- Meta ने Imagine फीचर पेश किया है।
- इसकी सहायता से किसी भी इमेज को प्रांप्ट के अनुसार AI इमेज में बदला जा सकता है।
हाल ही में Meta ने Facebook, Instagram, और Messenger के लिए एक नए AI फीचर “Imagine” को पेश किया है, जिसे Meta AI में शामिल किया गया है। इसकी सहायता से यूजर्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर को फिर से AI जनरेटेड स्टाइल में क्रिएट कर पाएंगे, हालाँकि इस लेख में हम बात करेंगे, कि Instagram, Messenger, और Facebook का उपयोग करके AI इमेज कैसे क्रिएट करें? इसके अतिरिक्त आपको ये भी बताएँगे, कि आप Meta AI का उपयोग करके AI इमेज कैसे जनरेट कर सकते हैं, इसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
Meta ने पेश किया Imagine फीचर
सबसे पहले बात करते हैं Imagine के नए फीचर के बारे में, जिसकी सहायता से आप Facebook और Instagram के लिए AI Images क्रिएट कर पाएंगे। इन Images के लिए आप टूल को टेक्स्ट के रूप में प्रॉम्ट दे सकते हैं, जैसे आपको खुद को सुपर हीरो, या एस्ट्रोनॉट के रूप में दिखाना है। टूल जो भी इमेज जनरेट करेगा, वो AI गनरेटड दिखेगी और उसमें AI का वाटर मार्क भी होगा। इसके लिए यूजर्स इनपुट के रूप में कुछ तस्वीरें भी साझा कर सकता है, हालाँकि उन्हें प्रोफाइल पिक्चर का उपयोग करके तस्वीर बनाने की अनुमति नहीं होगी।
Meta AI का उपयोग करके AI इमेज कैसे बनाएं?
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Meta AI की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- इसके बाद यहाँ अपने किसी भी Facebook या Instagram अकाउंट से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद एक डैशबोर्ड खुलेगा, यहां Imagine an image के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- यहाँ टेक्स्ट बॉक्स में वो प्रॉम्ट लिखें, जिस तरह की AI Image बनाना चाहते हैं।

- इमेज क्रिएट होने पर इमेज के ऊपर कर्सर ले जाएं, और फिर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

- एक मेनू खुलेगा, यहाँ “Download” के ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करने पर आपकी इमेज आपके लैपटॉप या फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी।

ये पढ़ें: Snapdragon 8 Elite के नाम से लॉन्च होगा Snapdragon 8 Gen 4 Xiaomi 15 लॉन्च पोस्टर ने किया कन्फर्म
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।