Moto Edge 20 Fusion फुल रिव्यु; जानें खूबियाँ और खामियाँ

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Motorola ने आज भारत में दो नए स्मार्टफोन, Moto Edge 20 और Moto Edge 20 Fusion लॉन्च किये हैं। अब जैसे कि आप जानते ही होंगे कि Edge ब्रांडिंग में कंपनी अपने बेहतरीन स्मार्टफोनों को प्रदर्शित करती है, तो इस बार भी कुछ ऐसा ही है। अगर आप सोच रहे हैं कि इन स्मार्टफोनों की कीमत ज्यादा है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन इनमें फ़ीचर आपको प्रीमियम मिलें, ऐसा कंपनी का प्रयास ज़रूर रहा है। और अब ग्लोबल लॉन्च के लगभग एक महीने बाद आखिरकार कंपनी ने इन्हें भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिनमें से Smartprix में हम Moto Edge 20 Fusion का रिव्यु कर रहे हैं।

हमने इस स्मार्टफोन को अच्छे से इस्तेमाल किया है और आज इस रिव्यु में हम आपके साथ इस स्मार्टफोन का अनुभव शेयर करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं Moto Edge 20 Fusion का रिव्यु। इसमें दो स्टोरेज वैरिएंट हैं जिनकी कीमत ₹21,499 और 22,999 रूपए है। इन्हें आप Flipkart से ख़रीद पाएंगे।

Moto Edge 20 Fusion Unboxing

Smartprix को जो रिव्यु यूनिट मिला है वो नीले रंग (navy blue) के बॉक्स में है और उस पर सिल्वर रंग से ब्रांड का नाम लिखा हुआ है। box with silver-colored branding on different sides. इस बॉक्स का डिज़ाइन थोड़ा अलग है, इसका नीचे वाला हिस्सा थोड़ा बड़ा है, जबकि सामान्यत: जब हम बॉक्स बंद करते हैं, तो ऊपर वाला भाग, निचले को ढक देता है। Moto Edge 20 Fusion जिस बॉक्स में आया है, उसमें आपको ये सभी चीज़ें मिलती हैं –

  • ये स्मार्टफोन
  • टर्बो पावर 30W चार्जर
  • फ़ोन के लिए केस
  • सिम कार्ड टूल
  • क्विक गाइड बुकलेट

ये भी पढ़ें:

Moto Edge 20 Fusion: डिज़ाइन

Moto Edge 20 Fusion में दो रंग Electric Graphite (ग्रे शेड) और Cyber Teal (नीले-हरे का मिश्रण) उपलब्ध हैं। हमारा पहला वाला है और रियर पैनल पर आपको प्रीमियम फ्रॉस्टेड और बेहद सॉफ्ट फिनिश मिलती है। इस फ़ोन को हाथ में पकड़ने पर ये एक अच्छा अनुभव देता है। ये हाथ में पकड़ने पर जो फील देता है, वो अच्छी है। ये फ़ोन डिज़ाइन में हमें काफी पसंद आया क्योंकि ये काफी हल्का भी है और एक लुभावनी फिनिश के साथ आता है। इसके 185 ग्राम वज़न के साथ, ये काफ़ी सही और हल्का लगता है।

बाकी जब आप इसे एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल करते हैं, तो देखेंगे कि ये फ्लैट है और फ्रेम और डिस्प्ले को जोड़ने वाली सीम भी हाथ पर महसूस होती है। साथ ही Moto का वो लोगो भी आपको यहां नज़र नहीं आएगा। स्मार्टफोन में लोगो तो है, लेकिन कैमरा बम्प के नीचे छोटा सा लोगो मौजूद है। इसमें रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ कैमरा बम्प है, जिसकी वजह से कहीं भी रखने पर ये फ्लैट नहीं रहता। लेकिन इसके लिए आप बॉक्स में आने वाले TPU कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस केस के कारण आपके फ़ोन पर किसी भी तरह के निशान और गंदगी नहीं बैठेगी और साथ ही ये गलती से फ़ोन गिर जाने पर भी उसे काफी हद तक सुरक्षित रखेगा। इसके अलावा, Edge 20 Fusion IP52 प्रामाणिकता के साथ पानी और धूल-मिट्टी से सुरक्षित है।

