जानें पुराने Galaxy Fold के मुकाबले कितना अलग है नया Galaxy Z Fold 4

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung ने Galaxy Unpacked event में नए फोल्डेबल फ़ोन Galaxy Z Fold 4 को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन में आपको पिछले साल के Galaxy Z Fold 3 के मुकाबले कई अपग्रेड या सुधार देखने को मिलेंगे। Samsung का ये चौथा फोल्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन है और अगर हम Samsung के फोल्डेबल फोनों के सफर के बारे में बात करें तो, पहले दो फोल्डेबल स्मार्टफोनों में बिल्ड-क्वालिटी संबंधित व अन्य कुछ खामियाँ थीं, जिन पर कंपनी ने काफी ध्यान दिया और सुधार किये। इन सबके बाद पिछले साल जो फ़ोन आया Galaxy Z Fold 3, वो पहला फोल्डेबल प्रीमियम फ़ोन था, जिसमें कोई बिल्ड क्वालिटी या अन्य समस्या नहीं आयी।

और अब, ज़ाहिर है कि नया फोल्डेबल और Fold 3 का सक्सेसर आया है, तो यहां भी कुछ नए बदलाव नज़र आएंगे। तो आइये जानते हैं कि Fold 3 के मुकाबले इस बार Galaxy Z Fold 4 में कंपनी क्या अलग या बेहतर पेश करने वाली है।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy Fold 4 और Flip 4 लॉन्च; जानें इन प्रीमियम फोनों के फ़ीचर और कीमतें

Galaxy Fold 4 Vs Galaxy Fold कम्पैरिज़न हिंदी में


डिज़ाइन और डिस्प्ले

हालांकि पहले लुक में आपको Galaxy Fold 4 और Fold 3 देखने में एक जैसे ही लगेंगे, लेकिन गौर करने पर इन दोनों के डिज़ाइन में आपको कुछ अंतर नज़र आएगा।

नए फोल्डेबल फ़ोन में पिछले साल के मुकाबले स्क्रीन के चारों तरफ बेज़ेल और पतले हैं, जिसकी वजह से स्क्रीन थोड़ी और चौड़ी लग रही है, जो कि Fold 3 की स्क्रीन के मुकाबले बेहतर है। हालांकि मुख्य स्क्रीन का साइज़ अब भी वही 7.6 इंच ही है, लेकिन बेज़ेल स्लिम होने के बाद वीडियो देखने, कुछ पढ़ने या ऐप्स के इस्तेमाल का अनुभव पहले से बेहतर है। जबकि Fold 3 की स्लिम कवर स्क्रीन के मुकाबले इसकी कवर स्क्रीन स्लिम बेज़ेल के साथ टाइपिंग को थोड़ा आसान कर देती है।

साथ ही Fold 3 के मुकाबले ये फ़ोन थोड़ा स्लिम भी है और थोड़ा हल्का भी। ये स्मार्टफोन IPX8 सर्टिफिकेशन के साथ वॉटर प्रूफ भी है। इसके अलावा फ़ोन में रियर पैनल का डिज़ाइन भी हल्का सा बदला हुआ है और मुख्य कैमरा भी यहां पहले से बेहतर है।

ये पढ़ें: वो घड़ी आ गयी ! भारत के इन 13 शहरों में सबसे पहले शुरू होगा 5G नेटवर्क

फ़ोन में स्क्रीन और रियर पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा है और इन दोनों के बीच आर्मर एल्युमिनियम का फ्रेम है। Z Fold 4, 2,00,000 बार तक फोल्ड होने के लिए सर्टिफाइड (प्रामाणिकता प्राप्त) भी हैं, तो यहां फोल्ड को लेकर भी आपको चिंता करने की ज़रुरत नहीं है।

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

जैसे कि उम्मीद थी, ये प्रीमियम फ़ोन Qualcomm के नए प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen1 के साथ ही आया है। हालांकि इसकी उम्मीद तो थी, लेकिन जिन क्षेत्रों में Samsung अपने फ़ोन Exynos चिपसेट के साथ लॉन्च करता है, उनके लिए ये काफी अच्छा है कि वहाँ भी ये Snapdragon चिपसेट के साथ ही उपलब्ध होगा। जबकि पिछले Fold 3 में Snapdragon 888 चिपसेट है।

