप आइलैंड हॉपिंग भी कर सकते हैं। यहां तक पहुचनहने में फ्लाइट्स का खर्च लगभग 25-30 हजार आता है और कुल मिलाकर 4-5 दिन की ट्रिप 80-90 हजार में की जा सकती है। Budget island honeymoon चाहने वालों के लिए मालदीव्स बेहद शानदार विकल्प है। यहां माले से डोमेस्टिक आइलैंड्स तक आपको हवाई यात्रा करनी पड़ेगी। इसके अलावा स्पीडबोट आपके फास्ट ट्रैवल का सहारा है। लोकल आइलैंड को कवर करने के लिए आप फेरी ले सकते हैं और दूर-दराज के रिसॉर्ट्स और शानदार एरियल व्यू के लिए आप सीप्लेन में यात्रा कर सकते हैं।
मालदीव घूमने की जगहें और कैसे पहुँचें
- माले – राजधानी; भारत से सीधी फ्लाइट माले एयरपोर्ट (MLE) तक
- माफुशी आइलैंड – माले से स्पीडबोट या फेरी; बजट होटल और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए फेमस
- वादू आइलैंड – माले से स्पीडबोट; नाइट ग्लोइंग बीच के लिए प्रसिद्ध
- बनाना रीफ – माले के पास; डाइविंग और कोरल रीफ के लिए
- हुलहुमाले – माले के पास; आर्टिफिशियल आइलैंड, शांत बीच और लोकल लाइफ
- सन आइलैंड – घरेलू फ्लाइट या स्पीडबोट से; लग्जरी रिजॉर्ट्स और वॉटर एक्टिविटीज
- अलिमथा आइलैंड – स्पीडबोट से; कयाकिंग और शांत वातावरण के लिए
- HP रीफ – माले से डाइविंग बोट से; मरीन लाइफ के लिए परफेक्ट
- वेलिगान्दू आइलैंड – सीप्लेन या स्पीडबोट; हनीमून और शांत बीच विला के लिए