आगे बढ़ने से पहले आइये जान लेते हैं कि इसके साइडों पर क्या है। दायीं एज पर वॉल्यूम रॉकर, पावर/ फिंगरप्रिंट सेंसर बटन है और बायीं ओर SIM स्लॉट, Google Assistant बटन। नीचे की तरफ USB Type-C 2.0 पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल मौजूद है। इसमें ड्यूल माइक भी हैं नीचे और ऊपर की तरफ। सभी तरफ के बटन आसानी से आप एक हाथ से ही ऑपरेट (नियंत्रित) कर सकते हैं।

हमने इसके बायोमेट्रिक सुरक्षा भी जाँची है और फेस और फिंगरप्रिंट सेंसर द्वारा ये काफी जल्दी अनलॉक हो जाता है, हालांकि फेस अनलॉक के लिए अच्छी लाइट की ज़रूरत पड़ती है।

Moto Edge 20 Fusion: ऑडियोविसुअल

Moto Edge 20 Fusion में 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। ये विज़ुअल काफी बड़ी और अच्छी स्क्रीन है जो 10-बिट पैनल, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आपको मिलती है। कंपनी कहती है कि ये स्क्रीन DCI-P3 कलर गैमट के साथ आती है। साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट स्क्रीन पर फ्रेम रेट को और ज़्यादा स्मूथ बनाता है।

YouTube पर HDR काम करता है, लेकिन जब हमने Netflix ऐप खोली, तो ऐसा नहीं था। लेकिन यहां DRM L1 सपोर्ट के साथ आप HD रेज़ॉल्यूशन में कंटेंट स्ट्रीम कर पाएंगे।

डिस्प्ले सेटिंग्स में जाकर, आप बैटरी को ज़्यादा चलाने के लिए 60Hz पर भी सेट कर सकते हैं, Dark थीम को ऑन कर सकते हैं। इसके अलावा डिस्प्ले सेटिंग्स में ही आप पीक डिस्प्ले, अडैप्टिव ब्राइटनेस, कलर प्रोफाइल, टेम्परेचर, नाईट लाइट, इत्यादि फ़ीचरों को एडजस्ट कर सकते हैं। इनमें से कुछ पर हम सॉफ्टवेयर सेक्शन में बात करेंगे।

लेकिन यहां एक छोटी सी चीज़ है, जो हमें खटकी, वो है डिस्प्ले के चारों तरफ का काला बॉर्डर या बेज़ेल। कंपनी को इसे कुछ मिलीमीटर कम करना चाहिए था। हालांकि ये मार्जिन लैंडस्केप में फ़ोन को पकड़ने के लिए बिल्कुल सही बैठता है।

लेकिन लैंडस्केप में फ़ोन पकड़ने पर आपकी पहली ऊँगली से फ़ोन की स्पीकर ग्रिल थोड़ी सी बंद हो जाती है। हालांकि आवाज़ तब भी काफी आती है, आपको साउंड कम नहीं लगेगा। अगर फिर भी आपको कम लगता है तो आप 3.5mm ऑडियो जैक द्वारा इयरफ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Moto Edge 20 Fusion: कनेक्टिविटी

इसके अलावा आप इस स्मार्टफोन में आने वाले Bluetooth 5.0 सपोर्ट के साथ किसी भी ब्लूटूथ स्पीकर को कनेक्ट करके वायरलेस भी ऑडियो सुन सकते हैं। इसके अलावा ड्यूल-बैंड Wi-Fi, NFC, GPS, 5G/4G सपोर्ट और ड्यूल सिम भी इसके अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं। इसमें जो 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है, वो हैं -n1/n3/n5/n7/n8/n20/n28/n38/n40/n41/n77/n78/n66 है।

तो इनके साथ हुआ ना ये भविष्य (Future) वाला स्मार्टफोन। फिलहाल इसमें हमने अपने Airtel VoLTE सिम और VoWiFi द्वारा जो कॉल किये वो सही थे। में आवाज़ भी बिल्कुल साफ़ रही।

अब कनेक्टिविटी के बाद आपको जानकारी देते हैं कि ये फ़ोन परफॉर्म कैसा करता है।

Moto Edge 20 Fusion: परफॉरमेंस

Motorola Edge 20 Fusion में कंपनी ने Mediatek Dimensity 800U चिपसेट दिया है। ये एक 7nm चिप है जिसमें दो Cortex A-76 कोर जिनकी क्लॉक स्पीड 2.4 GHz है और छः Cortex A-55 कोर जिनकी क्लॉक स्पीड 2.0 GHz है, शामिल हैं। इसके अलावा हार्डवेयर में Arm Mali-G57 GPU, 8GB तक की LPDDR4x रैम, और 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज भी शामिल हैं। यहां आपको 1TB तक मेमोरी बढ़ाने के लिए micro-SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

