Apple ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री आज से शुरू होने वाली है। यदि आप भी iPhone लवर्स हैं, और नया iPhone लेने का मन बना रहे हैं, तो आपको बता दें, की आज आपको इन iPhones पर शानदार ऑफर्स मिलने वाले हैं। आगे iPhone 16 ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: ASUS Zenbook S 14 प्री बुकिंग शुरू हुई, 25 सितम्बर को इन शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगा
iPhone 16 ऑफर्स और कीमत
कंपनी ने iPhone 16 सीरीज को 79,900 रूपए की शुरूआती कीमत के साथ भारत में पेश किया है, इस कीमत पर आपको iPhone 16 128GB स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा। बात करें iPhone 16 Plus की तो बिक्री के दौरान iPhone 16 Plus 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 89,900 रूपए है। कंपनी ने इन दोनों फ़ोन को 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में भी पेश किया है, जिनकी कीमत iPhone 16 के लिए 89,900 रूपए और 1,09,900 रूपए होगी, और iPhone 16 Plus के लिए 99,900 रूपए और 1,19,900 रूपए होगी। दोनों फ़ोन Black, Pink, Teal, Ultramarine, और White इन चार रंगों में उपलब्ध है, जिन्हें आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
वहीं iPhone 16 Pro 128GB के लिए 1,19,900 रूपए, 256GB के लिए 1,29,900, 512GB के लिए 1,49,900 रूपए, और 1TB के लिए 1,69,900 रूपए की कीमत पर उपलब्ध है। बात करें iPhone 16 Pro Max की, तो इसके 256GB वैरिएंट की कीमत 1,44,900, 512GB वैरिएंट की कीमत 16,4,900 रूपए, और 1TB वैरिएंट की कीमत 1,84,900 रूपए है।
यदि आप खरीदारी के दौरान American Express, Axis बैंक, और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको 5000 रूपए का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा, इतना ही नहीं कंपनी ने iPhone 12 या उससे ऊपर के मॉडल्स के लिए 17,000 रूपए से लेकर 67,500 रूपए तक के एक्सचेंज की सुविधा भी दी है।
ये पढ़ें: Honor 200 Lite 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।