Google Maps offline feature – आज के समय में Google Maps हम सभी के हर सफर के लिए बेहद ज़रूरी और भरोसेमंद साथी बन चुका है। चाहे आप शहर में किसी नए पते की तलाश कर रहे हों या पहाड़ों में ड्राइव पे निकले हों, ये ऐप आपको सही रास्ता दिखाने में बहुत मदद करती है। लेकिन असली चुनौती तब आती है जब आपका डेटा पैक खत्म हो जाए या आप किसी ऐसी जगह हों जहां मोबाइल सिग्नल न हो। तो फिर आप Google Maps का इस्तेमाल कैसे करें ? अच्छी बात ये है कि Google Maps में एक खास Offline Maps फीचर है, जिससे आप बिना इंटरनेट के भी रास्ता ढूंढ सकते हैं।
ये पढ़ें: Google Maps पर कैसे जानें अपनी करंट लोकेशन? बेहद आसान है तरीका
ये फीचर ज़रूरी क्यों है ?
ट्रेकिंग, रोड ट्रिप या विदेश यात्रा के दौरान कई बार नेटवर्क गायब हो जाता है। ऐसे में अगर आपके पास पहले से डाउनलोड किए गए ऑफलाइन मैप्स हैं, तो आप बिना इंटरनेट के भी आसानी से नेविगेट कर सकते हैं।
Google Maps offline feature कैसे इस्तेमाल करें?




- Google Maps ऐप खोलें – अपने Android या iOS डिवाइस में ऐप लॉन्च करें और Google अकाउंट से लॉग-इन रहें।
- लोकेशन सर्च करें – उस शहर या इलाके का नाम सर्च करें जिसके मैप आपको ऑफलाइन चाहिए या जहां आप ऑफलाइन इस्तेमाल करना चाहते हैं।
- डाउनलोड ऑप्शन चुनें – स्क्रीन में थोड़ा नीचे Directions वाली लाइन में बायीं तरफ को स्क्रॉल करें और फिर More पर क्लिक करें। कुछ फोनों में लोकेशन डिटेल पर टैप करें और ‘Download’ या ‘Offline Map Download’ सेलेक्ट करें।
- एरिया कस्टमाइज़ करें – अब ज़ूम इन/आउट करके तय करें कि कितना बड़ा एरिया आपको डाउनलोड करना है।
- मैप सेव करें – अब डाउनलोड कंफर्म करें। ये मैप आपके डिवाइस में सेव हो जाएगा और आप इसे Offline Maps सेक्शन से कभी भी एक्सेस कर सकते हैं।
ध्यान रखने वाली बातें
- Google Maps offline feature में रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट और लाइव नेविगेशन उपलब्ध नहीं होंगे।
- डाउनलोड किए गए मैप्स एक तय समय बाद एक्सपायर हो सकते हैं, इसलिए समय-समय पर अपडेट करना ज़रूरी है।
- बड़े एरिया के मैप को डाउनलोड करने लिए डिवाइस में पर्याप्त स्टोरेज भी होना चाहिए।
ये पढ़ें: 2025 में Flagship खरीदना बेवकूफी होगी, अगर आपने ये आर्टिकल नहीं पढ़ा
Google Maps का ये ऑफलाइन फीचर यात्रियों, ट्रैवल ब्लॉगर्स और रोज़ाना सफर करने वालों के लिए बेहद उपयोगी है। बस एक बार सेटिंग कर लें, और फिर नेटवर्क न होने पर भी आपका रास्ता भटकने का डर खत्म हो जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।