Instagram पर हर दिन लाखों लोग पोस्ट डालते हैं, स्टोरी देखते हैं और नए followers बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि Instagram जल्द ही कुछ ऐसे फीचर्स को पैसे के पीछे छिपा सकता है, जो अब तक सबके लिए खुले थे।
हाल ही में एक डेवलपर ने संकेत दिए हैं कि Instagram एक नए पेड सब्सक्रिप्शन पर काम कर रहा है। यह मौजूदा Meta Verified से अलग हो सकता है या उसी का अपग्रेडेड हिस्सा बन सकता है। और यही बात यूज़र्स को सोचने पर मजबूर कर रही है – क्या Instagram धीरे-धीरे “premium app” बन रहा है?
ये भी पढ़ें: ये 5 संकेत बताते हैं कि स्मार्टफोन कंपनियाँ अब फोन नहीं, अनुभव बेच रही हैं
नए पेड फीचर में क्या खास हो सकता है?
लीक के मुताबिक, इस नए सब्सक्रिप्शन में क्रिएटर और हैवी यूज़र को कुछ “ख़ास कंट्रोल” मिलने वाला है। सबसे दिलचस्प फीचर है unlimited audience lists बनाने की सुविधा, यानि आप अपने फॉलोअर को अलग-अलग ग्रुप्स में बिना किसी लिमिट के बांट सकेंगे।
इसके अलावा, रिपोर्ट्स बताती हैं कि यूज़र्स:
- देख पाएंगे कि कौन उन्हें follow नहीं करता
- Instagram Stories बिना नाम दिखाए देख सकेंगे
- Story viewers की लिस्ट में सर्च कर पाएंगे
इतना ही नहीं, चर्चित “Super Like” फीचर भी इसी पेड प्लान का हिस्सा हो सकता है। इसमें यूज़र किसी स्टोरी को सिर्फ like नहीं, बल्कि ज्यादा attention देने के लिए like बटन को दबाकर hold कर सकेंगे।
Meta Verified से क्या अलग होगा?
Instagram पहले से ही Meta Verified नाम का paid plan देता है, जिसमें blue tick, account security और direct support मिलता है। भारत में इसकी कीमत ₹639 से शुरू होती है और बड़े creators के लिए यह काफी महंगा भी पड़ सकता है।
नया subscription इसी service का अगला कदम माना जा रहा है — जहां focus सिर्फ verification नहीं, बल्कि control, privacy और visibility पर होगा।
ये भी पढ़ें: 2016 Instagram Trend फिर क्यों लौटा? 2026 की शुरुआत में पुरानी यादें क्यों छा गईं
Instagram ऐसा क्यों कर रहा है?
Instagram लगातार नए टूल जोड़ रहा है – जैसे algorithm control, Indian languages support और creators के लिए नए options। साफ है कि कंपनी अब app को सिर्फ सोशल प्लैटफॉर्म नहीं, बल्कि professional creator space बनाना चाहती है।
फिलहाल Instagram ने इस नए paid plan की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन अगर ये फीचर्स सच में आते हैं, तो सवाल यही होगा:
क्या Instagram पर “extra power” अब पैसे से मिलेगी? यही आने वाले समय में सबसे बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