हमने इस पर कुछ टेस्ट भी किये, जिनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं।

Moto Edge 20 Fusion BenchmarkScores
Antutu420946
Geekbench 5 Single | Multi562 | 1734
PCMark Work 2.08624
3DMark Wild Life Extreme | Wild Life | Sling Shot Extreme (OpenGL ES 3.1)476 | 1602 | 3340
Androbench Sequential R/W (MB/s)948.22 | 476.18
Androbench Random R/W (MB/s)153.38 | 184.2
GFXBench Aztec Ruins Open GL (High Tier) | Car Chase | Manhattan 3.112 FPS | 17 FPS | 31 FPS
Conversion of 2:35min 1080p 60fps MP4 video to MKV using Video Transcoder app6 mins

हमने जैसी उम्मीद की थी, परफॉरमेंस अच्छा ही रहा है। इस चिपसेट ने थ्रॉटलिंग टेस्ट में अच्छा परफॉर्म किया है। हम ये कह सकते हैं कि अगर आप लेते हैं तो आपको एक अच्छा परफॉरमेंस मिलेगा।

अभी रिव्यु के अंत तक पहुँचने में समय है, लेकिन फिर भी हम कहेंगे कि इस फ़ोन के अधिकाँश फ़ीचर बेहतर काम करते हैं। और शायद ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि ये स्टॉक एंड्राइड जैसे ही Android 11 पर काम कर रहा है। हम लगभग इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सॉफ्टवेयर पर यहां आपको Moto की अपनी UI की झलक मिलती है। इसमें एक फीचर है- Ready For feature, ये एक नया फ़ीचर है जिसके साथ आप वायरलेस अपनी स्क्रीन को कंप्यूटर, लैपटॉप या टीवी में शेयर कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, इसे आप इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस नए फ़ीचर के साथ कंपनी फ़ोन से बड़ी स्क्रीन यानि कि टीवी तक की दूरी तय करने की कोशिश कर रही है।

  • आप Moto Edge 20 Fusion में मौजूद किसी भी ऐप को और लैपटॉप फाइल को एक ही स्क्रीन पर और एक ही वक़्त पर एक्सेस कर सकते हैं। हमने स्मार्टफोन की एप्लीकेशनों को लैपटॉप पर चलाने की कोशिश की, लेकिन अनुभव उतना भी अच्छा नहीं रहा।
  • अपने फ़ोन की किसी भी ऐप को आसानी से एक अलग मॉनिटर पर इस्तेमाल करना, एक अलग ही अनुभव होता है। आप इसके साथ ब्लूटूथ माउस और कीबोर्ड का इस्तेमाल करके इसे और भी आसान बना सकते हैं।
  • आप अपने वीडियो कॉल और गेम को भी टीवी पर वायरलेस खेल सकेंगे। इस पर हल्के गेम जैसे कि Hill Climb Racing तो ठीक चलता है, लेकिन BGMI जैसे हैवी गेम इस नए फ़ीचर के साथ लाप लैपटॉप पर नहीं चला पाएंगे।

यहां आपको कुछ थीम के विकल्प जैसे कि Peek Display (Moto की Always useful और on डिस्प्ले), स्क्रीनशॉट टूलकिट, कैमरा, गेम टूलबॉक्स और फ्लैशलाइट को जल्दी खोलने के लिए कुछ नए जेस्चर भी शामिल हैं।

अब अगर गेमिंग की बात करें तो, BGMI को हम इस फ़ोन में ऊँचे फ्रेम रेट और HD ग्राफ़िक्स के साथ खेल पाए। जबकि COD Mobile मध्यम ग्राफ़िक्स और हाई फ्रेम रेट पर रहा। आधे घंटे तक गेम खेलने के बाद फ़ोन में बैटरी 9% तक कम हुई और फ़ोन इस दौरान गर्म भी नहीं हुआ।

