Infinix GT 30 Pro रिव्यु: क्या ये 25,000 में वाकई एक गेमिंग पावरहाउस है?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Infinix ने GT सीरीज़ में एक और नया डिवाइस लॉन्च किया है – Infinix GT 30 Pro, जो दिखने में जितना स्टाइलिश है, उतना ही पावरफुल भी। गेमिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया ये फोन उन यूज़र्स के लिए है जो मिड-रेंज में एक ऐसा पावरहाउस चाहते हैं, जो देखने में तो एक आकर्षक गेमिंग फोन हो ही, साथ ही कम दाम में स्मूथ गेमिंग का अनुभव भी दे सके।

Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर, 144Hz AMOLED डिस्प्ले, RGB लाइटिंग, GT ट्रिगर्स और शानदार कूलिंग सिस्टम जैसी खूबियों के साथ ये डिवाइस बजट सेगमेंट में उतारा गया है। इसमें कुछ गेमों के लिए 120fps सपोर्ट भी है, लेकिन पेपर पर दिखने में आकर्षक इन स्पेसिफिकेशनों के साथ, ये रोज़ाना के इस्तेमाल में कैसा परफॉर्म करता है, यही जानने के लिए हमने इस फोन के साथ कुछ दिन बिताये। इस Infinix GT 30 Pro रिव्यु में हम इस फोन के साथ अपना अनुभव साझा कर रहे हैं।

Infinix GT 30 Pro रिव्यु कीमतें और उपलब्धता

Infinix GT 30 Pro दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च हुआ है –

  • 8/256GB – 24,999 रूपए
  • 12/256GB – 26,999 रुपए
  • ये 12 जून से Flipkart पर उपलब्ध होगा।

इस फोन के साथ कंपनी ने एक गेमिंग किट भी लॉन्च की है, जिसमें मैग्नेटिक कूलिंग फैन, GT केस मौजूद हैं और इसकी कीमत 1,199 रुपए है।

  • ICICI बैंक के कार्डों के साथ इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपए की छूट भी मिलेगी।

खूबियाँ

  • आकर्षक 144Hz AMOLED डिस्प्ले
  • GT ट्रिगर
  • अच्छी परफॉरमेंस
  • बाईपास चार्जिंग
  • कुछ गेमों के लिए 120FPS सपोर्ट

खामियाँ

  • रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा थोड़े बेहतर हो सकते थे
  • केवल 2 सॉफ्टवेयर अपडेट

Infinix GT 30 Pro 9a रिव्यु: डिज़ाइन और बिल्ड

Infinix GT 30 Pro का डिज़ाइन पूरी तरह से गेमर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। मुझे जो चीज़ सबसे अच्छी लगी, वो ये कि इस बार ब्रांड ने पिछले साल के मुकाबले थोड़ा सादा या सटल डिज़ाइन अपनाया है। फोन में फ्लैट डिस्प्ले और फ्लैट एज हैं, जो इसे एक मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते हैं। मुझे ये Blade White वेरिएंट में मिला है। इसके शार्प किनारे और रेड हाइलाइट्स देखने में इसे आकर्षक बनाते हैं। इसमें रियर पैनल पर आपको सफ़ेद एलईडी लाइटिंग स्ट्रिप नज़र आएँगी। वहीँ इसके दुसरे Dark Flare वेरिएंट में RGB लाइट्स वाला खास डिज़ाइन है, जो बैक पैनल को गेमिंग के लिहाज से आकर्षक बनाता है। हालांकि मेरे जैसे सादा पसंद करने वाले इंसान को इसका सफ़ेद रंग का वैरिएंट ही भायेगा।

फोन की दायीं साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है, जबकि नीचे की तरफ सिम ट्रे, माइक्रोफोन, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलती है। ऊपर की ओर आपको सेकेंडरी स्पीकर, एक और माइक्रोफोन और IR ब्लास्टर मिलेगा।

रियर पैनल पर कैमरा मॉड्यूल के चारों तरफ और ऊपर और नीचे लाल रंग के हाइलाइट्स मिलते हैं, जिनसे ये आकर्षक लगता है। लेकिन वहीँ कैमरा मॉड्यूल काफी उभरा हुआ है, जो इसके लुक को थोड़ा कम करता है। आगे की तरफ बेज़ेल्स काफी पतले हैं, जो इस बजट सेगमेंट में इसे एक प्रीमियम फील देते हैं और कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग या गेमिंग के दौरान अनुभव को बेहतर बनाते हैं।

