Ghibli style animated images का ट्रेंड आर्टिस्ट्स और AI टेक्नोलॉजी दोनों की वजह से बहुत ज़्यादा वायरल हुआ है। Studio Ghibli जापान का एक प्रसिद्ध एनीमेशन स्टूडियो है, जिसने Spirited Away और My Neighbor Totoro जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। इसी से प्रेरित होकर AI वर्ल्ड में Ghibli-स्टाइल इमेज जेनरेशन को लेकर हाल ही में ChatGPT और OpenAI ने बड़ा कदम उठाया है। OpenAI ने DALL·E 3 को अपग्रेड किया है, जिससे अब ये AI मॉडल Ghibli की खास पेंटिंग टेक्सचर, सॉफ्ट कलर पैलेट और डिटेलिंग को न केवल समझ सकते हैं, बल्कि यूज़र के इनपुट के आधार पर कस्टम Ghibli-स्टाइल इमेज भी बना सकते हैं।
लेकिन समस्या ये है कि जिनके पास ChatGPT का सब्सक्रिप्शन है, लेकिन वो ही Ghibli style image क्रिएट कर सकते हैं। अब उनका क्या, जो ChatGPT के मासिक सब्सक्रिप्शन के लिए 2,000 रुपए खर्च करना नहीं चाहते, लेकिन Ghibli style image उन्हें चाहिए? तो इसी का सबसे आसान तरीका हम आपको यहां बता रहे हैं, जिससे आप फ्री में Ghibli जैसी एनिमेटेड इमेज बना सकते हैं।
इसका सबसे आसान तरीका है, GrokAI चैटबॉट, आपको केवल ये चैटबॉट अपने ब्राउज़र में खोलना है, लॉग-इन करना है और इसे आदेश देना है। ये पूरी तरह से फ्री में आपके लिए Ghibli style image generate करेगा। आप इसे बेहद आसान स्टेप्स के साथ नीचे समझ सकते हैं।
Ghibli style animated images फ्री में कैसे बनाएं ?
- सबसे पहले Google सर्च बार में Grok AI लिखें और पहले विकल्प पर क्लिक करें।

- अब आपके सामने एक नयी वेबसाइट खुलेगी, उसमें दायीं साइड पर ऊपर Try Grok के बटन पर क्लिक करें।

- अब सामने आये पेज पर नीचे राइटिंग बार है, जिसमें एक अटैच करने वाली पिन भी है, इसके साथ जिस फोटो को Ghibli स्टाइल इमेज में चाहते हैं, वो अटैच करें।
- अब यहां लिखें “recreate the attached picture in ghibli style”

- अब इसे दायीं तरह मौजूद काले बटन के साथ सेंड करें।
- इसके बाद ये आपकी तस्वीर को Ghibli style में बदल देगा।
- मैंने इससे कुछ तस्वीरें ghibli स्टाइल में बनायी हैं, उन्हें आप नीचे देख सकते हैं, लेकिन ये ध्यान दें कि ये बिलकुल ChatGPT के Ghibli स्टाइल जैसी नहीं होंगी, उनसे थोड़ी अलग होंगी।


इस तरह आप Grok AI की मदद से आसानी से फ्री में Ghibli style images बनाकर उन्हें दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
ये पढ़ें: AC शुरू करने से पहले अगर नहीं की ये चीज़ें, तो खर्चा हो जायेगा डबल
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।