यदि आप भी iPhone लेने का मन बना रहे हैं, या Android से iPhone में स्विच करना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि बाजार में नकली iPhone भी उपलब्ध हैं। इनमें फर्क करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, इसलिए कई दुकानदार या वेबसाइट आपको ऑफर्स का लालच देकर ये डुप्लीकेट iPhone सस्ते में बेच देती हैं। हालांकि, परेशानी की बात नहीं है, इस लेख में हमनें बताया है, कि iPhone असली है या नकली कैसे पता करें? आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: आप भी तो नहीं करते इस तरह की इमेज पर क्लिक? क्लिक करते ही बैंक से पैसे हो रहे गायब
iPhone असली है या नकली कैसे पता करें?
फोन की पैकेजिंग से
डुप्लीकेट iPhone को पहचानने का सबसे आसान तरीका फोन की पैकेजिंग है। ओरिजिनल iphone की पैकेजिंग हाई क्वालिटी की होती है, वहीं डुप्लीकेट iPhone ki पैकेजिंग में आपको प्रिंट क्वालिटी काफी हल्की नजर आएगी। इसके अतिरिक्त सीरियल नंबर या अन्य जानकारी में कुछ गलती भी देखने को मिल सकती है।
फोन के डिस्प्ले और टच से
डुप्लीकेट iphone और ओरिजिनल iPhone के टच में भी काफी अंतर होता है। ओरिजिनल iPhone का डिस्प्ले काफी क्लियर और ब्राइट होता है, वहीं डुप्लीकेट iphone के डिस्प्ले में आपको उतनी ब्राइटनेस या क्लेरिटी नहीं दिखेगी। उसी प्रकार ओरिजिनल वाले का टच भी काफी स्मूद होता है वो अटकता नहीं है,वहीं डुप्लीकेट iphone में टच अटकेगा।
सॉफ्टवेयर से पता करें
आप फोन के सॉफ्टवेयर से भी डुप्लीकेट iPhone का पता लगा सकते हैं। ओरिजिनल iPhone में आपको लेटेस्ट OS में अपडेट का ऑप्शन मिलेगा, लेकिन डुप्लीकेट iPhone में ये अपडेट नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको iPhone की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर वाले सेक्शन में जाना है, यहां आप सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन देख सकते हैं।
सीरियल नंबर से
हर iPhone का अपना एक सीरियल नंबर होता है, जिसके माध्यम से इस iPhone की पूरी जानकारी निकल जाती है। यदि आपका iPhone डुप्लीकेट होगा, तो उसका सीरियल नंबर डालने पर उससे संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आएगी।
- इसे चेक करने के लिए सबसे पहले Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- यहां पर चेक कवरेज वाले सेक्शन में जाएं।
- अब अपने iPhone का सीरियल नंबर डालें।
- यदि फोन ओरिजिनल होगा तो उसकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी, और यदि नकली होगा तो “Invalid Serial Number” लिखा हुआ आ जाएगा।
सीरियल नंबर पता करने के लिए आपको iPhone की सेटिंग्स में जाना है, यहां “General” फिर “About” सेक्शन में जाना है। यहां आपको फोन का सीरियल नंबर मिल जाएगा।
iTunes / Finder से
iPhone असली है या नकली कैसे पता करें? लिस्ट का आखिरी तरीका iTunes / Finder है। आपको अपने iPhone को इन दोनों सर्विसेज से कनेक्ट करना है। यदि आपका फोन असली होगा तो इनसे कनेक्ट हो जाएगा, और यदि डुप्लीकेट होगा, तो इनसे कनेक्ट नहीं हो पाएगा
ये पढ़ें: फोन की परफॉरमेंस कैसे चेक करें? ये हैं, कुछ खास तरीके
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।