आपको भी फिल्में देखने का काफी शौक है, लेकिन महंगी मूवी टिकट्स होने की वजह से सिनेमाघरों में नहीं जा पाते हैं, तो आपकी इस परेशानी को भारत के एक राज्य की सरकार ने हल कर दिया है। दरअसल, इस राज्य में अब आप मात्र 200 रुपए में कोई भी फिल्म देख पाएंगे। हम बात कर रहे हैं, कर्नाटक 200 रुपए मूवी टिकट नियम की, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: CID 2 Cast Fees सुन सबके उड़ गए होश, इस कीमत पर कर रही टीम काम, फिलहाल इन OTT पर है उपलब्ध
कर्नाटक 200 रुपए मूवी टिकट नियम
कर्नाटक में रहने वाले सभी मूवी लवर्स के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि कर्नाटक सरकार द्वारा कर्नाटक 200 रुपए मूवी टिकट नियम लागू कर दिया गया है, और ये नियम पूरे राज्य में लागू किया गया है। चाहें आप PVR Inox में कोई फिल्म किसी छोट शहर में देख रहे हो या किसी बड़ी लग्जरी सिटी में देख रहे हैं।
राज्य की सरकार ने मंगलवार को एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें राज्य के किसी भी सिनेमाघर में मूवी टिकट की अधिकतम कीमत सिर्फ 200 रुपए होगी। इतना ही नहीं, इसमें मनोरंजन कर भी शामिल होगा, जिससे दर्शकों को 200 रुपए से एक भी रुपया ऊपर खर्च नहीं करना पड़ेगा। कर्नाटक सिनेमा (विनियमन) (संशोधन) नियम, 2025 के तहत यह प्रस्ताव 15 दिनों के लिए जनता की प्रतिक्रिया के लिए खुला रखा गया है।
PVR, Inox में कर्नाटक मुख्य बाजार है
रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक में PVR और Inox के स्क्रीन पोर्टफोलियो का 12.3 प्रतिशत हिस्सा है। Elara Securities के वाइस प्रेसिडेंट Karan Taurani ने मीडिया से इसके बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया है, कि पूरे देश के बोस ऑफिस कलेक्शन में कर्नाटक अकेला 10 प्रतिशत को कवर करता है, और हिंदी सेगमेंट में 8 प्रतिशत को कवर करता है।
पहले यहां की औसत मूवी टिकट प्राइस 260 रुपए थी, लेकिन नए नियम के बाद ये अधिकतम 200 रुपए तक हो जाएगी। इससे राज्य की जनता को तो राहत मिलेगी, लेकिन PVR iNox पर मुसीबत आ जाएगी, और कई गुना नुकसान होने की संभावना है।
ये पढ़ें: ये 87 मिनट की थ्रिलर फिल्म देख दिमाग घूम जाएगा, लोगों को आ रही काफी पसंद
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।