iPhone 17 सीरीज़ को लेकर खबरें तो काफी समय से आ रहीं हैं, लेकिन आज इनकी तस्वीर भी लीक हुई है, जिसे देखकर लगता है कि अब iPhone के अलग अलग मॉडलों में अंतर बताना और भी आसान होगा। प्रचलित टिपस्टर Majin Bu द्वारा iPhone 17 के विभिन्न मॉडलों के CAD रेंडर्स लीक हुए हैं, जिनमें डिज़ाइन में बड़े बदलाव नज़र आ रहे हैं।
iPhone 16 सीरीज़ में बेस और प्रो मॉडलों के कैमरा सेटअप को देखते ही, पहली झलक में उनमें अंतर समझ आ जाता है, हालांकि iPhone 16 Pro और Pro Max में बेहतर CPU, GPU और डिस्प्ले भी है। लेकिन अब iPhone 17 सीरीज़ में ये अंतर आप और आसानी से कर पाएंगे।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge का पहला हैंड्स-ऑन वीडियो लीक, डिज़ाइन देखकर दंग रह जाएंगे
iPhone 17 सीरीज़ में बदलेगा पूरा डिज़ाइन
सामने आये इस नए लीक के अनुसार, iPhone 17 के बेस मॉडलों में वैसा ही चौकोर कैमरा मॉड्यूल होगा, जैसा iPhone 16 सीरीज़ में है। लेकिन Samsung Galaxy S25 Edge की टक्कर में आने वाले iPhone 17 Air में पीछे एक कैमरा स्ट्रिप होगी, जिसमें सिर्फ एक ही कैमरा होगा। वहीँ iPhone 17 Pro और Pro Max में एक काफी बड़ा कैमरा आइलैंड इन तस्वीरों में नज़र आ रहा है, जो इन्हें बाकी मॉडलों से अलग बनाएगा।

अगर ये तस्वीरें सही प्रमाणित होती हैं, तो अब आप आने वाले समय में iPhones में कई अलग अलग डिज़ाइन देखेंगे। हाल ही में आयी iPhone 16e में रियर पैनल पर एक छोटे से कटआउट में एक कैमरा है। इसके अलावा iPhone 17 के मॉडलों में भी अब अलग अलग कैमरा मॉड्यूल होंगे। वहीँ iPhone 17 Air का कैमरा स्ट्रिप भी उसे अन्य मॉडलों से अलग बनाएगा। इन सभी के साथ पूरी लाइनअप अब पहले से ज़्यादा बिखरी हुई लगेगी, लेकिन शायद Apple की रणनीति कुछ ऐसी हो कि ग्राहकों के पास डिज़ाइन में ज़्यादा ऑप्शन हों और जिन्हें बड़े कैमरा बंप पसंद नहीं हैं, वो प्रीमियम रेंज में एक कैमरा के साथ नए iPhone 17 Air को ले सकें।
फिलहाल इन रेंडर्स के पूरी तरह सटीक होने की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन अगर ये सच होता है, तो नए iPhone 17 सीरीज़ के डिज़ाइन को कंपनी काफी हद तक बदलने का विचार कर रही है।
ये पढ़ें: ₹30,000 में उपलब्ध बेस्ट AI फ़ोन्स (Best AI Phones Under 30,000)
इन आने वाले फोनों में एल्युमीनियम फ्रेम हो सकता है और आगे व पीछे ग्लास मिल सकता है। ये सभी फ़ोन 3nm A19 चिपसेट के साथ आ सकते हैं और Pro मॉडलों में 48MP प्राइमरी कैमरा और बेहतर हो सकता है। इसके अलावा Apple द्वारा आने वाले स्मार्टफोनों के लिए रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की टेस्टिंग की खबरें भी आ रहीं हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।