क्या आपको भी लगता है कि OTT पर आपने सब कुछ देख लिया है? तो आप गलत हैं। भारत ही नहीं दुनियाभर में अपनी गहरी और दिलचस्प कहानियों के चलते जो वेब-सीरीज़ बेहद पॉपुलर हो चुकी हैं, उनके नए सीज़न आने वाले हैं। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि Prime Video और Netflix ऐसी सीरीज़ लेकर लौट रहे हैं जिनका क्रेज़ पहले ही पॉप कल्चर में छा चुका है। इस बार दांव और भी बड़ा होगा। आपको देखने में आपको मज़ा आएगा कि क्या होगा जब Mirzapur की Guddu Pandit फिर गद्दी संभालेगा? क्या श्रीकांत तिवारी अपने परिवार और देश दोनों को बचा पाएंगे? और क्या Phulera गांव की सादगी फिर दिल छू लेगी? ये सभी कहानियाँ और भी गहरी होंगी, किरदार और भी खतरनाक, और ट्विस्ट ऐसे कि आपको स्क्रीन से चिपका दें।
The Family Man Season 3 (Prime Video)

The Family Man में मनोज बाजपेयी का किरदार, एक आम भारतीय को काफी अपना सा लगता है, क्योंकि उसमें काफी सादगी है। लेकिन मज़ा तब आता है, जब ये किरदार, एक तरफ़ सीक्रेट एजेंट की ज़िम्मेदारी, तो दूसरी तरफ़ फैमिली ड्रामा, दोनों के बीच फँस जाता है। लेकिन इस बार श्रीकांत तिवारी की ये कहानी और भी तीखी होगी क्योंकि Major Sameer (Darshan Kumar) फुल मास्टरमाइंड मोड में आने वाले हैं। साथ ही Jaideep Ahlawat और Nimrat Kaur नए विलेन के तौर पर एंट्री करेंगे। The Family Man Season 3 अगले कुछ महीनों में ही Prime Video पर आने की उम्मीद है।
Panchayat Season 5 (Prime Video)

धुआँ-धार एक्शन की जगह अगर आप एक सादा और दिल को छू लेने वाला ड्रामा ढूँढ रहे हैं, तो Panchayat हमेशा बेस्ट चॉइस है। छोटे कस्बे की कहानियों और आम ज़िन्दगी के किरदारों ने इसे सबसे प्यारा शो बना दिया है। Season 4 ने रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब Panchayat Season 5, 2026 में Amazon Prime Video पर रिलीज़ होगा। कह सकते हैं कि ये सीरीज़ है “best Indian comedy drama series on OTT” है।
Mirzapur Season 4 (Prime Video)

Mirzapur तो भाई साहब, इंडिया का अपना ही Game of Thrones बन गया है। आज की तारीख में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर Mirzapur की गद्दी पर कौन बैठेगा। फिलहाल Guddu Pandit गद्दी पर है, लेकिन Kaleen Bhaiya का क्या हुआ, ये सस्पेंस सबको खाए जा रहा है। ताकत की भूख, धोखे और नॉनस्टॉप एक्शन के साथ Season 4, 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में Prime Video पर आएगा। फैंस पहले से ही Google पर सर्च कर रहे हैं कि Mirzapur Season 4 release date in India क्या है।
Kota Factory Season 4 (Netflix)

Netflix का Kota Factory कोचिंग इंस्टिट्यूट की काली हकीकत दिखाता है। इसमें IIT की तैयारी करने वाले बच्चों का हाल नज़र आता है। कई लोगों का अकेलापन, और Jeetu Bhaiya का गाइडेंस, कहानी काफी हद तक आपको अपनी और वास्तविक लगेगी। ये भी काफी अच्छी वेब-सीरीज़ है, जिसने काफी लोगों के दिल को छूआ है। Season 3 जून 2024 में आया था और अब Season 4 की चर्चाएँ ज़ोरों पर हैं। हालांकि इसकी ऑफिशियल रिलीज़ डेट अभी नहीं आयी है, लेकिन इसके बारे में फैंस के बीच में चर्चाएं तेज़ हैं।
कुल मिलाकर, चाहे Mirzapur का खून-खराबा हो या Panchayat का हल्का-फुल्का ह्यूमर, ये सभी Indian web series 2025–26 का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट ब्लास्ट बनने वाली हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।