Reliance ने Disney Star के साथ मिल कर अपना नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च कर दिया है, आप इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं, लेकिन यदि आप Jio की सिम ही उपयोग कर रहे हैं, तो आपको अलग से इसका सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं है। आगे हमनें Jio प्रीपेड प्लान के साथ JioHotstar की जानकारी दी है।
ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव: Google Pixel 10 सीरीज GSMA डेटाबेस पर आई नजर
Jio प्रीपेड प्लान के साथ JioHotstar
OTT के लॉन्च के बाद कंपनी ने अपनी वेबसाइट में प्रीपेड प्लान्स की लिस्टिंग को अपडेट किया है। अब आपको 949 रूपये वाले रिचार्ज के साथ 149 रूपये वाला JioHotstar मोबाइल प्लान फ्री मिलेगा। हालांकि, मोबाइल प्लान में आप 720p क्वालिटी में ही कंटेंट देख सकते हैं, और इसमें आपको विज्ञापन भी नजर आएंगे।
इसके अतिरिक्त 949 वाले रिचार्ज प्लान में आपको 84 दिनों की वैलेडिटी के साथ प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड 4G इंटरनेट डेटा, 5G अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS प्रतिदिन के लिए मिलेंगे।
JioHotstar के अन्य प्लान्स
यदि आप 720p क्वालिटी में कंटेंट नहीं देखना चाहते हैं, तो आप इसके अन्य प्लान्स भी ले सकते हैं, जो किफायती कीमत पर उपलब्ध है। ये प्लान्स कुछ इस प्रकार हैं:
- सुपर प्लान: इस प्लान में मोबाइल के अतिरिक्त टीवी और लैपटॉप पर भी एक समय में दो स्क्रीन पर एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, इसमें भी विज्ञापन नजर आते हैं, लेकिन कंटेंट को Dolby Atmos के साथ Full HD 1080p की क्वालिटी में देखा जा सकता है। इसकी कीमत 3 माह के लिए 299 और 1 साल के लिए 899 रूपये है।
- प्रीमियम प्लान: इस प्लान में आप कंटेंट को टीवी, लैपटॉप, मोबाइल सहित एक साथ चार स्क्रीन पर एक्सेस कर पाएंगे। इसमें आपको विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे, और आप Dolby Atmos के साथ 4K 2160p+Dolby Vision में कंटेंट देख सकते हैं। इसकी कीमत 3 माह के लिए 499 रुपए और 1 साल के लिए 1499 रूपये है।
ये पढ़ें: UPI की सूचना Call Merging Scam से हो जाएं सावधान, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा खाली
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।