Instagram पर दोस्ती या फॉलोवर्स को बनाये रखना इतना आसान नहीं होती। कई बार हम किसी को unfollow नहीं करना चाहते, लेकिन उसकी पोस्ट या स्टोरी बार-बार हमारी फीड में देखकर परेशान हो जाते हैं। और कई बार हम अपनी पोस्ट को उससे छुपाना चाहते हैं या किसी के comments on Instagram posts नहीं देखना चाहते। ऐसे में क्या करें? कुल मिलाकर प्रश्न ये है कि किसी को Instagram पर Unfollow किए बिना उसकी पोस्ट और स्टोरी से कैसे छुटकारा पाएं (How to mute someone on Instagram without unfollowing them?) या किसी और से अपनी Instagram Post कैसे छुपाएं? (How to hide Instagram posts from someone without blocking?)
इन दोनों सवालों के जवाब हैं – Mute और Restrict फीचर। Instagram का Mute फीचर आपको बिना किसी को unfollow किए उसके पोस्ट या स्टोरी को छुपाने की सुविधा देता है। वहीँ Restrict फीचर आपके पोस्ट पर किसी और के इंटरेक्शन को सीमित करता है। इन दोनों फीचरों के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि सामने वाले को इसकी भनक तक नहीं लगती।
ये पढ़ें: किसी का Deleted Instagram पोस्ट या स्टोरी कैसे देखें? जानिए आसान तरीके
Mute फीचर क्या है और ये कैसे काम करता है?
Instagram Mute feature आपको किसी भी यूज़र की पोस्ट या स्टोरी (या दोनों) आपकी फीड से हटाने की अनुमति देता है और इसके लिए आपको उस व्यक्ति को unfollow भी नहीं करना पड़ता और न ही उसे इसकी कोई खबर होती है। इससे आप अपने फीड से किसी का कंटेंट यदि हटाना (hide Instagram posts) चाहते हैं, तो हटा सकते हैं और वो भी बिना किसी को नाराज़ किए।
Instagram पर किसी को Mute कैसे करें
- अपने फोन या लैपटॉप पर Instagram ऐप खोलें और अपनी टाइमलाइन में जाएं।
- अब आप उस व्यक्ति के किसी भी पोस्ट पर जाएँ, जिसकी पोस्ट आप अपने फीड में नहीं देखना चाहते। उस पोस्ट के ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें।
- अब Hide चुनें और फिर Mute [username] पर टैप करें।
- आप यहीं से Mute Posts (सिर्फ पोस्ट छुपाएं) या Mute Posts and Story (पोस्ट और स्टोरी दोनों छुपाएं), कुछ भी चुन सकते हैं।
आप Instagram Story सेक्शन से भी किसी की स्टोरी को Mute कर सकते हैं –
- Instagram खोलें और ऊपर उस अकाउंट की स्टोरी पर टैप करें, जिसकी स्टोरी आपको mute करनी है।
- अब स्टोरी खुलने के बाद ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें।
- यहां Mute ऑप्शन चुनें।
- अब आपसे पूछा जाएगा – Mute Story / Mute Story and Posts, इनमें से अपनी ज़रूरत के अनुसार कोई एक चुनें।
Story Thumbnail द्वारा Mute करें
- Instagram खोलें और ऊपर दिए गए स्टोरी thumbnails में से उस यूज़र की स्टोरी को लंबा प्रेस (Touch & Hold) करें।
- फिर Mute पर टैप करें और अपना ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद उनकी इंस्ट्राग्राम पोस्ट आपकी फीड में नहीं आएँगी (hide Instagram posts)
Instagram Profile से किसी को Mute कैसे करें
- आप जिसकी पोस्ट आगे अपनी फीड पर नहीं देखना चाहते, उस व्यक्ति की Instagram प्रोफाइल पर जाएं और Following बटन पर टैप करें।
- अब यहां आपको Mute का विकल्प मिल जायेगा।
जब चाहें करें Unmute – अगर आप भविष्य में कभी इस व्यक्ति के पोस्ट देखना चाहते हैं, तो इसे Unmute on Instagram करना भी उतना ही आसान है। इसके लिए आप आप इस यूज़र की प्रोफाइल पर जाएं, Following बटन पर क्लिक करें और Mute पर जाएं। अब Posts या Stories के toggle को बंद कर दें, जिससे ये Unmute हो जायेगा।
ये पढ़ें: क्या Instagram पर किसी भी प्राइवेट अकाउंट को बिना फॉलो किये देख सकते हैं ?
Instagram का Restrict फीचर क्या है?
अगर आप अपने फीड पर सिर्फ पोस्ट या स्टोरी ही नहीं, बल्कि किसी और का interaction भी सीमित करना चाहते हैं (जैसे — DM पढ़ने की privacy या comment किसी को दिखें या नहीं), तो Instagram का Restrict फीचर बेहद उपयोगी है।
Instagram पर किसी को Restrict कैसे करें?
- जिसे Restrict या सीमित करना चाहते हैं, उनका Instagram Profile खोलें।
- अब ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें।
- यहां आपको Restrict का विकल्प मिलेगा, इसे चुनें और confirm करें।
Restrict फीचर को इनेबल कर देने पर उस व्यक्ति द्वारा आपके किसी भी पोस्ट पर किया गया comment सिर्फ आप देख पाएंगे, जब तक आप उसे approve नहीं करेंगे, अन्य यूज़र उसे नहीं देख सकते। इसके अलावा उस व्यक्ति से आपकी activity (online status, message seen) छुप जाएगी। उस व्यक्ति द्वारा किया मैसेज भी message request में चला जाएगा।
Instagram के Mute और Restrict जैसे फीचर आपको अपनी social space को बेहद आसानी से और अपनी मर्ज़ी से मैनेज करने की आज़ादी देते हैं, वो भी बिना किसी को unfollow या block किए। इस तरह से hide Instagram posts करने के बाद आप अपनी Instagram Feed और मन की शांति, दोनों को साथ में आसानी से बनाये रख सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।