Google Pixel Fold भी होगा 2023 के बेहतरीन फोनों में शामिल : जानें इस फ़ोन के बारे में सबकुछ

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

ये खबरें तो काफी समय से आ ही रही हैं कि Google अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है और इस खबर पर Google ने भी अपनी मोहर लगा दी है। हालांकि इस खबर को आये लगभग 3 साल हो चुके हैं और किसी कारण से Google के इस फोल्डेबल फ़ोन को अब तक बाज़ार में नहीं उतारा गया है। लेकिन अब लगा रहा है कि कंपनी इसे 2023 में ज़रूर लॉन्च करेगी। फ़ोन के रेंडर (फोटो) भी लीक हुए हैं, जिनमें ापिस्का डिज़ाइन देख सकते हैं और साथ ही Google Pixel Fold को कुछ सर्टिफिकेशन साइटों पर भी देखा गया है। हाल ही में ये स्मार्टफोन Geekbench बेंचमार्किंग साइट पर भी नज़र आया है और कुछ स्पेसिफिकेशन भी इसके लीक हुए हैं। आइये आपको इस स्मार्टफोन के बारे में वो सारी जानकारी देते हैं, जो अब तक सामने आयी है।

ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव : Google Pixel 7A की पहली झलक सामने आयी

Google Pixel Fold: कीमतें और लॉन्च का समय

Pixel Fold 2023 के मध्य में (लगभग मई 2023) में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत का अंदाज़ा लगभग 1799 डॉलर (लगभग 1,48,098 रूपए) लगाया जा रहा है। हम मानते हैं कि कीमत ज़्यादा है, लेकिन फोल्डेबल स्मार्टफोन महंगे ही होते हैं, तो ज़्यादा है, लेकिन शायद जायज़ है।

Google Pixel Fold का डिज़ाइन

Google Pixel Fold के ये रेंडर सबसे पहले Front Page Tech ने शेयर किये थे। ऊपर मौजूद इस तस्वीर में आपको Google Pixel Fold का डिज़ाइन नज़र आ रहा है। इस फ़ोन में आप एक बड़ी फोल्डेबल डिस्प्ले देख सकते हैं। बाहर की तरफ इसमें वैसे ही कवर डिस्प्ले मौजूद है, जैसी हमने Samsung Galaxy Fold में देखी है, हालांकि यहां वोऔर थोड़ी चौड़ी नज़र आ रही है। इस कवर डिस्प्ले में पंच-होल कटौत भी मौजूद है। अंदेशा है कि फ़ोन में आपको ग्लास बैक ही मिलेगी और फ्रेम मेटल का होगा। वहीँ रियर पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप पिल शेप मॉड्यूल में नज़र आ रहा है।

Google Pixel Fold की इन तस्वीरों की तुलना अगर Galaxy Fold 4 से करें तो, आप देख सकते हैं कि बाहरी डिस्प्ले उसके मुकाबले थोड़ी चौड़ी है, जो कि एक स्मार्टफोन के डिस्प्ले के जैसे ही दिख रही है। वहीँ फ़ोन खुलने पर मुख्य डिस्प्ले भी Fold 4 के मुकाबले काफी बड़ी लगभग एक टैबलेट डिस्प्ले के बराबर नज़र आ रही है। टिपस्टर का दावा है कि ये फ़ोन थोड़ा भारी होगा, ग्लास और मेटल का बना होगा और इसका डिज़ाइन काफी प्रीमियम होगा।

इन लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, इस फोल्डेबल फ़ोन में दो स्पीकर ग्रिल एक निचली एज पर और एक टॉप एज पर मौजूद है। इसका रियर कैमरा मॉड्यूल कुछ हद तक Pixel 7 Pro जैसा ही दिख रहा है। फ़ोन हमें दो सफ़ेद (chalk) और काले (obsidian) रंगों में मिल सकता है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इसकी पावर बटन, जो कि दायीं एज पर है, में ही इसका फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।

ये पढ़ें: OnePlus Nord CE 3 5G की पहली झलक सामने आयी, किफायती दामों पर जल्दी ही होगा लॉन्च

Geekbench पर लीक हुए Google Pixel Fold के फ़ीचर

Google Pixel Fold को हाल ही में Geekbench पर स्पॉट किया गया। ये फ़ोन ‘Felix’ नाम से इस बेंचमार्किंग साइट पर नज़र आया। गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार Pixel Fold को ओक्टा कोर Tensor G2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जायेगा। इस चिपसेट में एक मुख्य कोर ARM Cortex-X1 कोर की क्लॉक स्पीड 2.85GHz है, दो ARM Cortex-A78 CPU कोर 2.35GHz पर क्लॉक किये गए हैं और चार ARM Cortex-A55 CPU कोर की क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। इसके अलावा इस साइट के अनुसार इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम आएगा। Geekbench पर Pixel Fold का सिंगल कोर स्कोर 1047 पॉइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 3527 पॉइंट्स है। फ़ोन में 128GB / 256GB की स्टोरेज आने के आसार हैं।

Google Pixel Fold सॉफ्टवेयर

Google Pixel Fold

Pixel Fold में Android 13 मिलेगा, जिसमें इस फोल्डेबल फ़ोन के अनुसार कुछ कस्टमाइज़ेशन की जा सकती हैं। इसमें आपको Material You थीम सपोर्ट, Magic Eraser जैसे फ़ीचर मिल सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें आपको 3 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे। यहां कुछ फोल्डेबल फ़ीचर दिए जा सकते हैं, जिस तरह Google ने टैबलेट के लिए AndroidL में दिए थे। इसमें भी कुछ ऐसा ही होगा।