दोनों स्मार्टफोन Galaxy Fold 4 और Fold 3 में 12GB तक की LPDDR5 रैम है। लेकिन Fold 4 के बेस मॉडल में ही 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है, जो कि अपने आप में काफी है। इसके अलावा इसमें 512GB और 1TB स्टोरेज मॉडल भी उपलब्ध हैं। 1TB स्टोरेज के साथ आने वाला ये Samsung का पहला फोल्ड है।

Samsung Galaxy Z Fold 4 vs. Z Fold 3 comparison: what's the difference? -  The Verge

सॉफ्टवेयर की बात करें तो, Z Fold 4 में नया Android 12L है। यहां AndroidL में L उस स्पेशल एडिशन के लिए है, जिसे इन फोल्डेबल फोनों के अनुसार तैयार या कस्टमाइज़ किया गया है। इस पर One UI 4.1 इंटरफ़ेस मौजूद है। हालांकि कंपनी ने OneUI 5.1 का बीटा वर्ज़न भी पेश कर दिया है, लेकिन इसे आने में अभी थोड़ा वक़्त है।

कंपनी ने Fold 3 की तरह ही, Fold 4 पर भी 4 सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।

ये पढ़ें: 2022 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

कैमरा

जैसे कि हमने पहले भी कहा, Galaxy Fold 4 और Fold 3 के रियर पैनल डिज़ाइन को देखकर बताना कि इनमें क्या अंतर है, ये काफी मुश्किल है। लेकिन कैमरा स्पेसिफिकेशन में आपको काफी अंतर देखने को मिलेगा। नए Galaxy Fold 4 में भी पिल शेप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ही है, लेकिन यहां मुख्य कैमरा 50MP का है, जो EIS और OIS के साथ आएगा। वहीँ Fold 3 में 12MP प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा इसमें पिछले फोल्डेबल के मुकाबले 3X टेलीफ़ोटो लेंस ज़ूम है। सेकेंडरी कैमरों में आपको 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है।

इसके अलावा यहां कैमरा के लिए सॉफ्टवेयर अल्गोरिथम को भी पहले से बेहतर किया गया है, जिससे आपको Fold 3 के मुकाबले काफी बेहतर तस्वीरें मिलेंगी। कुल मिलाकर, यहां कैमरे में आपको अच्छा अपग्रेड मिल रहा है।

हालांकि सेल्फी के लिए कवर डिस्प्ले में इन दोनों ही स्मार्टफोनों में 10MP का सेंसर और फोल्ड खुलने पर मुख्य स्क्रीन में 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलता है।

Preorder Samsung Galaxy Z Fold 4 from Samsung store, get $209 discount! |  Mobile News

बैटरी

बैटरी यहां पर नहीं बदली है। Galaxy Fold 4 में पिछले साल के फोल्डेबल के बराबर ही 4400mAh की बैटरी है। हालांकि बैटरी बैकअप को लेकर कोई ख़ास शिकायत नहीं है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग यहां अब भी वही 25W की है। जबकि अब हमें कई फ़ोन 100W फ़ास्ट चार्जिंग तक या उससे ऊपर के देखने को भी मिल रहे हैं।

लेकिन कंपनी यहां दावा कर रही है कि 25W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ भी ये फ़ोन मात्र 30 मिनटों में 50% तक चार्ज हो जाता है। यहां वायरलेस चार्जिंग भी 10W पर मिलती है, जो काफी कम है।

