Khan Sir Ki Wife कौन हैं? जानिए क्यों बनीं सुर्खियों का हिस्सा

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में से एक, Khan Sir की शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं हैं। लेकिन इनकी शादी में एक पॉपुलर यूट्यूबर और शिक्षक होने के बाद भी इनकी चर्चा कम थी और इनकी पत्नी की ज़्यादा इस शादी में उनकी पत्नी A.S. Khan लोगों की नज़रों में आ गईं और बेहद वायरल भी हो गयीं और इसका कारण था उनका घूंघट। पटना में 2 जून को हुए ग्रैंड रिसेप्शन में जब Khan Sir पहली बार अपनी दुल्हन के साथ सार्वजनिक तौर पर नज़र आए, तो लाल जोड़े में सिर से पांव तक घूंघट में ढकी Khan Sir Ki Wife को देखकर सोशल मीडिया पर सवालों की बारिश हो गई।

Khan Sir Ki Wife चर्चा में क्यों आयी?

रिसेप्शन के बाद उनके सोशल मीडिया यूज़र्स ने बहुत सवाल उठाए कि खान सर ने अपनी पत्नी से घूंघट क्यों करवाया। कई लोगों ने इसे प्रगतिशील विचारों के खिलाफ बताया और कुछ ने उनके शिक्षक होने के कारण, और भी ज़्यादा निंदा की और राय बना ली। लेकिन Khan Sir ने ANI के पॉडकास्ट में इस पूरे मामले पर शांति से जवाब दिया।

उन्होंने कहा, “ये मेरी पत्नी का अपना सपना था। उनका मानना है कि हर लड़की की इच्छा अलग होती है और उनकी पत्नी की इच्छा थी कि वो दुल्हन बने तो पूरे घूंघट में हो। रिसेप्शन में सब अच्छे कपड़े पहनते हैं, लेकिन घूंघट उसे बाकियों से काफी अलग पहचान देता है। मैंने कहा लोग मुझे जिम्मेदार मानेंगे, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि ये मेरा बचपन से सपना है।”

इस सफाई के बाद लोगों ने उनके इस निजी जीवन से जुड़े फैसले का सम्मान किया और कई लोगों ने इसे एक महिला की स्वतंत्र पसंद के रूप में देखा। लेकिन इसी बीच लोगों में अब ये उत्सुकता और बढ़ कि आखिर उनकी पत्नी कौन हैं और करती क्या हैं। अगर आपका भी यही सवाल है, जवाब जानते हैं।

Khan Sir Ki Wife कौन हैं और क्या करती हैं?

इनकी पत्नी का नाम A.S. Khan है, जो मूल रूप से बिहार के सिवान ज़िले के झगरहवा बर गांव की रहने वाली हैं। इन्होंने ICSE बोर्ड से स्कूल की पढ़ायी पूरी करके, फिर उच्च शिक्षा भी ली है। कुछ खबरें तो ये भी कह रही हैं कि वो खान सर से भी ज़्यादा पढ़ी लिखी हैं। उनके कई वीडियो व पॉडकास्ट में की गयी बातों से ये भी साफ़ है कि उनकी पत्नी हाउसवाइफ नहीं हैं, बल्कि नौकरी करती हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, वो पटना के किसी सरकारी विभाग में कार्यरत हैं, हालांकि खान सर ने इस पर साफ़ तौर पर कुछ नहीं कहा है। एक मज़ाकिया वीडियो में उन्होंने बस इतना कहा कि “अगर ऑफिस नहीं गई होंगी तो भोज में रहेंगी। अब हम ये थोड़े कहेंगे कि ऑफिस छोड़ो और चलो मेरे साथ।”

उनके शांत, विनम्र और समझदार स्वभाव की भी लोग तारीफ कर रहे हैं।

उनकी शादी इतनी निजी क्यों रही?

Khan Sir ने बताया कि शादी के समय भारत-पाक का तनाव काफी बढ़ गया था, वो उस समय रुकना चाहते थे, लेकिन माता-पिता की इच्छा और तय कार्यक्रम को देखते हुए उन्होंने शादी को गुपचुप ढंग से करने का फैसला किया। उनके रिसेप्शन के लिए उन्होंने फार्महाउस बुक किया, लेकिन तब तक किसी को नहीं बताया गया कि शादी किसकी है। बावर्चियों के फोन पर कैमरे टेप कर दिए गए थे ताकि कोई तस्वीर या वीडियो लीक न हो।

बाद में जब सब बाहर आ गया, तब Khan Sir ने अपने छात्रों से भी कहा, “आप लोगों ने मुझे बनाया है, इसलिए सबसे पहले मैंने आपसे शेयर किया।”

Smartprix StaffSmartprix Staff
The SM Staff team consists of tech-savvy writers and editors adept at simplifying complex tech into easily understandable information.



Related Articles

Imageअब नहीं लगाना पड़ेंगे बार बार सर्विस सेंटर के चक्कर, इस कंपनी ने शुरू की Same Day Repair Service की सुविधा

हाल ही में Google ने भारत में अपना स्टोर खोलने की घोषणा की थी, और अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा लेकर आ गई है, जिसमें Google एक्सक्लूसिव या प्रायोरिटी सर्विस सेंटर में जाकर आप अपने डिवाइस को उसी दिन ठीक करवा सकते हैं। इस सर्विस को Google Same Day Repair Service …

ImageBest Value for Money Phones 2025 कौन से हैं? यहां जानिए पूरी लिस्ट

अगर आप जुलाई 2025 में नया स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं और अपने बजट में सबसे शानदार विकल्प की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। इस साल कई नए फोन लॉन्च हुए हैं और कुछ पुराने फ्लैगशिप मॉडल काफी भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। ऐसे में आपके पास value for …

Image₹835 करोड़ की Ramayana के पीछे का मास्टरमाइंड: गैराज से हॉलीवुड तक पहुँचे नमित मल्होत्रा कौन हैं?

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित Ramayana को भारत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म का खिताब दिया जा रहा है। India’s biggest movie Ramayana, ₹835 करोड़ के भारी-भरकम बजट और Ranbir Kapoor, Yash, Sai Pallavi और Sunny Deol जैसे बड़े नामों के साथ, ग्लोबल सिनेमा में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। लेकिन इस …

Imageकिसी का Deleted Instagram पोस्ट या स्टोरी कैसे देखें? जानिए आसान तरीके

इंस्ट्राग्राम पर हम सब कभी न कभी कोई फोटो, वीडियो या स्टोरी डालकर, फिर उसे डिलीट कर देते हैं। ऐसा हम कभी गलती से या कभी किसी वजह से करते हैं। लेकिन कई बार जब वही पोस्ट या आप कह सकते हैं फोटो के रूप में वो यादें हमें दोबारा चाहिए होती हैं, तब हमें …

ImageNHAI पर लाइव हुआ FASTag Annual Pass, जानिए कौन और कैसे ले सकते हैं ये ₹3000 वाला प्लान

FASTag Annual Pass की घोषणा कुछ समय पहले ही की जा चुकी है, लेकिन अब पहली बार NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका बैनर लाइव हुआ है, जिससे साफ हो गया है कि ये स्कीम 15 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी। ये खास प्लान उन लोगों के लिए है जो रोज़ाना हाईवे से यात्रा …

Discuss

Be the first to leave a comment.