Motorola ने आखिरकार चीन में अपना नया Moto X70 Air लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का “Air Series” के तहत पहला स्मार्टफोन है। 5.99mm की सुपर स्लिम बॉडी और सिर्फ 159 ग्राम वज़न के साथ यह फोन फिलहाल मोटोरोला का सबसे पतला डिवाइस बन गया है। दिलचस्प बात ये है कि लॉन्च के तुरंत बाद कंपनी ने भारत में भी इसी फोन का टीज़र जारी कर दिया है। यानि अब भारत में इसकी एंट्री बस कुछ ही दिनों की बात है।
ये भी पढ़ें: OnePlus 15 लॉन्च: Snapdragon 8 Elite Gen 5 और 7300mAh बैटरी के साथ कंपनी का अब तक का सबसे ताकतवर फोन
Moto X70 Air भारत में कब होगा लॉन्च
Motorola India ने अपने सोशल मीडिया पर एक टीज़र पोस्ट किया है जिसमें “battery that beats the clock” लाइन के साथ फोन का रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है। हालांकि कंपनी ने नाम साफ नहीं किया, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये Moto X70 Air ही होगा, जिसे भारत में Motorola Edge 70 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। संभावना है कि इसका ग्लोबल लॉन्च 5 नवंबर को हो और उसके बाद भारत में भी जल्दी ही सेल शुरू हो जाए।
Moto X70 Air स्पेसिफिकेशन
सुपर स्लिम बॉडी के साथ इस फोन में 6.7-इंच की 1.5K pOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। अंदर है, Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट, 12GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज। ये मेटल फ्रेम, IP68 + IP69 रेटिंग और मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आया है, और इसीलिए इसकी बिल्ड क्वॉलिटी भी फ्लैगशिप लेवल मानी जा रही है।
फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS) और 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर (120° FoV) दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए भी 50MP फ्रंट कैमरा है। डिवाइस Android 16 पर चलता है और इसमें Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर भी मौजूद हैं। इतनी पतली बॉडी में भी कंपनी ने 3D Vapor Chamber कूलिंग सिस्टम दिया है ताकि परफॉरमेंस बरकरार रहे।
इस स्लिम फोन में 4800mAh की बैटरी मिलती है जो 68W TurboPower फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Lite लॉन्च डेट आउट, LED लाइट और ट्रांसपेरेंट लुक में जानें इस बार क्या है नया ट्विस्ट
Moto X70 Air की कीमतें

चीन में फोन तीन – Gadget Grey, Lily Pad और Bronze रंगों में लॉन्च हुआ है।
12GB + 256GB मॉडल के लिए इसकी कीमत CNY 2,599 (लगभग ₹32,000) और 12GB + 512GB मॉडल के लिए CNY 2,899 (लगभग ₹36,000) रखी गई है। भारत में भी ये लगभग इसी रेंज में आ सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































