Google जल्द ही भारत के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में अपनी Google Pixel 10 सिरीज़ को लॉन्च करने वाला है। फोन से संबंधित कई लीक्स पहले भी सामने आ चुके हैं, और अब हाल ही में कंपनी ने Googl Pixel 10 ऑफिशियल टीजर साझा किया है, इसके अतिरिक्त इसके लॉन्च की तारीख भी सामने आयी है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Vivo के 6000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत गिरी, अब 10,000 से कम में उपलब्ध
Googl Pixel 10 ऑफिशियल टीजर
हाल ही में कंपनी ने Googl Pixel 10 ऑफिशियल टीजर साझा किया है। ये एक वीडियो है, जिसमें पहले नंबर “10” लिखा आ रहा है, और उसके बाद Pixel 10 को दिखाया गया है, जिसके बैक पैनल नजर आ रहा है। बैक पैनल पर एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
पिछले लीक्स के अनुसार ये in Jade या Moonstone कलर ऑप्शन हो सकता है, इसके अतिरिक्त कंपनी इस सिरीज़ में Obsidian, और Porcelain कलर ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है।
Googl Pixel 10 सिरीज़ लॉन्च की तारीख
इसके पहले कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए बताया था, कि इस सिरीज़ को 20 अगस्त, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, उसके बाद सिरीज़ कब तक उपलब्ध होगी, उसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है, वो लॉन्च की बाद ही पता चलेगा।
कंपनी के अनुसार जो Google स्टोर सब्सक्राइबर्स 19 अगस्त, 2025 दोपहर 12:30 बजे तक इस इवेंट के लिए साइन अप कर लेंगे, उन्हें Pixel 10 सिरीज़ के साथ एक्सक्लूसिव ऑफर मिलेंगे।
अन्य लीक्स
हाल ही में Pixel 10 के रेंडर सामने आए हैं, जिनमें फोन को चार रंगों में दिखाया गया है। इन रेडर्स के अनुसार इस फोन को Obsidian, Indigo, Frost, और Lemongrass इन चार रंगों में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार सिरीज़ के बेस मॉडल में भी हमें टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है। फिलहाल इस सिरीज़ से संबंधित इतनी जानकारी सामने आयी है, जल्दी ही कंपनी आधिकारिक तौर पर इसके फीचर्स से संबंधित जानकारी साझा कर सकती है।
ये पढ़ें: Ronth OTT Release: इस OTT पर धूम मचा रही ये साउथ की थ्रिलर फिल्म, IMDb पर मिली 7.9 की रेटिंग