कभी न कभी हम किसी को सीक्रेट पेमेंट भेजने चाहते हैं, फिर चाहें वो हमारे गर्लफ्रेंड बॉयफ़्रेंड हो, या फिर कोई दोस्त हो। कभी कभी हम घर वालों से छुप कर कोई पेमेंट सामान लेने के लिए भी करते हैं, लेकिन समस्या ये आती है, कि उस पेमेंट को हाइड कैसे करें, जिससे घर वाले उसके बारे में नहीं जान पाएं। हालांकि, Paytm ने इस समस्या का समाधान निकाल दिया है, और अब Paytm में “Hide Payment” फीचर भी शामिल हो गया है, आगे इस लेख में हमने Paytm में पेमेंट हाइड कैसे करें? इसके बारे में विस्तार से बताया है।
ये पढ़ें: 5 web series for Entrepreneurs: इनमें मिलेगा थ्रिल, मोटिवेशन और नए आईडिया का भंडार
Paytm में “Hide Payment” फीचर क्या है?
कंपनी ने मई, 2025 में अपने ऐप में “Hide Payment” फीचर को शामिल किया था, जिसके माध्यम से यूजर्स किसी भी ट्रांजैक्शन को चुन कर उसे पेमेंट हिस्ट्री में से हाइड कर सकते हैं। यदि आप उस ट्रांजैक्शन को फिर से देखना चाहते हैं, या किसी को दिखाना चाहते हैं, तो उसे वापस अनहाइड भी किया जा सकता है।
इस फीचर को खास उन लोगों के लिए रोलआउट किया गया है, जो अक्सर कुछ शॉपिंग करते हैं, या खाने पीने का सामान ऑर्डर करते हैं, एक तरह से ये यूजर की प्राइवेसी को भी बढ़ाता है।
Paytm में पेमेंट हाइड कैसे करें?
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Paytm ऐप को ओपन करें।
- यहां पर आपको “Balance & History” वाले सेक्शन में जाना होगा।
- अब यहां पर आप पेमेंट हिस्ट्री में से जिस भी ट्रांजैक्शन को हाइड करना चाहते हैं, उसे लेफ्ट स्वाइप करें।
- इतना करने पर स्क्रीन पर उस ट्रांजैक्शन को हाइड करने का ऑप्शन नजर आ जाएगा।
- अब आपको “Hide” ऑप्शन पर क्लिक करना है, और उसके बाद “Yes” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने पर आपके Paytm ऐप से वो ट्रांजैक्शन हाइड हो जाएगा।
Paytm में पेमेंट अनहाइड कैसे करें?
- इसके लिए भी सबसे पहले अपने फोन में Paytm ऐप को ओपन करें।
- यहां पर आपको “Payment History” के साइड में तीन डॉट्स दिखेंगे, उस पर क्लिक करें।
- अब एक मेन्यू ओपन होगा, यहां पर आपको “View Hidden Payments” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन का ऑप्शन आएगा, मतलब आपको फिंगर प्रिंट का उपयोग करना है।
- इस सेक्शन में जाने के बाद जिस भी हिडन पेमेंट को फिर से अनहाइड करना चाहते हैं, उसे लेफ्ट स्वाइप करें।
- इतना करने पर “Unhide” का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद वो पेमेंट फिर से अनहाइड हो जाएगा, और आपके ऐप में ट्रांजक्शन हिस्ट्री में दिखने लगेगा।
निष्कर्ष
इस लेख में हमनें Paytm में पेमेंट हाइड कैसे करें? इसके बारे में बताया है, साथ ही उसे अनहाइड करने की जानकारी भी दी है। इसके बाद आप किसी भी ट्रांजैक्शन को हाइड करके अपनी प्राइवेसी को बनाए रख सकते हैं। फिलहाल ये फीचर सिर्फ Paytm में है, जल्द ही अन्य UPI ऐप्स भी इस फीचर को शामिल कर सकते हैं।
ये पढ़ें: Vivo X200 FE लॉन्च, कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।