Instagram कंटेंट क्रिएटर्स के लिए अपने ऐप को बेहतर बनाने में लगा हुआ है, इसी के चलते हाल ही में कंपनी ने Trial Reel नामक एक नए फीचर की घोषणा की है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा नए क्रिएटर्स को होने वाला है। ये फीचर आपके कंटेंट पर इंगेजमेंट और इंटरेस्ट को चेक करेगा, जिससे आपको भी ये समझ आ पाएं, कि आपका कंटेंट लोगों को पसंद आ रहा है या नहीं। Instagram Trial Reel फीचर के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: realme 14x लॉन्च की तारीख ऑफिशियली रिवील, होगा 15000 से कम कीमत में पहला IP69 रेटेड फोन
Instagram Trial Reel फीचर क्या है?
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की है, जिसके अनुसार इस फीचर के माध्यम से जब यूजर्स रील पोस्ट करेंगे, तो उस रील को सिर्फ उन लोगों को दिखाया जाएगा, जिन्होंने उस यूजर को फॉलो नहीं किया हो। इससे Instagram का एल्गोरिथम ये समझ पाएगा कि इस कंटेंट को पसंद किया जा रहा है या नहीं।
इसके प्रदर्शन को यूजर्स भी अपने क्रिएटर डैशबोर्ड पर देख पाएंगे और समझ पाएंगे कि उनका कंटेंट वाकई अच्छा है या नहीं। यदि 24 घंटों बाद प्रदर्शन अच्छा होता है, तो ये रील यूजर के फॉलोवर्स को भी दिखने लगेगी, हालांकि यूजर इस सेटिंग को कंट्रोल कर सकता है।
Trial reel में अपलोड की गई रील यूजर के प्रोफाइल पर अन्य लोगों को नजर नहीं आएगी, हालांकि यूजर DM में अपने दोस्तों को सेंड कर सकता है। इसका उपयोग करने के लिए यूजर को रील पोस्ट करते समय कैप्शन वाले ऑप्शन के नीचे “Trial” के टॉगल बटन को ऑन करना होगा।
छोटे कंटेंट क्रिएटर्स के लिए हो सकता है फायदेमंद
ये फीचर पहले मई में टेस्ट फेस में पेश किया गया था, इसका मकसद नए और छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को आगे लाना हो सकता है, जो वैल्यूएबल कंटेंट बनाते हैं। दरअसल, पहले इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम इस प्रकार काम करता था, कि रील को अपलोड करते ही उस पर इंगेजमेंट या बूस्ट मिला तो वो वायरल हो जाती थी। इसका फायदा उन कंटेंट क्रिएटर को होता था, जो भले ही वैल्यूएबल कंटेंट नहीं बना रहे हो, लेकिन ज्यादा फॉलोवर्स होने की वजह से इंगेजमेंट बढ़ जाता था और रील वायरल हो जाती थी।
इस नए फीचर के बाद Instagram इसका उपयोग करने पर उसी reel को बूस्ट करेगा, जो फॉलोवर्स के अतिरिक्त अन्य लोगों को दिखाने पर अच्छा इंगेजमेंट प्राप्त कर पाई हो, इसलिए इसका फायदा उन क्रिएटर्स को हो सकता है, जिनके फॉलोवर्स कम हो लेकिन वैल्यूएबल कंटेंट बनाते हो। हालांकि, स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन भविष्य में कंपनी इसे डिफ़ाल्ट रूप से सभी रील के लिए उपयोग कर सकती है।
ये पढ़ें: Moto G35 5G 10 हजार से कम कीमत में भारत में लॉन्च, मिलेंगे धांसू फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।