- Netflix ने moments फीचर पेश किया है।
- इसकी सहायता से अपनी पसंदीदा क्लिप्स को सेव और शेयर कर पाएंगे।
Netflix ने “moments” नाम से एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी सहायता से यूजर्स अब किसी भी सीरीज के मोमेंट्स को सेव कर पाएंगे। फिलहाल इस फीचर का उपयोग Netflix ऐप में ही किया जा सकता है, और ये सिर्फ iOS डिवाइस के लिए ही उपलब्ध है, पर जल्द ही कंपनी इसे Android डिवाइसों के लिए भी पेश कर सकती है। आगे Netflix Moments फीचर क्या है? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: इस दिवाली Google Pay दे रहा 1,001 कैशबैक, ये है तरीका
Netflix Moments फीचर क्या है?
जब भी हम कोई मूवी या वेब सीरीज देखते हैं, तो उसके कुछ सीन्स हमें अच्छे लगते हैं, जिन्हें हम बाद में भी देखना पसंद करते हैं, या कई बार दूसरों को दिखाना चाहते हैं, और इसके लिए ही Netflix Moments फीचर को पेश किया गया है, जिसकी सहायता आप पूरी सीरीज और मूवी के किसी भी सीन को मोमेंट्स में सेव कर सकते हैं और “My Netflix Tab” के सेक्शन में जाकर उन सीन्स को देख सकते हैं।
इतना ही नहीं, उन सीन्स को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा सकता है। मोमेंट्स को सेव करने के लिए ऐप में एक ऑप्शन को शामिल किया गया है, जिस पर क्लिक करके यूजर्स सीन को सेव कर पाएंगे। कंपनी के Giancarlo Esposito के अनुसार भविष्य में इस फीचर में और भी बदलाव किए जा सकते हैं।
Moments फीचर का उपयोग कैसे करें?
इसके लिए जब भी आप कोई मूवी या सीरीज देखेंगे, तब आपको वीडियो के साइड में दिए गए ऑप्शंस पर क्लिक करना है, यहां play back speed, episodes, audio, जैसे ऑप्शंस के साथ “Moments” का ऑप्शन भी होगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब ये अपने आप उस क्लिप को सेव कर लेगा, और आप उसी समय उस क्लिक को दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त यदि आप उस सीन को देखना चाहते हैं, तो “My Netflix” वाले सेक्शन में जा कर देख सकते हैं।
ये पढ़ें: iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro स्पेसिफिकेशन्स लीक, इन चिपसेट के साथ होंगे लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।