Motorola ने आखिरकार भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G67 Power 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने वादा किया था कि ये फोन “पावर सीरीज़” का अब तक का सबसे पावरफुल डिवाइस होगा और वाकई में इसमें 16,000 के बजट में, वो सब कुछ है जो किफायती फ़ोन वाले यूज़र को चाहिए।
Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट, 7000mAh की ज़बरदस्त बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ आने वाला ये फोन ₹16,000 से भी कम कीमत में पेश किया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है Moto G67 Power की खासियत?
इस फोन में 6.7-इंच का की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें Snapdragon 7s Gen 2 SoC लगा है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बढ़िया परफॉर्म करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP Sony LYT-600 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड+मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी 32MP का फ्रंट कैमरा Quad Pixel टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
एक कमी जो यहां है, वो ये कि Android 15 पर चलने वाले इस फोन को Motorola ने केवल 1 OS अपडेट (Android 16) और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।

Moto G67 Power 5G स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.7 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ
- प्रोसेसर: Snapdragon 7s Gen 2
- रैम और स्टोरेज: 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, साथ में 16GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट
- कैमरा: पीछे 50MP का मुख्य कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड+मैक्रो लेंस
- फ्रंट कैमरा: 32MP सेल्फी कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15
- साउंड: स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos और 3.5mm हेडफोन जैक
- डिज़ाइन: IP64 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट, Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन, वीगन लैदर फिनिश
- बैटरी: 7000mAh की बैटरी, 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग के साथ
- कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, GPS और USB Type-C पोर्ट
भारत में कीमत और उपलब्धता
- 8GB + 128GB वेरिएंट: ₹15,999
- ₹1,000 का बैंक डिस्काउंट (SBI, Axis) या ₹1,000 एक्सचेंज ऑफर
- सेल शुरू होगी 12 नवंबर से Flipkart, Motorola.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































