ये तो हम सभी जानते हैं कि इस समय Jio की सर्विस का उपभोग करने वाले ग्राहक अन्य टेलीकॉम कंपनियों की सेवाएं लेने वालों से ज़्यादा हैं। सिम कार्ड हो ब्रॉडबैंड या Fiber, Jio की इंटरनेट कनेक्टिविटी काफी अच्छी है। हालांकि Jio Fiber में काफी अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती है, लेकिन 2023 में लॉन्च किये गए Jio AirFiber के साथ आपको वायरलेस कनेक्टिविटी का विकल्प भी मिलता है, जिसमें उपयोगकर्ता को 5G स्पीड के साथ वायरलेस की सुविधा भी मिलती है। जहां Jio Fiber में अंडरग्राउंड वायरिंग के साथ इंटरनेट कनेक्शन मिलता है, वहीँ JioAirber सैटलाइट कनेक्टिविटी का उपयोग करता है। Jio धीरे धीरे पूरे भारत में AirFiber को फैला रहा है, ख़ासकर उन क्षेत्रों में जहां Fiber optics के साथ कनेक्शन दे पाना मुश्किल है। Jio AirFiber में कई प्लान उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने अनुसार खरीद सकते हैं और इसका कनेक्शन भी आपको घर बैठे ही मिल सकता है। आपका घर हो या दफ्तर, Jio AirFiber कनेक्शन लेना आसान है और हम यहां आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं।
आइये जानते हैं कि Jio AirFiber कनेक्शन कैसे लगवाएं
Jio AirFiber कनेक्शन कैसे लगवाएं
- पहले Jio की वेबसाइट पर जाएँ या MyJio ऐप का इस्तेमाल करें।
- यहां होम पेज पर ही आपको AirFiber का विकल्प मिलेगा, इसे चुनें।

- अब इस पेज पर आपको AirFiber के सभी प्लानों की जानकारी नज़र आएगी।

- इन विकल्पों के नीचे Get AirFiber का बटन होगा, जिसे आपको दबाना है।
- इसके बाद अगले पेज आपको इसके लिए नाम, मोबाइल नंबर व पते (एड्रेस) की जानकारी के साथ रजिस्टर करना होगा।

- इसके बाद मोबाइल नंबर पर आये OTP को भरें।
- अब आपके सामने AirFiber कनेक्शन बुक करने के लिए Pay and Book AirFiber का बटन आएगा।

- इस बटन पर क्लिक करें और 1,000 रुपए का भुगतान कर, कनेक्शन बुक करें।
- इसके 2-3 दिन में आपके कनेक्शन इंस्टालेशन के लिए Jio कार्यकर्त्ता आपके घर पहुँच जायेंगे।
- Jio AirFiber पैकेज में Wi-Fi राऊटर, स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स, रिमोट और एक आउटडोर यूनिट शामिल होंगे।
इसके अलावा आप आप Jio AirFiber कनेक्शन के लिए नज़दीकी Jio स्टोर भी जा सकते हैं या अपने Jio नंबर से 60008-60008 पर मिस कॉल देकर भी इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।



































Absolutely headache airfiber is. the poor connection experience to frequent drops. It has all of it. Why did I pay for full year just for a discount!! :'(