Google Maps में स्ट्रीट व्यू में आप सड़कों और घरों को 360 डिग्री में देखा जा सकता है, जिससे लोगों को रास्ता आसानी से पता चल पाएं। हालांकि, Google Maps में लोगों द्वारा अपने घरों को ब्लर किया जा रहा है, क्योंकि लोगों के अनुसार इससे उनकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। आगे Google Maps में इमेज कैसे ब्लर करें, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Jio के इस प्लान में मिल रहा 75 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, SMS और सब कुछ, आपने आजमाया?
Google Maps में स्ट्रीट व्यू है प्राइवेसी के लिए खतरा
कंपनी द्वारा सड़कों पर पॉवरफुल कैमरा से सड़को और घरों दुकानों की तस्वीरें ली गई है, जिसके माध्यम से अब आप Google Maps में स्ट्रीट व्यू में 360 डिग्री में सभी चीजों को अच्छे से देख सकते हैं। लेकिन कहीं न कहीं, इससे लोगों की प्राइवेसी को भी खतरा है, क्योंकि किसी के भी द्वारा आपके घर और दुकान को आसानी से देखा जा सकता है।
चोरों को हो सकता है फायदा
स्ट्रीट व्यू के माध्यम से चोर ये पता कर सकते हैं, कि किस घर के बाहर कौनसी कार रहती है, या किसके पास लग्जरी कार है जिससे पैसों का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, घरों के दरवाजे, खिड़की, छत, और आस पास की गलियों का भी पता लगाया जा सकता है, और चोरी करने में आसानी हो सकती है।
Google Maps में इमेज कैसे ब्लर करें
- इसके लिए सबसे पहले आपको Google Maps में स्ट्रीट व्यू को चुनना होगा।
- अब अपने घर या दुकान को लोकेशन को ओपन करना होगा।
- इसके बाद ऊपर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- अब एक फॉर्म खुलेगा, यहां पर आपको अपनी दुकान या घर को सिलेक्ट करना है, और फॉर्म को सबमिट करना है।
- इतना करने पर उस दुकान या घर इमेज ब्लर हो जाएगी।
ध्यान रखें, कि एक बार इमेज को ब्लर करने के बाद उसे वापस फिर से पहले जैसा नहीं किया जा सकता है, इसलिए इमेज को ब्लर करने से पहले इस बात का ध्यान रखें।
ये पढ़ें: OPPO Reno 14 और Reno 14 Pro भारत में लॉन्च, इस कीमत पर मिल रहें तगड़े फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।