Apple ने अपने साल के सबसे बड़े “Awe Dropping” इवेंट में नया iPhone Air भी लॉन्च किया है। इस सीरीज़ में ये एक नया फोन है, जिसने Plus मॉडल की जगह ली है। ये Apple का अब तक का सबसे पतला (Slim) फोन है। कहा जा रहा है कि iPhone X के बाद से ये iPhone लाइनअप में सबसे बड़ा डिज़ाइन का बदलाव दिखाता है। इस फोन की मोटाई मात्र 5.5mm है।
डिज़ाइन और डिस्प्ले
iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है, जो केवल 5.5mm मोटा और करीब 145 ग्राम वज़न के साथ आया है। इसे इतना हल्का रखने के लिए कंपनी ने titanium-aluminium फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ ये मज़बूत भी है। फोन के रियर पैनल पर एक नए हॉरिजॉन्टल कैमरा बार को भी आप तस्वीरों में देख सकते हैं, जो इसे बाकी सभी iPhones से एक अलग पहचान देता है। ये नया Air 6.6-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले से लैस है, जो 120Hz ProMotion refresh rate सपोर्ट के साथ यहां दी गयी है। ये डिस्प्ले पहले से ज़्यादा ब्राइट है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद भी होगी।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
iPhone Air को पावर देने के लिए Apple के नए A19Pro चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, जो बेस मॉडल iPhone 17 में भी है। इसके साथ में 12GB RAM दी गई है। यही नहीं, फोन में बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए vapour chamber cooling टेक्नोलॉजी भी है। इसमें भी अन्य सभी iPhone सीरीज़ की तरह iOS 26 है, जिसे कंपनी ने आज इसी इवेंट में पेश किया है। इस नए इंटरफ़ेस के साथ आपको Apple Intelligence features को और स्मूद तरीके से इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो, iPhone Air में पीछे सिर्फ एक 48MP का वाइड कैमरा है। और शायद सेकेंडरी कैमरा का ना होना यूज़र्स को थोड़ा निराश कर सकता है। वहीं फ्रंट कैमरे को अपग्रेड करके 12MP की जगह इस बार सभी फोनों में 24MP का कर दिया गया है। इसमें भी आपको वही मिलेगा, जिसके साथ वीडियो कॉल्स और सेल्फीज़ काफी बेहतर होंगी।
इस फोन के स्लिम डिज़ाइन के साथ यहाँ बैटरी थोड़ी छोटी (2,800mAh) है। लेकिन Apple का दावा है कि A19 Pro चिप और नई बैटरी टेक्नोलॉजी इसे पूरे दिन चलाने में सक्षम बनाती है। चार्जिंग के लिए इसमें 25W Qi 2.2 वायरलेस चार्जिंग और MagSafe सपोर्ट मौजूद है।
iPhone Air कीमत और उपलब्धता
अमेरिका में iPhone Air की शुरुआती कीमत $899 रखी गई है, जबकि iPhone Air price in India करीब ₹1,19,900 से शुरू होती है। इस फोन को आप काले, सफ़ेद, सुनहरे, नीले रंगों में खरीद पाएंगे। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे और बिक्री 19 सितंबर से की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।