रियर पैनल प्लास्टिक का है, लेकिन इसकी फिनिशिंग बहुत अच्छी है, जिससे ये सस्ता बिल्कुल नहीं लगता। इसमें इन-बिल्ट RGB लाइटिंग भी है, जो Party Mode जैसे कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन के साथ आती है। डार्क फ्लेयर वेरिएंट में RGB पैटर्न वाली LED लाइट हैं, जो इस फोन को वाकई एक गेमिंग डिवाइस का फील देती हैं। वहीं अगर आप मेरी तरह थोड़ा सटल लुक चाहते हैं, तो Blade White वेरिएंट आपके लिए बेहतर है, जिसमें सफ़ेद रंग की LED स्ट्रिप हैं।

इन लाइट्स की सबसे खास बात यह है कि ये सिर्फ डिज़ाइन का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि ये आप इन्हें अपने स्टाइल अकॉर्डिंग ढाल सकते हैं। यानि चार्जिंग, गेमिंग या म्यूज़िक प्लेबैक के दौरान ये आपके चुने हुए लाइटिंग पैटर्न्स के साथ ब्लिंक करती हैं। इस फोन का वज़न 188 ग्राम है, लेकिन संतुलित बॉडी के साथ ये लंबे गेमिंग सेशन्स में भारी नहीं लगता।

Infinix GT 30 Pro रिव्यु: डिस्प्ले

Infinix GT 30 Pro में आपको 6.78-इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1.5K रेज़ॉल्यूशन और ज़बरदस्त 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। ये स्क्रीन न सिर्फ आउटडोर में बढ़िया परफॉर्म करती है, बल्कि इंडोर लाइटिंग में भी कलर और ब्राइटनेस के मामले में काफी अच्छी है। स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन दी गई है, जो इसे रोज़ के इस्तेमाल के लिए और भरोसेमंद बनाती है।

इस डिस्प्ले में आपको सिर्फ दो कलर प्रोफाइल मिलेंगे – Original और Bright colored। मुझे Original मोड में भी कलर थोड़े सैचुरेटेड लगे, लेकिन ये आपको आप बहुत बारीकी से देखने पर ही नज़र आएंगे। Bright मोड में कलर थोड़े ज़्यादा पंची लगते हैं। लेकिन डिटेल काफी अच्छी मिलती है। कुल मिलाकर, चाहे आप मूवीज़ देख रहे हों, गेम खेल रहे हों या सिर्फ फोटो ब्राउज़ कर रहे हों — हर सीन में विज़ुअल्स काफी क्रिस्प और वाइब्रेंट लगते हैं।

एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है इसका 144Hz रिफ्रेश रेट, जो स्क्रॉलिंग और सोशल मीडिया ऐप्स में स्मूदनेस देता है। इस प्राइस सेगमेंट में कंपनी ने इसमें बेहद पतले बेज़ल्स दिए हैं, जो स्ट्रीमिंग और गेमिंग को और ज़्यादा बेहतर बना देते हैं।

Infinix GT 30 Pro रिव्यु:सॉफ्टवेयर

Infinix GT 30 Pro Android 15 पर आधारित XOS 15 पर चलता है, ये इस बजट के अन्य गेमिंग फोनों से थोड़ा अलग है, जिसमें कस्टमाइज़ेशन के काफी ऑप्शन हैं और साथ ही ऐसे कई AI फीचर इस बार शामिल किए गए हैं जो फोन को रोज़ के इस्तेमाल के लिए और भी आसान और मज़ेदार बना देते हैं।

आपको यहां Folax AI Assistant भी मिलता है, जो वॉयस कमांड्स से फोन के कई टास्क पूरे करने में सक्षम है। इसके अलावा, AI Note और Writing Assistant जैसे टूल्स भी मौजूद हैं। तस्वीरों को बेहतर बनाने के लिए इसमें AI Eraser और AI Cutout जैसे टूल्स भी मिलते हैं।

इसके अलावा यहां GT Gaming Dashboard भी है, जिसमें गेमिंग के लिए ज़रूरी सभी टूल्स (जैसे FPS मॉनिटर, ट्रिगर मैपिंग, टच सेंसिटिविटी एडजस्टमेंट, मैजिक वॉयस आदि) एक ही जगह मिल जाते हैं।

Infinix का ये फोन 2 साल के OS अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी पैच सपोर्ट का वादा करता है, जो इस सेगमेंट में अच्छा है।

Infinix GT 30 Pro रिव्यु: परफॉरमेंस

Infinix GT 30 Pro एक ऐसा स्मार्टफोन है जो खासतौर पर गेमर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें MediaTek का Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर है, जो रोज़ के कामों के लिए काफी एफिशिएंट है और गेमिंग में भी आपका अच्छा साथ देता है। इसके साथ LPDDR5X RAM (वर्चुअली 24GB तक एक्सपैंडेबल) और UFS 4.0 स्टोरेज भी मिलती है, जिससे गेम सीन ट्रांज़िशन थोड़े फास्ट हो जाते हैं। मल्टीटास्किंग, ऐप स्विचिंग और हाई-एंड गेम, सभी कामों में ये कॉन्फ़िगरेशन लैग-फ्री अनुभव देता है।