ये पढ़ें: OnePlus चला Samsung की राह, अब 4 साल तक देगा सॉफ्टवेयर अपडेट

Google Pixel Fold डिस्प्ले

Google Pixel Fold में 6.19-इंच ी कवर डिस्प्ले और 8-इंच की मुख्य फोल्डेबल डिस्प्ले आ सकती है। दोनों स्क्रीन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलने के आसार हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि यहां कंपनी OLED पैनल का इस्तेमाल करने वाली है।

Google Pixel Fold कैमरा

Google Pixel Fold

Pixel Fold में दो पंच-होल सेल्फी कैमरा, एक मुख्य स्क्रीन में और एक कवर डिस्प्ले में होंगे। दोनों ही फ्रंट कैमरा 9.5MP के हो सकते हैं। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो, इनमें 50MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 48MP का टेलीफ़ोटो लेंस 5x optical ज़ूम के साथ आने के आसार हैं।

Pixel Fold बैटरी

इस फोल्डेबल फ़ोन की बैटरी के बारे में ज़्यादा कुछ सामने नहीं आया है। वैसे भी Pixel स्मार्टफोनों में बैटरी बहुत बड़ी नहीं होती और ना ही इनमें फ़ास्ट चार्जिंग Vivo, Xiaomi या OnePlus जैसी मिलती है। उम्मीद है कि Google यहां Pixel Fold को एक अच्छा बैटरी बैकअप देने की कोशिश करेगा।

Pixel Fold Vs Samsung Galaxy Z Fold 4

अभी हमने आपको Pixel Fold के Geekbench score बताये कि इसका सिंगल कोर कोर 1047 पॉइंट्स और मल्टी कोर स्कोर 3527 पॉइंट्स है। हालांकि ये फाइनल नहीं है, लेकिन Galaxy Fold 4 के मुकाबले थोड़ा कम ही है। Galaxy Z Fold 4 का सिंगल कोर स्कोर 1337 पॉइंट्स और मल्टी कोर स्कोर 4028 पॉइंट्स है। Pixel Fold तो अभी नहीं आया है, लेकिन यहां इसके चिपसेट Tensor G2 की परफॉरमेंस का आंकलन करें, तो Galaxy Z Fold 4 की परफॉरमेंस, इसके मुकाबले 50% फ़ास्ट है। इसके अनुसार तो मुमकिन नहीं है कि Pixel Fold यहां Galaxy Fold 4 को परफॉरमेंस में पछाड़ पाए।

इसके अलावा आने वाले समय में कंपनी नए फोल्डेबल Galaxy Fold 5 को Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी, तो इसके मुकाबले यहां Tensor G2 की परफॉरमेंस और फीकी पड़ जाएगी। लेकिन एक चीज़ है, जहां Pixel Fold आगे जा सकता है, वो है कैमरा। हम सभी जानते हैं कि Pixel स्मार्टफोन अपने कैमरों के लिए जानें जाते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageiPhone 17 Series लॉन्च: भीड़, हंगामा और ऑफर्स की बहार, पर क्या वाकई इतने पैसे खर्चना सही है?

भारत में iPhone 17 सीरीज़ की सेल शुरू होते ही बड़ा नज़ारा देखने को मिला। दिल्ली के साकेत मॉल, मुंबई BKC और बेंगलुरु Mall of Asia के Apple स्टोर्स पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। कई लोग सिर्फ iPhone 17 लेने ही नहीं, बल्कि Apple Watch और AirPods तक खरीदने पहुंचे। इस उत्साह …

ImageGoogle Pixel 7a के डिज़ाइन, कैमरा स्पेसिफिकेशन व अन्य डिटेल लीक हुई

Google Pixel 6a ने भारत में अपनी जगह बनायी है और ख़ासतौर से दिवाली सेल के दौरान Nothing Phone 1 (रिव्यु) से भी कम कीमत पर उपलब्ध होने के कारण, इस स्मार्टफोन को काफी लोगों ने चुना। अब लगता है कि कंपनी इसके सक्सेसर पर काम करना शुरू कर चुकी है। पिछले कुछ समय से …

ImageRedmi K60E Geekbench लिस्टिंग पर आया नज़र, लीक हुए ये स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 13 सीरीज़ के अलावा Xiaomi की सब-ब्रैंड Redmi द्वारा भी Redmi K60 सीरीज़ जल्दी ही लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज़ में अभी तक दो स्मार्टफोन Redmi K60 और Redmi K60 Pro के आने की खबर थी, लेकिन अब नए स्मार्टफोन Redmi K60E के लॉन्च होने की भी रिपोर्ट सामने आयी है। दरअसल, Redmi …

ImageGoogle के इस फोन पर मिल रही 24,000 रुपये से भी ज़्यादा की छूट, जानें कैसे पाएं ऑफर का लाभ

अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन को कुछ कम दाम पर खरीदना चाहते हैं, वो भी स्टॉक एंड्रॉइड के साथ, तो ये मौका आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। दरअसल, Google Pixel 10 Series के लॉन्च के बाद कंपनी के पिछले साल आए Google Pixel 9 सीरीज़ की कीमतों में भारी गिरावट कर दी है। …

ImagePixel 10 Pro Fold भारत में लॉन्च – Pixel 9 Fold के मुकाबले बड़ा डिस्प्ले और ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस

Google ने Pixel 10, 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के साथ नया Google Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन भी भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन है, जिसमें 8-इंच की बड़ी LTPO OLED फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.4-इंच की आउटर स्क्रीन दी गयी है। दोनों ही पैनल 120Hz …

Discuss

Be the first to leave a comment.