Apple हर साल iPhone को अपडेट करता है, और कैमरा अपग्रेड करना इसका मुख्य हिस्सा होता है। चाहे बदलाव कागज़ों पर छोटे लगें, कंपनी फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर बनाने पर खास फोकस रखती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही है और अब एक नई इन्वेस्टर रिपोर्ट से संकेत मिल रहे हैं कि Apple आने वाले सालों में iPhone कैमरा टेक्नोलॉजी में अब तक की सबसे बड़ी छलांग लगाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, इसके लिए यूज़र्स को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: AI को इंसानी अधिकार देना कितना खतरनाक? AI गॉडफादर की चेतावनी ने बढ़ाई चिंता
इन्वेस्टमेंट बैंक Morgan Stanley की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, Apple 2028 तक iPhone में 200MP कैमरा लाने पर काम कर रहा है। अगर यह टाइमलाइन सही रहती है, तो 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला पहला iPhone साल 2028 में लॉन्च होने वाली iPhone 21 सीरीज़ के साथ आ सकता है। अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट को काफ़ी अहम माना जा रहा है।

दिलचस्प बात यह है कि यह चर्चा बिल्कुल नई नहीं है। पिछले साल Weibo पर मशहूर टिप्स्टर Digital Chat Station ने दावा किया था कि Apple अंदरूनी तौर पर 200MP कैमरा टेस्ट कर रहा है। उस समय लॉन्च टाइमलाइन साफ़ नहीं थी, लेकिन Morgan Stanley की रिपोर्ट से अब यह संकेत मिल रहा है कि यह अपग्रेड अभी कुछ प्रोडक्ट साइकल दूर है।
फिलहाल Apple अपने iPhones में 48MP कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कर रहा है। मुख्य कैमरा के साथ-साथ अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस में भी यही रिज़ॉल्यूशन दिया जा रहा है। 12MP से 48MP पर शिफ्ट करने के बाद Apple ने पिक्सल बिनिंग और कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी के ज़रिये बेहतर डिटेल और लो-लाइट परफॉर्मेंस हासिल की है। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाली iPhone 18 सीरीज़ और 2027 के मॉडलों तक भी यही सेटअप जारी रह सकता है।
ये भी पढ़ें: 200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी के साथ Realme 16 Pro सीरीज़ लॉन्च, जानें दोनों फोनों में क्या है फर्क
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2028 के iPhones के लिए 200MP कैमरा सेंसर Samsung सप्लाई कर सकता है। भले ही Apple और Samsung स्मार्टफोन बाज़ार में प्रतिद्वंद्वी हों, लेकिन कंपोनेंट सप्लाई के मामले में दोनों के बीच पहले से साझेदारी रही है। कहा जा रहा है कि ये सेंसर Samsung की अमेरिका स्थित टेक्सास फैक्ट्री में बनाए जा सकते हैं, जो Apple की US मैन्युफैक्चरिंग स्ट्रैटेजी से मेल खाता है।
कुल मिलाकर, सप्लाई चेन में ये बदलाव Apple को लागत कंट्रोल करने और प्रोडक्शन को स्थिर रखने में मदद कर सकते हैं। Morgan Stanley का मानना है कि बढ़ती लागत के बावजूद Apple फिलहाल कीमतें बढ़ाने से बचेगा, जैसा कि उसने हाल के मॉडल्स में स्टोरेज बढ़ाकर किया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































