Vaani Kapoor (वाणी कपूर) Netflix की क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ Mandala Murders से अपना OTT debut करने जा रही हैं। ये वेब सीरीज़ 25 जुलाई को रिलीज़ हो रही है और ट्रेलर देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है, कि ये एक इंटेंस मर्डर मिस्ट्री है जिसमें किस्मत, पौराणिकता और रहस्य गहराई से जुड़े हुए हैं। वाणी इस शो में एक एक्स-पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं, जो धार्मिक हत्याओं की एक जटिल गुत्थी सुलझाने की कोशिश करती है। अगर आप Mandala Murders का इंतज़ार कर रहे हैं, तो उससे पहले इन थ्रिलर वेब सीरीज़ को देखना तो बनता है, जो रहस्य और रोमांच से भरपूर हैं और आपको हर एपिसोड में बांधे रखेंगी।
1. Asur (JioCinema/Hotstar)

अर्शद वारसी की वेब सीरीज़ Asur बेहद अनोखी है, जिसमें भारतीय पौराणिक कथाओं और मॉडर्न क्राइम थ्रिल दोनों एक साथ चलते हैं। इसमें एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल नैयर और उसके मेंटर धनंजय राजपूत एक साइको किलर का पीछा करते हैं, जो खुद को असुरों का पुनर्जन्म मानता है। सीरीज़ की गहराई और शातिर दिमाग वाले विलेन की सोच इसे बेहद अलग बनाती है। इसे शुरू
2. Kohrra (Netflix)

Kohrra एक पंजाबी बैकड्रॉप में बनी मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें बरुण सोबती एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं जो एक एनआरआई दूल्हे की रहस्यमयी हत्या की जांच कर रहे हैं, जिसकी शादी से बस कुछ दिन पहले हत्या हो जाती है। शो में पारिवारिक और सामाजिक तनावों को काफी संजीदगी से दिखाया गया है, जो इसे केवल एक क्राइम स्टोरी से कहीं ज़्यादा बनाता है।
3. Delhi Crime (Netflix)

Netflix की Delhi Crime अपने पहले सीज़न में निर्भया कांड की दिल दहला देने वाली सच्ची घटना को बेहद गंभीरता से दर्शाती है, साथ ही इसमें दिल्ली पुलिस की ताकत भी नज़र आती है। इसमें शेफाली शाह एक सख्त लेकिन संवेदनशील पुलिस अफसर वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका में हैं और इनकी एक्टिंग इस कहानी को काफी खास बनाती है। शो की रियलिस्टिक अप्रोच और शानदार अभिनय इसे भारत की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज़ में शुमार करती है।
4. Special Ops (Disney+ Hotstar)

Special Ops में K.K.Menon एक RAW अफसर की भूमिका में हैं जो एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क की तह तक जाने के मिशन पर हैं, जिसमें कई सालों की खोज और टीम वर्क शामिल है। इसकी तेज़ रफ्तार कहानी और इंटेलिजेंस ऑपरेशन एक के बाद एक पर ऐसे ट्विस्ट लेकर आती है, कि आप अंत तक इसे देखे बिना रह नहीं पाएंगे।
5. Dahaad (Amazon Prime Video)

Dahaad में सोनाक्षी सिन्हा एक सशक्त पुलिस अफसर के रोल में हैं नज़र आयीं हैं, जो महिलाओं की रहस्यमयी मौतों के पीछे छिपे सीरियल किलर की तलाश में हैं, जो उन्हें आत्महत्या जैसा बना कर मार रहा है। विजय वर्मा के किरदार की परतें धीरे-धीरे खुलती हैं, जो दर्शकों को अंदर तक झकझोर देती हैं।
6. Human (Disney+ Hotstar)

Human एक मेडिकल थ्रिलर है जिसमें शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी ने दवा कंपनियों और डॉक्टरों की मिलीभगत से चल रहे खतरनाक क्लीनिकल ट्रायल्स की पोल खोली है। शो मानवीय लालच और नैतिकता की सीमा को चुनौती देता है, जो इसे डरावना और सोचने पर मजबूर करने वाला बनाता है।
7. Kaala Paani (Netflix)

Kaala Paani एक सर्वाइवल ड्रामा है जिसमें अंडमान और निकोबार द्वीप पर फैली एक रहस्यमयी बीमारी से जूझ रहे लोग अपनी जान बचाने की कोशिश करते हैं। इस शो की सिनेमैटोग्राफी और मानवीय जद्दोजहद को दर्शाने का तरीका इसे अलग मुकाम पर ले जाता है।
8. The Night Manager (Disney+ Hotstar)

The Night Manager में आदित्य रॉय कपूर एक होटल के नाइट मैनेजर हैं, जो धीरे-धीरे एक इंटरनेशनल आर्म्स डीलर (अनिल कपूर) की खतरनाक दुनिया में घुसते हैं। यह हाई-स्टेक स्पाई ड्रामा स्टाइल और सस्पेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जिसकी कहानी आपको पलटने नहीं देगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।