Mission: Impossible एक शानदार हॉलीवुड फिल्म है, जिसने एक्शन फिल्म के रूप में काफीवनाम कमाया है, और इसी फिल्म का अगला भाग Mission: Impossible – The Final Reckoning जल्द ही OTT पर रिलीज होने वाला है, फिल्म ने इंडियन box ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म में जाने माने हॉलीवुड ऐक्टर Tom Cruise नजर आएंगे। आगे Mission: Impossible – The Final Reckoning OTT release के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: PF वालों की हुई मौज, अब EPFO DigiLocker पर भी उपलब्ध, ये यूजर्स ले पाएंगे लाभ
Mission: Impossible – The Final Reckoning OTT release की जानकारी
यदि आप इस फिल्म को घर बैठे अपने फैमिली मेंबर्स के साथ टीवी पर देखना चाहते हैं, तो आपको बता दें, कि ये जल्द ही OTT पर दस्तक देने वाली है। हाल ही में फिल्म मेकर्स ने इसकी घोषणा करते हुए बताया है, कि इस फिल्म को 19 अगस्त, 2025 को कई OTT पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म को आप Amazon Prime Video, Apple TV और Fandango जैसे ऐप्स पर खरीद के या रेंट पर ले कर देख पाएंगे।
Mission: Impossible 2025 की कास्ट
इस फिल्म में प्रचलित हॉलीवुड ऐक्टर Tom Cruise को तो लीड रोल में लिया ही गया है, लेकिन उनके अतिरिक्त Hayley Atwell, Ving Rhames, Simon Pegg, Esai Morales, Pom Klementieff, Henry Czerny, Holt McCallany, Janet McTeer, Nick Offerman, Tramell Tillman, She Whighman, Angela Bassett जैसे कई बड़े हॉलीवुड सितारें भी नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी
इस फिल्म में आगे की कहानी को कंटिन्यू रखा गया है, एंटिटी नाम के एक दुष्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सोर्स कोड की की हासिल करने के दो महीने बाद IMF एजेंट Ethan Hunt को US की राष्ट्रपति की तरफ से एक संदेश मिलता है, कि एंटिटी वैश्विक परमाणु सिस्टम पर अपना कंट्रोल बनाना चाहता है, और वो अभी भी उसी के प्रयास में लगा हुआ है, और इसके लिए उन्हें सोर्स कोड की चाहिए, लेकिन Ethan वो की देने से मना कर देता है, और यहीं से उसका नया सफर शुरू होता है, और वो अपनी टीम को इकट्ठा करके फिर एक नए मिशन पर निकल जाता है।
ये पढ़ें: OTT Release This Week: थ्रिल, ड्रामा, एक्शन मिलेगा सबकुछ, दूसरी वाली सबसे धांसू
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।