Motorola का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन – Motorola Edge 60 Fusion भारत में लॉन्च हो गया है। ये फोन Edge 50 Fusion का सक्सेसर है, जो भारत में 22,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। आपको सुनकर अच्छा लगेगा कि कंपनी ने इस बार भी कीमतें नहीं बढ़ायीं हैं, बहुत हद तक फीचर भी वैसे ही हैं, लेकिन परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए इसमें MediaTek का नवीनतम मिड-रेंज चिपसेट Dimensity 7400 दिया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Motorola Edge 60 Fusion की कीमत
Motorola Edge 60 Fusion भारत में चार – PANTONE Slipstream, Amazonite, Zephyr और Mykonos Blue रंगों में आया है। इसे आप दो स्टोरेज वैरिएंट में 9 अप्रैल, 2025 से खरीद पाएंगे।
- 8GB + 256GB – 22,999 रुपये
- 12GB + 256GB – 24,999 रुपये
आप इस फोन को Flipkart के अलावा कंपनी की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। साथ ही ये ऑफलाइन बाज़ार में प्रमुख रिटेल स्टोरों पर भी उपलब्ध होगा। कंपनी कुछ चुनिंदा बैंक कार्डों के साथ इस पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है।

Motorola Edge 60 Fusion स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला ने इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया है, जिसके साथ 12GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज है। इसमें डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट भी है, जिसके साथ आप मेमोरी को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। ये चिप Moto Edge 50 Fusion में आये Snapdragon 7s Gen 2 से बेहतर है। ये सीधे सीधे Snapdragon 7s Gen 3 को टक्कर देता है। इसके अलावा इसमें आपको Android 15 मिलेगा और साथ ही Moto AI के कुछ फीचर भी।
Motorola Edge 60 Fusion में 6.7-इंच की फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी। यहां कंपनी ने Edge 50 Fusion (144Hz ) के मुकाबले में रिफ्रेश रेट कम कर दी है, हालांकि इससे इतना अंतर नहीं आएगा। स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i होगा।

कैमरा के मामले में कंपनी ने कुछ नहीं बदला है। Edge 60 Fusion में पिछले साल के 50 Fusion की तरह ही 50MP का Sony LYTIA 700C प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा रियर पैनल पर दिए गए हैं। वहीँ सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए भी वही 32MP का सेंसर है। बैटरी भी वही 5500mAh की है, जो 68W TurboPower फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अन्य फीचरों में Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर, MIL STD-810H और IP68+69 सर्टिफिकेशन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, टाइप-सी ऑडियो, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS, Glonass, Galileo, इत्यादि शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।