Moto Edge 20 Fusion: कैमरा

इसका 108MP का मुख्य रियर कैमरा काफी अच्छा काम करता है। पिछली तरफ कुल तीन रियर कैमरा जिनमें बाकी 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा जो मैक्रो शूटिंग भी कर पाता है और 2MP का डेप्थ सेंसर, जिसके साथ आप पोर्ट्रेट शॉट ले सकते हैं, शामिल हैं। फ़ोन को पलटेंगे, तो सामने की तरफ आपको 32MP का सेल्फी सेंसर दिखाई देगा।

आइये आपको कैमरा से ली गयी कुछ तस्वीरें दिखाते हैं।

दिन की प्राकृतिक रौशनी में तस्वीरें अच्छी आती हैं, लेकिन हम कहें कि ये बेहद शानदार या उम्मीद से अच्छी हैं, तो ये गलत होगा। यहां आपको एक टॉगल दिया गया है जिसे AI scene optimization कहते हैं, जो आपके फोटो को और बेहतर बनाने की कोशिश करता है, लेकिन कई बार ऐसे में कलर टेम्परेचर जैसे वास्तव में होता है, उससे बदलकर थोड़ा वार्म हो जाता है। डायनामिक रेंज भी एवरेज है और शैडो या छाया वाले क्षेत्र उभर के नहीं आ पाते हैं।

इसमें रेगुलर और अल्ट्रा वाइड एंगल शॉट के बीच रंगों में भी बदलाव आ जाता है। साथ ही अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ तस्वीरें भी उतनी बेहतर नहीं रहती और कोनों में डिटेल भी पूरी नहीं आती है।

कैमरा में आप मैक्रो शॉट और स्पॉट कलर मोड जैसे ट्रिक भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मानव विषयों की बात करें तो, तस्वीरें वास्तव में सब्जेक्ट से अधिक saturated रहीं। हालांकि पोर्ट्रेट शॉट्स में एज डिटेक्शन सही था।

रात के समय में, Night Vision mode के साथ परिणाम अच्छे मिलते हैं। ये एक्सपोज़र को बढ़ा देता है और डिटेल्स ज़्यादा नज़र आती हैं।

वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए, इसमें आप 30fps पर 4K शूट कर सकते हैं और सेल्फी कैमरा से फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन में शूटिंग भी 30fps पर की जा सकती है। लेकिन कहीं भी OIS नहीं है।

Motorola Edge 20 Fusion में काफी सारे मोड भी शामिल हैं, जैसे कि Night Vision, पोर्ट्रेट, ड्यूल कैप्चर(वीडियो में भी), स्लो मोशन, टाइम लैप्स, स्पॉट कलर, इत्यादि। इनमें से कुछ को आज़माने में मज़ा आएगा। हालांकि कुछ कारणों से हम इन्हीं अभी पूर्णत: इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं। लेकिन आने वाले दिनों में हम इसके कैमरा और कैमरा फीचरों का पूरा इस्तेमाल करने वाले हैं।

और अब बढ़ते हैं बैटरी की तरफ-

Moto Edge 20 Fusion: बैटरी

इस मिड-रेंज डिवाइस में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है जिसका नतीजा अच्छा है और PCMark 10 टेस्ट में इसका रन टाइम 16 घंटे और 37 मिनट रहा। इसके साथ में 30W का चार्जर भी बॉक्स में दिया गया है, जो इसे चार्ज करने में लगभग 1 घंटे का समय लेता है। USB केबल में दोनों सिरे Type-C हैं और PD चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

अब जब ये स्मार्टफोन विज्ञापन रहित (ad-free) और ब्लोट-फ्री एंड्राइड पर चलता है, यहां कुछ प्रोसेस होंगे जो बैकग्राउंड में बैटरी को ज़्यादा इस्तेमाल करेंगे। ऐसे में Motorola ने कुछ अच्छे फ़ीचर भी दिए हैं जैसे कि ऑप्टीमाइज़्ड चार्जिंग, ओवरचार्ज प्रोटेक्शन, इत्यादि। इनके साथ आपकी ये समस्या भी सुलझ जाएगी।

