Apple की iPhone 17 series का इंतज़ार आखिर ख़त्म हुआ। इस बार के iPhones कई बड़े अपग्रेड लेकर आये हैं, खासकर iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। पिछले साल की iPhone 16 Pro सीरीज़ में Camera Control key और अपग्रेडेड कैमरा सिस्टम मुख्य आकर्षण के केंद्र थे। लेकिन इस बार Apple ने डिज़ाइन भी बदल दिया है और कैमरा से बैटरी तक, हर स्तर पर बड़ा अपग्रेड भी ऑफर किया है। लेकिन क्या ऐसे में कीमतों में भी बदलाव नज़र आएगा? आइये इसकी कीमतें और उसमें मिलने वाले ख़ास फीचरों के बारे में जानते हैं।
डिज़ाइन
सबसे पहले बात डिज़ाइन की करें तो, इस बार Pro मॉडल्स में चौकोर कैमरा मॉड्यूल की जगह एक हॉरिजॉन्टल कैमरा बार दिया गया है जो पूरे ऊपरी बैक पैनल पर फैला हुआ है। कंपनी ने इस बार टाइटेनियम को छोड़कर एल्युमिनियम-ग्लास कॉम्बिनेशन अपनाया है। फोन के ऊपरी हिस्से में एल्युमिनियम और निचले हिस्से में ग्लास का इस्तेमाल किया गया है ताकि मजबूती और वायरलेस चार्जिंग दोनों का संतुलन बना रहे। स्क्रीन साइज़ वही है – 6.3-इंच डिस्प्ले iPhone 17 Pro में और 6.9-इंच पैनल Pro Max में, लेकिन इस बार पैनल और भी ब्राइट और tough anti-reflective coating के साथ पेश किया गया है।

iPhone 17 Pro में और 17 Pro Max स्पेसिफिकेशन
कैमरा अपग्रेड्स इस सीरीज़ का सबसे बड़ा सरप्राइज हैं। iPhone 16 Pro तक जहां सिर्फ प्राइमरी सेंसर 48MP का था। वहीं अब iPhone 17 Pro और Pro Max दोनों में तीनों ही कैमरे, जिनमें वाइड, अल्ट्रा वाइड और टेलीफ़ोटो शामिल हैं, 48MP के दिए गए हैं। खासतौर पर Pro Max में 8x ऑप्टिकल ज़ूम तक की क्षमता है, जो इसे Apple का अब तक का सबसे एडवांस कैमरा फोन बनाती है। इसके अलावा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, डुअल वीडियो कैप्चर (एक साथ फ्रंट और बैक कैमरे से शूटिंग) और वेरिएबल अपर्चर जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल किए गए हैं। फ्रंट कैमरा भी इस बार 12MP की जगह 24MP का हो गया है, जिससे सेल्फीज़ और वीडियो कॉल्स और भी शार्प होंगी।
परफॉर्मेंस के मामले में Apple ने अपने नए A19 Pro चिपसेट को पेश किया है, जिसे TSMC के 3nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इसके साथ 12GB तक की रैम और 1TB तक का स्टोरेज आपको इन फोनों में नज़र आएगी। इतना ही नहीं, पहली बार Pro सीरीज़ में vapour chamber cooling system भी जोड़ा गया है ताकि गेमिंग या वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान फोन ज़्यादा गर्म न हो।

बैटरी लाइफ भी इस बार बड़ी छलांग ले रही है। iPhone 17 Pro Max में अब 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो iPhone 16 Pro Max की 4,676mAh बैटरी से थोड़ी बड़ी है। वहीं iPhone 17 Pro में 3,700mAh की बैटरी है। Qi 2.2 स्टैंडर्ड की वजह से अब ये फोन 25W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं, जिससे आप AirPods या Apple Watch को सीधे फोन से चार्ज कर पाएंगे।
Apple ने इस बार नए रंगों के साथ भी अपने फैंस को सरप्राइज़ दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन कॉपर-ऑरेंज और डार्क ब्लू जैसे रंगों में भी नज़र आएंगे। साथ ही एक्सेसरीज़ में भी बदलाव देखने को मिल सकता है, जिनमें मैग्नेटिक क्रॉस-बॉडी स्ट्रैप और नए प्रोटेक्टिव केस शामिल हैं।
कीमतें और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो, अमेरिका में iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,34,900 लाख और iPhone 17 Pro Max की ₹1,49,900 लाख रखी गई है। भारत में भी कीमत इसी रेंज में रहने की उम्मीद है। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे और बिक्री 19 सितंबर से।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।