Apple ने अपने साल के सबसे बड़े “Awe Dropping” इवेंट में नया iPhone Air लॉन्च (iPhone Air launch) कर दिया है। ये कंपनी की नई AIR सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है और साथ ही अब तक का सबसे पतला iPhone भी। slimmest iPhone ever के रूप में इसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है और वज़न मात्र 165 ग्राम। डिज़ाइन के लिहाज़ से ये iPhone X के बाद सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है। डिज़ाइन के इस अपग्रेड के साथ कंपनी ने इस फोन में पिछले साल के मुकाबले में कई बड़े फीचर अपग्रेड भी दिए हैं।
ये पढ़ें: iPhone 17 Pro और Pro Max लॉन्च: नया डिज़ाइन, तीनों 48MP कैमरे और अब तक की सबसे बड़ी बैटरी
डिज़ाइन और डिस्प्ले
iPhone Air specs की बात करें तो, इसमें Grade 5 Titanium फ्रेम और हाई-ग्लॉस मिरर फिनिश दी गई है। बैक पैनल पर नया प्लैट्यू (plateau) डिज़ाइन है जिसमें कैमरा, स्पीकर और Apple Silicon फिट किया गया है। फोन में Action Button और Camera Controls button जैसे फीचर्स भी हैं।
ये फोन 6.5-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ आया है, जिसमें 120Hz ProMotion अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर भी हैं। इसके अलावा इसमें Always-On Display सपोर्ट भी मौजूद है। साथ ही इस पर Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन दी गयी है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
नया iPhone Air A19 Pro 3nm चिप पर चलता है, जो 6-कोर CPU और 5-कोर GPU के साथ आता है। इसमें Neural Accelerators भी हैं, जो AI टास्क्स को बेहद स्मूद बनाते हैं। इसके अलावा फोन में नया N1 Wireless Networking Chip है जो Wi-Fi 7, Bluetooth 6 और Thread को सपोर्ट करता है। वहीं C1X cellular modem 2x तेज़ कनेक्टिविटी और 30% कम बैटरी खपत का दावा करता है।
इस फोन में आपको नया iOS 26 मिलेगा, जिसमें लेटेस्ट Apple Intelligence features भी शामिल हैं।
ये पढ़ें: iPhone 17 लॉन्च: दमदार A19 चिप और 120Hz डिस्प्ले के साथ आया नया बेस मॉडल
कैमरा
iPhone Air में 48MP Fusion कैमरा दिया गया है, जो 12MP क्वॉलिटी के साथ डिटेल्ड तसवीरें लेने में सक्षम है। साथ ही ये कैमरा 2x Telephoto ज़ूम को भी सपोर्ट करता है।
फ्रंट पर भी इस बार नया 18MP Center Stage कैमरा है, जिसमें Square Sensor दिया गया है। इसके साथ आप पोर्ट्रेट और लैंडस्केप मोड में भी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, वो भी बिना फोन घुमाए।

बैटरी और चार्जिंग
पतले डिज़ाइन के बावजूद कंपनी का दावा है कि ये फोन पूरे दिन की बैटरी बैकअप देता है। iPhone Air 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक सपोर्ट करता है। हालांकि कंपनी ने बैटरी कैपेसिटी नहीं बतायी है। चार्जिंग के लिए इसमें MagSafe और Qi2 वायरलेस चार्जिंग (20W तक) के साथ USB-C फास्ट चार्जिंग दी गई है।
iPhone Air कीमत और उपलब्धता
iPhone Air price in India ₹1,19,900 से शुरू है। ये फोन भारत में तीन स्टोरेज मॉडलों में उपलब्ध होगा। आप इसे चार – काले, सफेद, हल्के सुनहरे और नीले रंगों में खरीद पाएंगे।
- 256GB – ₹1,19,900
- 512GB – ₹1,39,900
- 1TB – ₹1,59,900
प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे और बिक्री 19 सितंबर से Apple Online Store व अन्य रिटेल चैनलों पर होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