आइये अब बढ़ते हैं इसके निष्कर्ष की ओर –

वर्डिक्ट: क्या आपको Moto Edge 20 Fusion खरीदना चाहिए

Motorola का ये नया फ़ोन काफी साधारण पहले जैसे Moto स्मार्टफोनों से मिलते-जुलते डिज़ाइन के साथ आया है। वहीँ सादा वैनिला डिज़ाइन, इंटरफ़ेस और इस्तेमाल करने में आसान। इसके अलावा और भी चीज़ें है जैसे कि 10-बिट 90Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी व 30W चार्जिंग के साथ अच्छी बैटरी लाइफ, अच्छी परफॉरमेंस देने वाला Dimensity 800U प्रोसेसर, साफ़ और सादा Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, कई 5G बैंडों का सपोर्ट, ये सभी इसकी ख़ासियत हैं। हालांकि कैमरा परफॉरमेंस ही एक ऐसी चीज़ है, जो बहुत अच्छे नतीजे नहीं देती है। लेकिन 108MP कैमरा और कुछ कैमरा फ़ीचरों के साथ आपको एवरेज तस्वीरें मिल जाएँगी। लेकिन इसके अलावा Moto ने यहां काफी अच्छा काम किया है और 21,499 रूपए की कीमत पर आप ज़रूर इस फ़ोन को ख़रीदने के बारे में विचार कर सकते हैं।

क्यों खरीदें

  • 10 bit 90Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले
  • PD फ़ास्ट चार्जिंग के साथ अच्छा बैटरी बैकअप
  • तापमान को बढ़ाए बिना सभी क्षेत्रों में बेहतर परफॉरमेंस
  • लगभग स्टॉक एंड्राइड जैसा सॉफ्टवेयर
  • 5G सपोर्ट
  • साधारण लेकिन सुन्दर डिज़ाइन

क्यों न खरीदें

  • न लुभाने वाला कैमरा परफॉरमेंस
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageiPhone 17 Series लॉन्च: भीड़, हंगामा और ऑफर्स की बहार, पर क्या वाकई इतने पैसे खर्चना सही है?

भारत में iPhone 17 सीरीज़ की सेल शुरू होते ही बड़ा नज़ारा देखने को मिला। दिल्ली के साकेत मॉल, मुंबई BKC और बेंगलुरु Mall of Asia के Apple स्टोर्स पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। कई लोग सिर्फ iPhone 17 लेने ही नहीं, बल्कि Apple Watch और AirPods तक खरीदने पहुंचे। इस उत्साह …

ImageMoto Edge 30 की कीमतें लॉन्च से पहले लीक हुईं, क्या इस कीमत पर आप खरीदेंगे?

Moto Edge 30 भारत में 12 मई 2022 को लॉन्च होने वाला है। Moto Edge 30 Pro (रिव्यु) के लॉन्च होने के बाद इस सीरीज़ का भारत में ये दूसरा फ़ोन है। Moto Edge 30 विश्व स्तर पर लॉन्च हो चुका है और अब भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोनों की प्रतियोगिता में उतरने वाला है। हालांकि …

Image200MP कैमरा के साथ Motorola Edge 30 सीरीज़ भारत में 8 सितम्बर को होगी लॉन्च

Motorola ने हाल ही में नयी स्मार्टफोन रेंज को चीन में पेश किया है। और कई खबरों और अफवाहों के बाद आज कंपनी ने ये एलान कर दिया है कि मोटोरोला भारत में भी 8 सितम्बर को नयी स्मार्टफोन सीरीज़ लांच करने वाला है। इस नयी सीरीज़ में तीन फ़ोन आएंगे जिनमें Moto Edge 30 …

ImageMotorola Edge 20 और Edge 20 Fusion 17 अगस्त को होंगे लॉन्च; यहां जानें अपेक्षित कीमतें

Motorola बहुत जल्दी भारत में नयी Moto Edge 20 सीरीज़ को लॉन्च करने वाला है। कंपनी भारत में Motorola Edge 20 Fusion, और Motorola Edge 20 को 17 अगस्त को लॉन्च करेगी। इन दोनों के पेज Flipkart पर पहले से ही लाइव जा चुके हैं। इन दोनों स्मार्टफोनों के फ़ीचर कुछ ही दिनों पहले यूरोप …

ImageMoto G86 Power vs Moto G96: 20 हजार से कम में कौनसा फोन दे रहा तगड़े फीचर्स?

Motorola काफी तेजी से अपनी G सिरीज़ का विस्तार कर रहा है, और इसी के चलते कंपनी ने हाल ही में Moto G86 Power 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो 20 हजार से कम कीमत में आता है। हालांकि, इस कीमत पर पहले से बाजार में Moto G96 5G फोन उपलब्ध है। ऐसे में यदि …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products