Galaxy Fold 4 Vs Galaxy Fold 3 स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Fold 3 Samsung Galaxy Fold 4
7.6-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले (1768 x 2208 पिक्सल)
6.2-इंच डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले ( 832 x 2268 पिक्सल)
120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट
1200 निट्स ब्राइटनेस
7.6-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले (1812 x 2176 पिक्सल)
6.2-इंच डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले ( 904 x 2316 पिक्सल)
120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट
1200 निट्स ब्राइटनेस
Snapdragon 888 5G 5nmSnapdragon 8+ Gen 1 (4 nm)
12GB LPDDR5 रैम
256GB / 512GB / 1TB UFS 3.1 स्टोरेज
12GB LPDDR5 रैम
256GB / 512GB / 1TB UFS 3.1 स्टोरेज
 Android 12 आधारित One UI 4.1Android 12L आधारित One UI 4.1.1
12MP मुख्य रियर कैमरा (f/1.8 अपर्चर, 26mm वाइड, ड्यूल पिक्सल PDAF, OIS
12MP अल्ट्रा वाइड (f/2.2, 123- डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस)
12MP टेलीफ़ोटो लेंस (f/2.4, OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम)
50MP मुख्य रियर कैमरा (f/1.8 अपर्चर, 24mm वाइड, ड्यूल पिक्सल PDAF, OIS, EIS)
10MP टेलीफ़ोटो लेंस (f/2.4 अपर्चर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम) 12MP (f/2.2 अपर्चर, 123- डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस)
4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा
10MP पंच-होल सेल्फी कैमरा (कवर डिस्प्ले)
4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा
10MP पंच-होल सेल्फी कैमरा (कवर डिस्प्ले)
4400mAh बैटरी
25W फ़ास्ट चार्जिंग
10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
4400mAh बैटरी
25W फ़ास्ट चार्जिंग
10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageIMDb पर 9.2 रेटिंग वाली Mahavatar Narsimha अब OTT पर – जानिए कब और कहाँ देख पाएंगे

बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन तक धमाल मचाने और 325 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ अब OTT पर आ चुकी है। ये फिल्म सिर्फ एक सिनेमैटिक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि भारतीय पौराणिक कथाओं का ऐसा रूपांतरण है जिसे पहली बार बड़े पैमाने पर एनिमेशन के ज़रिए दुनिया के सामने पेश किया …

ImageSamsung Galaxy Z Fold 4 रिव्यु: फोल्डेबल की दुनिया में अब Samsung एक कदम और आगे

Samsung Galaxy Z Fold 4 रिव्यु का संक्षिप्त विवरण: सम्पादक की रेटिंग: 4/5 डिज़ाइन डिस्प्ले: परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियाँ फोल्डेबल डिज़ाइन बेहतरीन डिस्प्ले अच्छी कैमरा परफॉरमेंस प्रोसेसिंग क्षमता अच्छी है। Cons फ़ास्ट चार्जिंग ज़्यादा नहीं है कीमत ज़्यादा है फोल्डेबल स्मार्टफोनों के बाज़ार में Samsung एक लीडर के रूप में उभरा है। कुछ बेहतरीन फोल्डेबल …

Image2023 में उपलब्ध बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन (Best Foldable Smartphones in 2023)

स्मार्टफोन की दुनिया में तेज़ी से विकास करती जा रही टेक्नोलॉजी का परिणाम है बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन। आज से कुछ साल पहले जब Galaxy Fold के साथ ये चलन शुरू हुआ था, तब बेहद कम फोल्डेबल फ़ोन थे और उनमें भी कुछ कमियां नज़र आ रही थीं, लेकिन हर बदलते साल के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन …

ImagePixel 10 Pro Fold vs Galaxy Z Fold 7: 2025 का सबसे पावरफुल Foldable कौन?

Google ने 20 अगस्त को अपना नया Pixel 10 Pro Fold लॉन्च कर दिया है। ये नया फोल्डेबल 7 साल के Android अपडेट, दमदार Tensor G5 चिप, 8-इंच की बड़ी और ज़्यादा ब्राइटनेस के साथ आने वाले फोल्डेबल स्क्रीन और एडवांस्ड AI फीचर्स से लैस है। वहीँ दूसरी तरफ Samsung Galaxy Z Fold 7 पहले …

ImageSamsung Galaxy S25 FE लॉन्च: 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट, 120Hz AMOLED 2X डिस्प्ले जैसे धमाकेदार फीचर, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung ने अपना नया Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। आज यानि 4 सितम्बर को ही इसे भारत में भी पेश किया गया। ये फोन S25 सीरीज़ का लेटेस्ट Fan Edition है और अपने प्रीमियम फीचर्स के कारण काफी समय से चर्चा में है। कंपनी ने इसे एक पावरफुल Exynos 2400 …

Discuss

Be the first to leave a comment.