जैसा कि मैंने कहा, ये गेमर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, तो उनके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए फोन में X-Boost Gaming Engine और MediaTek HyperEngine टेक्नोलॉजी दी गई है, जो लेटेंसी को कम करती है और गेमिंग के दौरान हीटिंग को कंट्रोल में रखती है। हीटिंग को नियंत्रित रखने के लिए इसमें 6-लेयर 3D वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी है, जिससे लम्बे गेमिंग सेशनों के बाद भी उतना ज़्यादा हीट नहीं होता। फोन की परफॉरमेंस जानने के लिए हमने कुछ बेंचमार्क भी रन किये हैं, जिनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं –

गेमिंग के दौरान आप GT 30 Pro पर 120 FPS तक के फ्रेम रेट के साथ एक अच्छा अनुभव पा सकते हैं, लेकिन ये कुछ ही गेमों के लिए है। वहीँ Genshin Impact जैसे हैवी ग्राफिक्स वाले गेम इस पर 60 fps पर पर बिना किसी फ्रेम ड्रॉप के आराम से चलते हैं।

गेमिंग के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए इसमें GT Triggers भी दिए हैं। ये ट्रिगर फोन की स्क्रीन के ऊपरी बाएँ और दाएँ कोनों में मौजूद टच-सेंसिटिव शोल्डर एरिया पर काम करते हैं। ये कोई बटन नहीं हैं, लेकिन आप इन्हें गेमिंग के दौरान स्क्रीन के किसी भी एक्शन पर कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इन ट्रिगर्स को आप गेम में कंट्रोल करने के लिए या अन्य एक्शन के लिए कस्टमाइज़ कर सकते हैं – जैसे कि फायर बटन, जंप, स्कोप इन या कोई दूसरा कॉम्बो मूव। इसके लिए बस GT Trigger इंटरफेस में जाएं, जिस बटन को असाइन करना है, उसे स्क्रीन पर खींचकर रख दें। इससे आपको स्क्रीन पर बार-बार टैप करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और गेमप्ले स्मूद हो जायेगा।

ये ट्रिगर काफी तेज़ रेस्पॉन्स देते हैं, जिससे आप बेहद ककम समय में रिएक्ट कर सकते हैं, जो किसी भी मल्टीप्लयेर गेम में बहुत ज़रूरी होता है। इसके अलावा इसमें बाईपास चार्जिंग, एस्पोर्ट्स मोड और टच ऑप्टिमाइज़ेशन, मैजिक वॉइस चेंजर जैसे कई फीचर और भी हैं, जो गेमिंग को बहुत हद तक बेहतर बनाते हैं।

Infinix GT 30 Pro रिव्यु : कैमरे

Infinix GT 30 Pro में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। दिन के समय में ये कैमरा अच्छी डिटेल और कलर कैद कर पाता है, लेकिन जैसे ही लो-लाइट या नाइट मोड में इसे इस्तेमाल करते हैं, तस्वीरें एवरेज आती हैं। हालांकि फिर भी ये सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लायक फोटो आपको देता है।

फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉल्स और स्ट्रीमिंग के लिए ठीक-ठाक है। लेकिन इस बजट में कई फोन इससे बेहतर सेल्फी कैमरा ऑफर करते हैं। इसमें कुछ AI फीचर जैसे AI Extender, Eraser और Cutout भी हैं, जो थोड़ी क्रिएटिविटी करने का मौका ज़रूर देते हैं।

कुल मिलाकर GT 30 Pro को आप एक कैमरा फोन न ही समझें तो बेहतर है। ये उन्हीं के लिए है, जिनके लिए RGB लाइट्स और गेमिंग ज़्यादा मायने रखती है।

Infinix GT 30 Pro रिव्यु: बैटरी और चार्जिंग

GT 30 Pro में 5500mAh की बैटरी मिलती है , जो लंबे गेमिंग सेशंस और पूरे दिन की मल्टीटास्किंग के लिए काफी पड़ती है। साथ ही ये 45W की फास्ट चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग, और बाईपास चार्जिंग को सपोर्ट भी करती है। इसमें 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग और 5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी है। वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर इस बजट में ज़्यादातर फोन ऑफर नहीं करते हैं। तो ये फोन आपके लिए पावर बैंक का काम भी कर सकता है, जो कि कई बार काफी काम आ सकता है।

चार्जिंग की बात करें तो, साथ आने वाले 45W के चार्जर से, इस फोन को चार्ज होने में लगभग एक घंटे का समय लगता है। अच्छी बात ये है कि फुल चार्ज होने के बात आप इस पर 1-2 लम्बे गेमिंग सेशन आराम से खेल सकते हैं। साथ ही इसमें मौजूद बाईपास चार्जिंग तकणिक इसे गेमिंग के दौरान हीट होने से भी बचाती है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Infinix GT 30 Pro खरीदना चाहिए?

Smartprix रेटिंग: 8/10

डिज़ाइन और बिल्ड: 8.5/10

डिस्प्ले: 8 /10

स्पीकर और हैप्टिक्स: 7.5 /10

सॉफ्टवेयर: 8/10

परफॉरमेंस: 8.5/10

कैमरे: 7/10

बैटरी और चार्जिंग: 7/10

जो लोग एक ऐसा फोन चाहते हैं जो देखने में स्टाइलिश हो और गेमिंग के लिए दमदार हो, साथ ही उसमें रोज़मर्रा के लिए अन्य उपयोगी फीचर भी हों, तो Infinix GT 30 Pro आपको ज़रूर देखना चाहिए। जिन्हें इस बजट में एक गेमिंग फोन चाहिए, उनके लिए इस फोन में RGB लाइटिंग, कूलिंग सिस्टम और GT ट्रिगर्स जैसे गेमिंग फीचर है, जो गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।

हालांकि कैमरा सेगमेंट में ये फोन बहुत ज़्यादा प्रभावित नहीं करता, लेकिन ये बात साफ़ है कि ये एक कैमरा-फोकस्ड नहीं, बल्कि गेमिंग फोन है और उसी सोच के साथ डिज़ाइन भी किया गया है और इस रोल में ये पूरी तरह से पास होता है। ₹25,000 की कीमत में ये फोन रॉ परफॉर्मेंस, शानदार डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचरों के साथ रोज़मर्रा की सभी साधारण ज़रूरतों को भी पूरा करने में सक्षम है।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageAmazon Great Indian Festival 2025: धुआंधार सेल, OnePlus 13 और iPhone 15 सबसे सस्ते दाम पर

त्योहारों का मौसम शुरू होते ही, शॉपिंग का जोश अलग ही लेवल पर होता है। इस मौसम में ऑनलाइन सेल का इंतज़ार भी सब करते हैं, खासतौर से स्मार्टफोन पर मिलने वाले भारी भरकम डिस्काउंट के लिए। इस बार भी Amazon Great Indian Festival Sale 2025 पर स्मार्टफोनों पर धमाकेदार डील्स मिल रही हैं। ये …

ImageInfinix का ये गेमिंग फोन कम कीमत में ट्रिगर बटन के साथ भारत में होगा लॉन्च, टीजर आया सामने

Infinity ने अभी कुछ समय पहले ही अपना Infinix GT 30 Pro लॉन्च किया था जो लगभग 25,000 रूपये के आस पास आता है, और अब कंपनी इसी सिरीज़ का एक और फोन Infinix GT 30 5G+ लॉन्च करने वाली है, जो डाउन ग्रेड वर्जन होगा, और इससे कम कीमत में पेश किया जा सकता …

ImageInfinix का ये गेमिंग फोन हो गया 20,000 से कम में लॉन्च, ट्रिगर बटन के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Infinix ने भारत में आज अपना एक और किफायती गेमिंग फोन Infinix GT 30 5G+ लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खास बात है, कि इसे 20,000 रुपए से कम कीमत पर गेमिंग शोल्डर बटन वाले फीचर्स के साथ पेश किया गया है, और बैक पैनल पर लाइट्स वाला फीचर भी मिलता है, जो …

ImageInfinix GT 30 Pro भारत में लॉन्च, 25,00 रुपए से कम कीमत में दे दिए तगड़े फीचर्स

Infinix ने आज भारत में अपना मिड रेंज गेमिंग फोन Infinix GT 30 Pro लॉन्च कर दिया है, जिसे ट्रिगर बटन के साथ पेश किया गया है, जिससे आप गेमिंग कर सकते हैं, इतना ही नहीं BGMI में ये फोन 120FPS गेमिंग को भी सपोर्ट करता है। आगे भारत में Infinix GT 30 Pro की …

ImageInfinix HOT 60i 5G भारत में लॉन्च, लेकिन 10,000 से कम में क्या ये iQOO Z10 Lite 5G से बेहतर है?

भारत में बजट स्मार्टफोन मार्केट एक बार फिर गरमाया हुआ है। Infinix ने हाल ही में अपना नया फोन HOT 60i 5G लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम है। ये उन यूज़र्स के लिए लेटेस्ट और अच्छा फोन हो सकता है, जो best budget 5G smartphone under 10000 in India …

Discuss

Be the first to leave a comment.